YouTube

Tuesday, 31 December 2019

History Q and A p-3

Hello friends in his article your are going to read about history.

Q1. In what was the books we read today is different from Rigveda?
Ans- 1. The books we read today are printed and written.
2. The Vedas were passed to next generation by memorizing, by listening, by reading and by speaking.
3. Rigveda was heard and memorized.

Q2. What are Megaliths?
Ans- 1. Megaliths were huge stone boulders on burial sites.
2. They were prevalent for almost 3000 years.
3. They were found in South India, North East and Kashmir.
4. They are seen on the surface or underground.

Q3. What kind of evidences from the burials the archaeologists used to find out whether there are social differences among who are buried?
Ans- 1. Sometimes more objects are found at one burial than other.
2. Some skeletons had more pots and ornaments with them.
3. This shows the social differences between the people who were buried.

Thanks for reading. 

Festivals

Q1. Name two national festivals?
Ans. Republic day and Independence day.

Q2. Name some common festivals?
Ans. Diwali, Ganesh chaturthi, Raksha bandhan, Holi,Dussehra,Christmas.

Q3. Who celebrates Christmas?
ans.christians.

Q4. who celebrates Diwali?
ans. Hindus. 

Q5. Who celebrates Eid?
ans. Muslim.

Q6.Who celebrates pateti?
ans. Parsees.

Q7.when do we celebrate Independence day
ans. 15 August.

Q8. When do we celebrate Republic day?
ans. 26 February.

Q9. Which festival is known as festivals of colors?
ans. Holi.

Q.10. Which festivals is known festivals of light?
ans. Diwali.




Thanks for reading share this article with your friends and family. Kindly subscribe this blog. 

Monday, 30 December 2019

Community helpers

Hello friends in this article you are going to read  

Q1. who teaches us?
ansTeacher.

Q2.Who brings us letter?
Ans Postman.

Q3. Who washes our clothes?
ans. washerman.

Q4. Who repairs our shoes
ans. Cobbler

Q5. Who build walls?
Ans. Mason.

Q6.who makes furniture?
ans. Carpenter.

Q7. who brings us milk?
ans. Milkman.

Q8. Who drives the bus?
ans. Driver.

Q9. We where go when we are sick?
Ans. Doctor.

Q10. who helps the doctor?
ans. Nurse.

Q11. Who saves us from fire?
ans. Fireman.

Q12. Who stitches your clothes?
ans.Tailor.

Thanks for reading share this article with your friends and family. Kindly subscribe this blog for more such informative articles. 











Sunday, 29 December 2019

Q and A on geography class 6 p-5

Hello friends in this article you are going to read about geography. 

Q1. What is a strait?
Ans- The strait is a narrow water body which connects two large water bodies.

Q2. What is Isthmus?
Ans- Isthmus is a strip of land which joins two huge landmasses.

Q3. What is Lithosphere?
Ans- 1. The solid portion of Earth's crust is Lithosphere.
2. There are two main divisions of Earth's surface.
3. The huge land masses are called continents and the huge water bodies are called ocean basins. 
4. It is made up of rocks and thin layer of soil.
5. Plateaus, continents, mountains and desert all are lithosphere.

Q4. What is Hydrosphere?
Ans- 1. The hydrosphere is water in all its forms.
 2. It consists of oceans, seas, rivers, lakes, ponds, underground water, rain, steam, etc.

Q5. What is Biosphere?
Ans- 1. The Biosphere is a narrow zone where life exists.
2. It is the connection between land air and water.
3. Without it life is not possible.
4. The organisms in biosphere are divided into two categories plants and animals.

Thanks for reading share this article with your friends and family kindly subscribe this blog for more such informative articles. 

Saturday, 28 December 2019

Q and A on geography class 6 p-4

Hello friends in this article you are going to read about geography.

Q1. Why is biosphere important for living beings?
Ans- 1. The biosphere is the narrow zone of connection between land, air and water.
2. IN this zone life exists.

Q2. What are 2 main divisions of Earth's surface?
Ans- 1. The 2 main divisions of Earth's surface are-
Ocean- The huge ocean bodies 
Continents- The huge landmasses.

Thanks for reading share this article with your friends and family, kindly subscribe this blog for more such informative articles.

Q and A on geography class 6 p-3

Hello friends in this article you are going to read about geography.

Q1. Why is Earth called blue planet?
Ans- 1. The Earth is called blue planet because 71% it's surface is covered with water.
2. 97% of Earth's water is in oceans.

Q2. Why is Northern Hemisphere called land hemisphere?
Ans- Most of the landmass is in the Northern hemisphere so it is called land hemisphere.

Thanks for reading share this article with your friends and family, kindly subscribe this blog for more such informative articles.  

Q and A on geography class 6 p-2

Hello friends in this article you are going to read about geography.

Q1. Name two continents which lie entirely on southern hemisphere.
Ans- The two continents which lie entirely on the southern hemisphere are Australia and Antarctica.  

Q2. Name different layers of atmosphere.
Ans- The different layers of atmosphere are Troposphere, Stratosphere, Mesosphere and Thermosphere.

Thanks for reading share this article with your friends and family, kindly subscribe this blog for more such informative articles.

Q and A on geography class 6 part 1

Hello friends in this article you are going to read about geography

Q1. What are the 4 major domains of the Earth?
Ans- The 4 major domains of the Earth are- Lithosphere, Hydrosphere, Atmosphere and Biosphere.

Q2. What the major continents of Earth?
Ans- The major continents of Earth are- 1. Asia, 2. Africa, 3.North America, 4. Europe, 5. South America, 6. Australia and 7. Antarctica.

Thanks for reading share this article with your friends and family, kindly subscribe this blog for more such informative articles.

   

Friday, 27 December 2019

रखना सुहागन मेरे बाँके बिहारी



रखना सुहागन मेरे बाँके बिहारी ।
चरणों में तेरे ये है अरजी हमारी ।।

बिंदिया सिंदूर मेरा चमके हमेशा ।
हाथों का कंगना चूड़ी खनके हमेशा ।
रहमत हमेशा हम पर रखना तुम्हारी ।
रखना सुहागन मेरे बाँके बिहारी ।।

मेरा सुहाग हीं तो ताज़ है मेरा ।
इनसे हीं घर में कान्हा राज है मेरा।
इनके बिना ना कोई हस्ती हमारी ।
रखना सुहागन मेरे बाँके बिहारी ।।

आँच न इन पर कभी आने न देना ।
बदले में चाहे तुम जान मेरी लेना ।
जन्मों का बंधन जोड़े रखना बिहारी।
रखना सुहागन मेरे बाँके बिहारी ।।

मन की बात मैंने सारी बताई।
कांधे पर इनके मेरी हो विदाई ।
ख्वाहिश ये तुम पूरी करना बिहारी।
रखना सुहागन मेरे बाँके बिहारी 
चरणों में तेरे ये है अरजी हमारी ।

Fill in the blanks on geography

Hello friends in this article you are going to read fill in the blanks on geography.

1. The deepest point on the Earth is __________ in Pacific ocean.

2. The _____ ocean is named after a country.

3. The ____________ is a narrow zone of connection between land, air and water.

4. The continents of Asia and Europe are called ___________.

5. The highest mount point on the Earth is ___________.

Answer- 1. Mariana Trench
2. Indian
3. Biosphere
4. Eurasia
5. Mount Everest.

Thanks for reading share this article, kindly subscribe this article for more such informative articles.


Thursday, 26 December 2019

आँखों की रौशनी


एक आदमी ने बहोत ही सुंदर लड़की से ब्याह किया। वो उसे बहोत प्यार करता था। अचानक उस लड़की को चर्मरोग हो गया कारण वश उसकी सुंदरता कुरूपता में परिवर्तित होने लगी। अचानक एक दिन सफर में दुर्घटना से उस व्यक्ति के आँखों की रौशनी चली गई।
दोनों पति-पत्नी की जिंदगी तकलीफों के बावजूद भी एक दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक चल रही थी।
दिन ब दिन पत्नी अपनी सुंदरता खो रही थी पर पति के देख न पाने के कारण उनके प्यार में कोई कमी नही आ रही थी ।
दोनों का दाम्पत्य जीवन बड़े प्यार से चल रहा था।
रोग के बढ़ते रहने के कारण पत्नी की मृत्यु हो गई।
पति को बहोत दुःख हुआ और उसने उसकी यादों के साथ जुड़ा होने के कारण उस शहर को छोड़  देने का विचार किया।
उसके एक मित्र ने कहा अब तुम पत्नी के बिना सहारे अंजान जगह अकेले कैसे चल फिर पाओगे ?
उसने कहा मैं अँधा होने का नाटक कर रहा थाक्यों की अगर मेरी पत्नी को ये पता चल जाता की मैं देख सकता हूँ तो उसे अपने रोग से ज्यादा कुरूपता पर  दुःख होता और में उसे इतना प्यार करता थाकी किसी भी हालत में उसे दुखी नही देख सकता था।
वो एक बहोत ही अच्छि पत्नी थी और मैं उसे हमेशा खुश देखना चाहता था।
 Image result for love husband wife quotes hindi
Image credit: LoveSove

सिख: कभी कभी हमारे लिए भी अच्छा है कि हम कुछ मामलों में अंधे बने रहेंवही हमारी ख़ुशी का सबसे बड़ा कारण होगा। बहोत वार दांत जीभ को काट लेते हैं फिर भी मुंह में एक साथ रहते हैंयही माफ़ कर देने का सबसे बड़ा उदाहरण है। मानवीय रिस्ते बिना एक दूसरे के हमेशा अधूरे हैं इसलिए हमेशा जुड़े रहें।
हमारे जीवन में सब की अपनी अपनी अलग प्रधानता हैजैसे हम एक तेज धार दार ब्लेड से पेड़ नही काट सकते और एक मजबूत कुल्हाड़ी से बाल नही काट सकते।

Sunday, 22 December 2019

साबुदाणा वडा

साहित्य:
दीड कप भिजवलेला साबुदाणा
पाऊन कप दाण्याचा कुट
जिरेपूड
तिखट
मीठ
साखर
लिंबाचा रस
१ - २ उकडलेले बटाटे

Image result for साबुदाणा वडा
image credit: veg recipes of India

कृती:
बटाटे सोलून किसा
त्यात इतर साहित्य व लिंबाचा रस (२ चमचे) घाला
चपटे वडे बनवून मंद तळा
खोबरा चटणी किंवा दह्यासोबत खायला द्या

Wednesday, 11 December 2019

गांधीजी की सहनशीलता ने विरोधियों को झुका दिया



भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दिए जाने का समाचार मिलते ही देश में तीव्र रोष फैल गया । जगह-जगह प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़पें हुईं । बडी संख्या में लोग मारे गए। 

उन्ही दिनों कराची में कांग्रेस अधिवेशन के लिए सदस्य एकत्रित हो रहे थे। गांधीजी भी आए। वे जैसे ही स्टेशन पर उतरे, नवजीवन सभा के सदस्यों ने गांधी विरोधी नारोंके साथ काले  झंडे उन्हें दिखाए। 

किंतु इन सबसे गांधीजी जरा भी नाराज नहीं हुए, बल्कि उन्होंने एक वक्तव्य प्रकाशित कराया कि "यद्यपि वे अत्यंत क्रू्रु्द्ध थे औंर वे चाहते तो मुझे शारीरिक क्षति पहुंचा सकते थे, परंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया । केवल काले फूल तथा झंडे से मेरा स्वागत किया। जहां तक में समझता हूं इससे उन्होंने उन तीनों स्वर्गीय देशभक्तों के फूल (भस्म) का अभिप्राय व्यक्त किया है में उनसे इसी शिष्टता की आशा करता हूं। क्योकि वे मानते हैं कि मैं भी उसी लक्ष्य के लिए प्रयत्नशील हू जिसके लिए वे प्रयत्न कर रहे हैं। अंतर केवल हमारे मार्ग का है । भगतसिंह की वीरता और त्याग के सामने किसका सिर न झुकेगा, किंतु मेरा यह अनुमान गलत नहीं है कि हम लोग जिस देशकाल में रह रहे हैं, यह वीरता कम मिलेगी । फिर अहिंसा का पालन तो शायद इससे भी बडी वीरता है । "

गांधीजी के इन विनम्र शब्दों का विरोधियों पर बडा अच्छा प्रभाव पडा और फिर उन्होंने गांधीजी का विरोध नहीं किया। 

जब किसी महत्वपूर्ण लक्ष्य क्रो प्राप्त करना अभीष्ट हो तो विरोध सहन करने का धैर्य भी रखना चाहिए । 

नेपोलियन के साहस के आगे झुक गये सैनिक

नेपोलियन अपने कुछ सैनिकों कैं साथ कहीं जा रहे थे कि उन्हीं के एक सेनापति मरचैरां ने करीब छह हजार सैनिकों को लेकर उनका मार्ग रोका । वह नेपोलियन को खत्म कर देना चाहता था । 


नेपोलियन के पास इतनी सेना थी कि वे उस सेनापति का सामना कर सकते थे, किंतु उन्होंने कहा मैँ अपने ही देशवासियों का रक्त नहीं बहाना चाहता और नेपोलियन घोड़े पर चढकर अकेले शत्रु सेना की ओर चल पड़े। 


शत्रु सेना से १०० हाथ दूर आकर घोडा भी छोड दिया और पैदल ही आगे बढे । ईस बार वे शत्रु सेना से केवक १० हाथ दूर थे । 


मरचेरा ने नेपोलियन को लक्ष्य कर अपनी सैना को गोली चलाने की आज्ञा दी । एक अंगुली हिलती और फ्रांस का भाग्य बदल जाता किंतु कोई अंगुली नहीं हिली । मरचेरा की आज्ञा पर सैनिकों ने ध्यान नहीं दिया । 


नेपोलियन बोले 'सैनिको तुममें से कोई अपने सम्राट की हत्या करना चाहे तो अपनी इच्छा पूरो कर ले । में यहां अकेला ख़डा हू।'


कोई कुछ नहीं बोला। सैनिकों ने बंदूकें पृथ्वी पर गिरा दीं और सम्राट नेपोलियन की जय जयकार करने लगे । 


नेपोलियन ने एक बूढे सैनिक से कहा "तुमने मुझें मारने के लिए बंदुक उठाई थी?" 


सैनिक की आखें भर आई । उसने अपनी बदूक दिखा दी । बदूक में गोली थी ही नहीं । पूरी सेना ने बदूकों में केवल आवाज करने के लिए बारूद भर रखी थी । 

वस्तुत: जहा नेता साहसी ओर किसी भी संकट में सर्वप्रथम स्वयं आगे बढकर उसका सामना करे, तब उसके अनुयायी भी उनके प्रति पूर्ण निष्ठावान हो जाते है। 

बिना विचारे काम करने पर पछताना ही पड़ता है

जातक कथाओं में एक कथा आती है, जो कार्य से पूर्व विचार को शिक्षा देती है। 


एक पुरानी हवेली में एक वृद्ध महिला रेहती थी । उसके घर में और कोई नहीं था। वह अकेली थी । इसलिए उसने घर के प्रत्येक कार्यं के लिए नोकर-नौकरानी रख रखे थे । 


उस वृद्धा के पास एक तोता था, जो अत्यंत वफादार था । वह वृद्धा का सुबह से लेकर रात तक मनोरंजन करता था। यहां तक कि पिंजरा खुला होने पर भी वह कभी नहीं भागा। वृद्धा भी उससे बहुत स्नेह करती थी । 


चूंकि वृद्धा क्रो समय देखना नहीं आता था हेसलिए वह तोते के जगाने पर ही उठती थी । तोता उसे सुबह होते ही जगाता और फिर वृद्धा अपने नौकर-नौकरानियों को उठाकर घर के कामों में लगाती थी । इसलिए नौकर-नौकरानी उस तोते से बहुत चिढ़ते थे । 


एक दिन उन्होंने विचार किया कि यदि तोते को मार डालें तो समस्या हल हो जाएगी । ऐसा सोचकर उन्होंने अवसर पाकर तोते को मार डाला। 

तोते की मृत्यु के बाद वृद्धा को समय का कोई अंदाजा नहीं ही रहता था । इसलिए जब उसकी नींद खुल जाती, वह नौकर -नौकरानियों को उठाकर काम में लगा देती । 


अब तो उन लोगों के पास अपनी करनी पर पछताने कै सिवाय कुछ नहीं बचा था । 


कथा का निहितार्थ यह है कि किसी भी काम को करने के पहले उसके परिणामों पर एक बार अवश्य वीचार कर लेना चाहिए, क्योंकि अविचारित कर्म अधिकांश प्रतिकूल परिणाम ही देते हैं। . 

नवग्रह की कहानी

(कार्तिक मास में नवग्रह की कहानी जरूर सुने और सुनावें)
किसी गाँव में दो भाई-बहन रहते थे. एक बार भाई अपनी बहन से मिलने जा रहा था. रास्ते में एक साँप बैठा थो जो भाई को डसने को तैयार था. भाई ने साँप से विनती की, तू मुझे मत डस क्योंकि मैं अपनी माँ का एकलौता बेटा हूँ और अपनी बहन का भी एक भाई हूँ. साँप नहीं माना उसने कहा कि तेरी नौ ग्रह की दशा चल रही है, मैं तो तुझे डसूँगा ही. भाई बोला कि ठीक है तुझे डसना ही है तो डस लेना लेकिन मुझे अपनी बहन से मिलकर आने दे. साँप फिर बोला कि क्या पता तू इस रास्ते से आए कि ना आए इसलिए मुझे तो अभी डसने दो.
भाई ने साँप से कहा कि ठीक है तुझे मुझ पर विश्वास नहीं तो तू मेरे साथ मेरे थैले में बैठ जा. उसने साँप को अपने थैले में रखा और ऊपर से उस पर फूल पत्ते रख दिए. भाई, बहन के घर पहुँचा तो उस समय बहन नौ ग्रह की कहानी कह रही थी. बहन ने कहा कि भाई तू पहले बैठ जा पहले मेरी कहानी कहेगें फिर दोनों बात करेगें. बहन ने कहानी शुरु की. जीव की जानवर की हाथी की घोड़े की भाई बहन की घर के धनी की. लड़की के जमाई की देवरानी की जेठानी की सास की ससुर की संग की सहेलियों की सबके नौ ग्रह शांत हो जाओ. ग्रह चाले आठ पग बन्दा चाले चार पग साँप बिच्छू भँवरे सब आग में जल जाएँ. कहानी कहकर बहन खड़ी हो गई.
बहन ने अब भाई की सुध ली और कहा कि भाई इस थैले में क्या लाया है? भाई बोला बहन कुछ नहीं लाया हूँ लेकिन बहन ने जबर्दस्ती थैला छीन लिया और जब खोला तो उसमें रखे बेल, पत्ते व फूल केले-संतरे बन गए और जो साँप रखा था वह हार बन गया. केले-संतरे उसने बच्चों को दे दिए और हार खुद पहन लिया. हार पहन घर से बाहर आई तो भाई बोला कि बहन तू तो बहुत गरीब थी फिर यह हार कहाँ से आया? बहन बोली कि हाँ भाई मैं तो गरीब थी और ये हार तो तू अपने थैले में रखकर लाया है.
भाई को आश्चर्य हुआ उसने कहा कि थैले में तो मैं अपनी मौत का सामान लाया था. ये हार तो मैं तेरे लिए नहीं लाया था. फिर उसने कहा कि मेरे थैले में तो साँप था और तेरी कहानी कहने से यह साँप हार में बदल गया है. भाई बोला कि ये तेरे भाग्य का है इसे तू ही रख. बहन ने भाई से कहा कि तेरी नौ ग्रह की दशा चल रही है, तू घर जाकर भाभी से कहना कि वह नौ ग्रह की कहानी कहेगी. भाई घर पहुंचा और अपनी पत्नी से उसने कहा कि मेरी नौ ग्रह की दशा चल रही है इसलिए हम नौ ग्रह की कहानी कहेगें.
भाई पत्नी से बोला तू कहे मैं सुनूँगा, मैं कहूँ तू सुनना, चावल-चीनी के दाने ला, लोटा भर पानी ला. उसकी पत्नी एक लोटे में चावल व चीनी के दाने डालकर ले आई. कहानी कही जीव की, जानवर की, हाथी की, घोड़े की, कुत्ते की, बिल्ली की, देवरानी की, जेठानी की, सास की, ससुर की, घर के धनी की, बहन की, भाई की, सबके नौ ग्रह शांत हो जाए. ग्रह चले आठ पग, बन्दा चले चार पग, साँप, बिच्छू, भँवरे सब आग में जल जाएँ.
आज वार रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार सातों वार को नमस्कार ! धरती माता को नमस्कार ! नौ ग्रह को नमस्कार ! जैसे नौ ग्रह की दशा बहन की, भाई की उतारी ऎसे सबकी उतारना.

आदर पाने के लिए आदर दीजिये

शादी हुई ...

दोनों बहुत खुश थे..!

स्टेज पर फोटो सेशन शुरू हुआ..!


दूल्हे ने अपने दोस्तों का परिचय साथ
खड़ी अपनी साली से करवाया ~
"ये है मेरी साली, आधी घरवाली" 

दोस्त ठहाका मारकर हंस दिए ! 

दुल्हन मुस्कुराई और अपने देवर का परिचय अपनी सहेलियो से करवाया ~
"ये हैं मेरे देवर.. आधे पति परमेश्वर"

ये क्या हुआ..? 

अविश्वसनीय...
अकल्पनीय…!

भाई समान देवर के कान सुन्न हो गए…!
पति बेहोश होते होते बचा…!

दूल्हे, दूल्हे के दोस्तों, रिश्तेदारों सहित सबके चेहरे से मुस्कान गायब हो गयी…!

लक्ष्मन रेखा नाम का एक गमला अचानक स्टेज से नीचे टपक कर फूट गया…!

स्त्री की मर्यादा नाम की हेलोजन लाईट
भक्क से फ्यूज़ हो गयी…!

थोड़ी देर बाद एक एम्बुलेंस तेज़ी से सड़कों पर भागती जा रही थी…!

जिसमे दो स्ट्रेचर थे…!

एक स्ट्रेचर पर भारतीय संस्कृति कोमा में पड़ी थी...

शायद उसे हार्ट अटैक पड़ गया था…!

दुसरे स्ट्रेचर पर पुरुषवाद घायल अवस्था में पड़ा था...!

उसे किसी ने सर पर गहरी चोट मारी थी…!


ये व्यंग उस ख़ास पुरुष वर्ग के लिए है जो खुद तो अश्लील व्यंग करना पसंद करते हैँ पर जहाँ महिलाओं कि बात आती हैं वहाँ संस्कृति कि दुहाई देते फिरते हैं…!


आदर पाने के लिए आदर दीजिये 
महिलाओं का मजाक बनाना बंद कीजिए । 
और अच्छा लगा तो शेयर जरूर करें

खजुराची खीर

साहित्य
पाउन लीटर दूध
250 ग्राम खजूर स्वछ धुवूं चिरलेली
साखर चविनुसार
अर्धा चमचा  वेलदोडे पूड
थोड़ी चारोळी

कृती
दूध थोड अटवा
त्यात बेताची साखर घाला कारण खजुरहि गोड असतात
चिरलेली खजूर घाला
मंद शिजवा
वेलदोडे पूड व चारोळी घाला
थोड़े खोबरे आवडत असल्यास घाला


जालंधरी गोबी का पराठा

साहित्य
पत्ता गोबी 1 पाव 
मीरे पावडर
बारीक चिरलेली हिरवी मिर्ची
थोड पनीर खिसुन ठेवलेले
ओवा - पोळपाटावर लाटून जाडससर केलेले
तिखट - चविनुसार
मीठ - चविनुसार
बारीक चिरलेली कोथिम्बीर
कणिक
तेल - भाजन्यासाठी, मोहन म्हणून
कृती:
नेहमीप्रमाणे मोहन व मीठ टाकून कणिक तिम्बुन ठेवा
पत्ता गोबी खिसुन घ्या
तेल टाकून हिरवी मिर्ची परतुन घ्या
आता गोबिचा किस टाकून परता आणि पनीर टाका
एक मिनिट हलवल्या नंतर ओवा, मीरे पावडर, मीठ, तिखट, कोथिम्बीर टाकून सारण तयार करा
आता थोड़ी कणिक घेवून त्यात पुरणपोळी सारखं सारण भरून पराठा लाटा
तव्यावर तेल सोडून भाजुन घ्या
लोणच्या सोबत किंवा दहयासोबत खायला द्या

तांदळाच्या पीठाची उकड

साहित्य
एक कप तांदळाची पीठी
एक कप ताक
एक कप पानी
७-८ लसुन पाकळया ठेचुन
चार हिरव्या मिर्च्या कापून
तेल
राई
जीरे
कढ़ी पत्ता
मीठ
कोथिम्बीर
तिखट
हळद

कृती
जरा कास्ट तेल घेवून, राई जीरे लसुन हिरवी मिर्ची कढ़ी पत्ता इत्यादि टाकून फोडनी परतून घ्या
थोड़ी हळद टाका
उकळल्यावर थोड थोड पीठ टाकून लवकर लवकर हलवा म्हणजे गाठी होणार नाहीत
आता झाका व एक वाफ येवू दया 
परत एकदा हलवा आणि २-३ मिनिटे झाकुन ठेवा
कोथिम्बीर पेरून गरमच वाढा
उकड गरमच चांगली लागते
ताक व पाण्याचे मिश्रण टाकून मीठ टाका

मेथिची मुटकुळी

साहित्य
दीड कप कणिक
अर्धा कप रवा
अर्धा कप बेसन
1 कप बारीक चिरलेली मेथी
धनेपुड
जिरेपुड
तिखट
मीठ
हिरव्या मिर्च्या वाटून
1 टेबल स्पून दही
2 टेबल स्पून तेल
तेल फोडनी साठी
तीळ, 
चिरलेली लसुन, 
कढ़ी पत्ता

कृति
सर्व साहित्य एकत्र भिजवा 
अर्धा तास भजु द्या
मुतकूळी बनवून कुकर मध्ये चाळनीत ठेवून वाफवून घ्या
कमी तेलाच्या फोडनित थोड़े तीळ, चिरलेली लसुन, कढ़ी पत्ता टाकून मुतकूळी परतून घ्या
कोथिम्बीर घाला


तालों की साधारण परिभाषाएं


तीनताल
मात्रा सोलह चार भाग, एक खाली को जान।
तीनों लय बिहरे सदा, तीनताल पहचान।।
तीनताल पहचान, एक पांच तेरह पर ताली।
"देवेन्द्र" ध्यान में रखो सदा, नो पर है खाली।।

झपताल
चंचल प्रकृति दस मात्रा, चार भाग को मान।
छः खाली एक तीन आठ पर ताली, झपताल को जान।।
झपताल को जान, तीनों लय में अति सोहे।
खण्ड जाति "देवेन्द्र" गुनियन मन मोहे।।

सूलताल
मात्रा दस गम्भीर प्रकृति, पांच भाग को जान।
एक पांच सात पर ताली, तीन नो खाली मान।।
तीन नो खाली मान, मृदंग पर अति सोहे।
"देवेन्द्र" ध्रुपद के संग, सूल गुनियन मन मोहे।।

चारताल
मात्रा बारह छः भाग, चार ताली द्वे काल।
ध्रुपद संग बिहरे सदा, गंभीर ताल चौताल।।
गम्भीर ताल चौताल, मृदंग पर अति सोहे।
कहें "देवेन्द्र" किटधा तिटकत गदीगन मन मोहे।।

दीपचन्दी ताल
अति चंचल चाचर मधुर, होरी संग सुहाय।
चौदह मात्रा चार भाग, दीपचन्दी मन भाय।।
दीपचन्दी मन भाय, एक चार ग्यारह पर ताली।
मिश्र जाति "देवेन्द्र" आठ पर है खाली।।

आड़ाचार ताल
मात्रा चौदह सात भाग, चौताली त्रय काल।
तीनों लय निरतत सदा, धन आड़ा चौताल।।
धन आड़ा चौताल, एक तीन सात ग्यारह पर ताली।
"देवेन्द्र" सदा रखो ध्यान, पांच नो तरह पर खाली।।

एकताल
बारह मात्रा छः भाग, चंचल छवि सोहे।
1, 5, 9, 11 ताल, 3, 7 खाली मन मोहे।।
तीनों लय में घुमि, अनोखा रंग जमावे।
कहें "देवेन्द्र" ख्याल, एकताले में अति भावे।।

धमार ताल
चौदह मात्रा चार भाग, त्रय ताली एक काल।
मृदंग संग नाचे सदा, विषम धमार ताल।।
1,6, 11 ताल, प्रकृति गंभीर सुहाती।
"देवेन्द्र" खाली आठ, ध्रुपदियों के मन भाती।।

झूमरा ताल
चंचल छवि पर मंद गति, अर्द्ध समपदी सुहाय।
त्रय ताली एक काल संग, झूमरा अति मन भाय।।
झूमरा अति मन भाय, मात्रा चौदह हैं इसकी।
"देवेंद्र" एक, छः, ग्यारह ताल, आठ पर खाली जिसकी।।

सवारी ताल
अति मधुर चंचल सरस, कुंजर की सी चाल।
पंद्रह मात्रा मंद गति, जानों सवारी ताल।।
जानों सवारी ताल, ताली 1, 4, 12 पर सोहे।
आठ खाली "देवेन्द्र", सवारी गुनियन मन मोहे।। 


धमार ताल
चौदह मात्रा चार भाग, त्रय ताली एक काल।
मृदंग संग नाचे सदा, विषम धमार ताल।।
1,6, 11 ताल, प्रकृति गंभीर सुहाती।
"देवेन्द्र" खाली आठ, ध्रुपदियों के मन भाती।।

झूमरा ताल
चंचल छवि पर मंद गति, अर्द्ध समपदी सुहाय।
त्रय ताली एक काल संग, झूमरा अति मन भाय।।
झूमरा अति मन भाय, मात्रा चौदह हैं इसकी।
"देवेंद्र" एक, चार, ग्यारह ताल, आठ पर खाली जिसकी।।

सवारी ताल
अति मधुर चंचल सरस, कुंजर की सी चाल।
पंद्रह मात्रा मंद गति, जानों सवारी ताल।।
जानों सवारी ताल, ताली 1, 4, 12 पर सोहे।
आठ खाली "देवेन्द्र", सवारी गुनियन मन मोहे।।

Sarla Mudgal v. Union of India

Hello readers.
In this article you will find a note on law study related question. This question can be asked for minimum 5 marks in your LLB exams.

Sarla Mudgal v. Union of India
This is one of the landmark judgments on Hindu law. It is unique case itself. It was decided by Supreme Court of India on 10th May 1995 and is cited as "AIR 1995 SC 1531". 
The judgment in his case is one landmark decisions which highlighted the need of uniform civil code in India. The main holding of the judgment is "the second marriage was considered void." Also as per this judgement "Religion is faith and cannot be exploited as a commodity."

Facts of the case
A) Petitioners - 1st petitioner was Kalyani, NGO headed by Sarla Mudgal. This NGO was working for needy and distressed women. Next petitioner was victim named Meena Mathur married to Jitender Mathur, in 1988.
B) After few days of marriage Meena Mathur finds that her husband Jitender Mathur converted to Islam and solemnized second marriage with Sunita Narula alias Fathima. 
C) Meena complains that her husband Jitender Mathur converted to Islam only for the purpose of getting married again and circumvented the provisions of Section 494 of Indian Penal Code.
D) The case discussed Article 14, 15 and 20 of Constitution of India and Section 494 of Indian Penal Code in detail.
E) Questions discussed : 
i) Whether a Hindu husband married under Hindu law is allowed to embrace Islam and then second another?
ii) Whether the husband cab be charged under Section 494 of Indian Penal Code?
Main points of Judgement
The main points of judgement are as follows:
The court held that
A) First marriage would have to be dissolved under the Hindu Marriage Act 1955.
B) the man's First marriage would therefore still be valid and under Hindu law , his second marriage, solemnized after his conversion, would be illegal under Section 494 of Indian Penal Code, 1860
C) The justice Kuldeep Singh has requested the government to look at the article 44 of constitution of India.
Significance of judgement
A. This judgement was hailed as precedent for uniform civil code.
B. It cited various judgments where personal laws of different religions come in conflict.
C. Second marriage of Hindu husband was considered void under Section 494 of Indian Penal Code.
D. Justice Kuldeep Singh remarked that, "when more than 80% of citizens have already been bought under the codified personal law there is no justification whatsoever to keep in abeyance, any more, the introduction of uniform civil code for all citizens in the territory of India."
E. There was an appeal to Government to have re look at article 44 of Indian constitution which suggest uniform civil code for all citizens.
F) The issue of second marriage by conversion of husband to Islam for limited purpose of ascertaining his criminal liability under Section 17 of Hindu Marriage Act 1955 read with Section 494 of Indian Penal Code and second marriage is void.

Monday, 9 December 2019

Nursery rhymes

One,two buckle my shoe;
Three, four shut the door ;
Five,six, pick up sticks;
Seven, eight lay them straight;
Nine, ten a big fat hen!

= = = = = = =  = = = = = = = = = = = = = = = =

Puff-a-train,puff-a-train,
Noisy, little puff-a-train,
If you are going to sea,
oh please take me!
Puff, puff, puff
Ssh,Ssh,Ssh

= = = = = = = = = = = = = = = = = == =  = = = =

Science questions and answers for grade 6 part 1

Hello friends in this article you are going to read some science questions.

Q1. Explain the adaptations and habitats of animals such as rat and snake.
Answer- Habitat- The desert is hot and dry.
Adaptation- To protect themselves from heat snakes and rats lie in burrows in daytime and come out at night.

Q2- What is habitat?
Answer- The surrounding where plants and animals live is called habitat.

Q3- How cactus is adapted to live in desert?
Answer- Cactus is adapted to live in desert because of-
1. It has spine instead of leaf to prevent transpiration.
2. Stem is green for photosynthesis.
3. It has long leaves roots for absorbing water.
4. Stems have waxy coating to prevent evaporation.
5. Fleshy stem to store water.
  
Thanks for reading share this article with your friends and family.
Kindly subscribe this article for more such informative articles.

Sunday, 8 December 2019

साबुदाण्याचे लाडू

Image result for साबुदाण्याचे लाडू
Image credit: cookpad

साहित्य:

दोन मुठी साबुदाणा किंचित भाजून धुवून ठेवा. एका मोठ्या नारळाचा चव, गुळ आवडीप्रमाणे, जायफळ पूड अर्धा चमचा, एक टेबल स्पून साय.

कृती:

भिजलेल्या साबुदाण्याला साय लावून घ्या.
खोबरे, गुळ घालून पुन्हा एक तास ठेवा.
नॉनस्टिक pan मध्ये घालून शिजवा
कडेने सुटू लागल्यावर ग्यास बंद करून जायफळ घाला.
गार झाल्यावर लाडू वळा.
वर काजू तुकडा लावा.
न्याहारीला लाडवा बरोबर दुध प्यायला द्या.
  

Saturday, 7 December 2019

Dwarka

Hello friends in this article with you are going to read about Dwarka.

The modern city of Dwarka, which in Sanskrit means 'Gateway to heaven', is located north-west of the state. Marine scientists say archaeological remains discovered 36 m (120 ft) underwater in the Gulf of Cambay off the western coast of India could be over 9,000 years old.

Thanks for reading, share this article and kindly subscribe this article with your friends and family.

 

Friday, 6 December 2019

One liner notes on 'smartest cat'

Hello friends in this article you are going to about cats.

1. Leopards have the ability to adapt the conditions in the wild better than other cats.

2. Leopards are found in deserts of southern Asia, to boreal forests of Russia, and even suburbs of Mumbai.

3. They can climb trees with grace.

4. The Langur monkey is the favorite food of Indian leopard.

5. In Africa leopards have the threat of lions who are lazy to hunt and steal their food.

Thanks for reading share this article with your friends and family. Kindly subscribe this blog for more such informative articles.

Basics of chemistry part 1

Hello friends in this article you are going to read about chemistry.

1. Chemistry is the branch of science which deals with composition, structure and properties of matter.

2. These can be best defined as atoms and molecules.

3. For convenience science is divided into biology, geology, chemistry, physics, etc.

4. Chemists are the people who study chemistry.

5. Chemical composition are important  in diverse whether patterns, functioning of brain, etc.

6. Better knowledge of chemical properties help us to design and synthesize new material having scientific properties.

Thanks for reading share this article with your friends and family, kindly subscribe this blog for more such informative articles.

Sunday, 1 December 2019

दुधी भोपळ्याचे मुटकुळे

साहित्य:
अर्धा किलो दुधी भोपळा
हिरव्या मिरची ची अर्धा चमचा पेस्ट
एक चमचा तीळ
अर्धा टी स्पून तिखट
एक चमचा मीठ
अर्धा टी स्पून साखर
अर्धा टी स्पून हळद
गव्हाचे, डाळीचे, भाजणीचे प्रत्येकी अर्धा वाटी पीठ
पाच टी स्पून तेल
दोन टी स्पून खोबरे कीस
चिरलेली कोथिंबीर

Image result for दुधी भोपळ्याचे मुटकुळे
image credit: YouTube

कृती
दुधी भोपळा खिसून घ्या
त्यात तिखट मीठ मिरची पेस्ट हळद टाका
दोन टी स्पून तेल टाका
त्यात बसेल तेवढे प्रत्यक प्रकारचे पीठ टाका.
लांबट गोल आकाराचे गोळे करा व कुकर मधून उकडून घ्या
गार झाल्यावर बारीक चकत्या करा
कढाईत तेल टाकून मोहरी जिरे हिंग हिरवी मिरची कढीपत्ता तीळ टाकून फोडणी द्या
या फोडणीत साखर टाकून चकत्या परतून घ्या
खोबर कोथिंबीर टाकून गार्निश करा व गरम असताना दह्यासोबत खायला द्या

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...