YouTube

Showing posts with label SantWani. Show all posts
Showing posts with label SantWani. Show all posts

Tuesday, 20 April 2021

Noble dear - Moral stories

 Noble Deer 

ONCE upon a time there lived a noble deer. He walked with a gait that made all the animals bow to him. He was the king of the deer. Even the Jungle the lion respected him. One day, a group of traders lost their way in the forest. Distressed, and afraid they wondered what to do. When they looked up they saw the deer standing by. It beckoned them to follow him. They had nothing to lose, and followed him. The deer led them to the outskirts of a city and bounded. back into the forest. The leader of the traders was so impressed by the deer, that he felt the king thought to know about it. The traders went to the king and told him about the wonderful deer and his noble deed. The king did not listen to the words praising the deer's noble deeds. He just heard that they had found a wonderful deer. He decided to go and hunt the deer at once. Where he went into the forest with his soldiers, they saw the deer peacefully grazing in the meadow. He shot at the deer, which evaded the arrow in time. The deer gave the king a long chase. As the king chased the deer he went deep into the forest. The deer gave him the slip and was walking away, when it heard a, huge splash. It understood that the king had fallen into the watering hole while looking for him. The deer ran to him and lowered its strong antlers. The king held on to it while the deer pulled him out. The king was thankful and fell at the deer's feet totally ashamed of himself. It is said that the deer was a Bodhisattava an incarnation of the Buddha. If we could learn to be noble like the deer, and help even our enemies when they are defenses, are sure to gain friends for life. Help others. 


 

Tuesday, 9 March 2021

एक साधू ने दिखाया सेठ को परमशान्ति का मार्ग

 

एक सेठ जिसके पास सब कुछ था लेकिन उसका मन कभी शानत नहीं रहता था. उसके एक दोस्त ने उसे एक साधू के बारे में बताया की वसः किसुई भी तरह की समस्या को ठीक कर सकते है. सेठ उनके पास गया और उसकी समस्या बताई तब साधू बोले की तुम्हे पने विचारो को बंद करके तुम्हे ध्यान काना होगा साधू ने सेठ को ध्यान को कैसे करते है ये बताया और जाने दिया किन्तु सेठ अपने विचारो को बंद नहीं कर पाया हमेशा कुछ ण कुछ उसको याद आते रहता. तब व फिरसे सभु के पास गए और अपनी समस्या बताई लेकिन इसका साधू के पास कोई जवाद नहीं था तब सेठ आश्रम से निकला और उसके पैर में एक छोटा सा काटा घुस गया.

तब साधू ने उसे उसको निकालने की न्सलाह दी और काहा की जब तुम्हे काटा थोडासा घुसने पर इतना दर्द हुआ तो तुम्हारे अंतर मन में कितने मोटे काटे और अन्दर धे हुए है उनको भी तो निकालना पड़ेगा.


=================

Myself Rohini and I am an engineer and pursuing my Law degree. Reading, Blogging, Drawing and crafting are my hobbies. In my channel I am sharing videos about drawing, crafting, art and law as I am studying. Please subscribe to my channel and share this video. Also on my blogs I am sharing general knowledge, law notes, study material, vocabulary, bhajans, lokgits, moral stories, shayary, poems, stories, and much more which everyone should check.

=================

Please visit all my profiles and follow me there as well as share this with everyone.

 

My YouTube Channel:

https://www.youtube.com/channel/UC4omGoxEhAT6KEd-8LvbZsA

Visit my blogs

allinoneguidematerial.blogspot.com

gyankadeep.blogspot.com

lokgitbhajanevamkahaniya.blogspot.com

notesdynamo.blogspot.com

https://funwithlanguages123.blogspot.com

My Telegram Channel

https://t.me/onlineaddaforall

https://t.me/readingandstudy

https://t.me/studymaterial1982

Twitter Handle

https://twitter.com/rohinigilada2

My Facebook Page

https://www.facebook.com/Know-India-with-me-2472515829642325

 


Friday, 5 March 2021

साधू ने कायम की उपकार की अनोखी मिसाल

 

एक गाँव में एक व्यापारी अपने नौकरों के साथ अछे सवभाव के साथ रहता और उनकी जरूरतों को भी पूरा करता एक बार जब वो दूर दराज में कुछ बेच के आया तो उसने देखा की उसके घर को आग लग चुकी है और वह तेजी से भगा यह देखने के लिए की उसका परिवार जिन्दा है लेकिन जब वो गया तो उसे पता चला की उसका परिवार तो पहले ही घर से निकल आया था लेकिन उसे एक नौकर नहीं दिखा तब उसे पता चला की वह नौकर घर में ही बंद पडा है. तब उसने घोषणा कर वा दी की जो भी उस नौकर को बचेंगा उसको मई १००० सोने के सिक्के दूंगा. लेकिन कोई भी नहीं आया तभी वहा पे एक संत आया और उसने समस्या पूछी तब वह संत तेजी से भागता हुआ उस नौकर को अपने पीठ पे लत कर ल. जब सेठ उसे सिक्के देव ही रहा था की संत ने कहा मई मुझे ये इनाम नहीं चाहिए मई लोगो की जान ही बचाता हु या उनकी समस्या दूर कर ता हु. वस्तुतः उप्कार्व तब पुण्य बनता है जब हम उसे अपने नाम के लिए या फिर पैसे के लिए ना करे.



=================

Myself Rohini and I am an engineer and pursuing my Law degree. Reading, Blogging, Drawing and crafting are my hobbies. In my channel I am sharing videos about drawing, crafting, art and law as I am studying. Please subscribe to my channel and share this video. Also on my blogs I am sharing general knowledge, law notes, study material, vocabulary, bhajans, lokgits, moral stories, shayary, poems, stories, and much more which everyone should check.

=================

Please visit all my profiles and follow me there as well as share this with everyone.

 

My YouTube Channel:

https://www.youtube.com/channel/UC4omGoxEhAT6KEd-8LvbZsA

Visit my blogs

allinoneguidematerial.blogspot.com

gyankadeep.blogspot.com

lokgitbhajanevamkahaniya.blogspot.com

notesdynamo.blogspot.com

https://funwithlanguages123.blogspot.com

My Telegram Channel

https://t.me/onlineaddaforall

https://t.me/readingandstudy

https://t.me/studymaterial1982

Twitter Handle

https://twitter.com/rohinigilada2

My Facebook Page

https://www.facebook.com/Know-India-with-me-2472515829642325

 


Wednesday, 24 February 2021

True faith and miracles

Once Vivekanand Yogi walk on water as if he was walking on a surface. He asked him where did he learn this great art. That man proudly replied that he spent 24 years of austerity and learnt how to walk on water from a Sanyasi in Himalayas. Sad very sad said Vivekananda you and your Guru wasted more than two decades for imparting and learning mere magical trick. You could have utilised these years to uplift the lives of poor. That would have been the greatest miracle because untiring service of mankind is no less a miracle. More power bi learning how to walk on water you just inflated your ego and wasted your life on earth and this has helped no one. Those who are firm in faith never believe in miracles. And those who are  truly enlighten never resort to miracles to attract their followers. Human life itself is the the greatest miracle.

Sunday, 31 January 2021

दुष्टों के लिए प्रार्थना कर जयदेव स्वस्थ हो गए

 

 

 

गीत गोविंद के रचियता महाकवि जयदेव तीर्थयात्रा पर निकले थे. किसी राज्य के नरेश ने उनका सम्मान करते हुए बहुत सा धन दिया जिसे मार्ग में डाकुओ ने लूट लिया और हाथ पैर काटकर कुए में फेक दिया. उस कुए में पानी नहीं था. वे कुए में ही कीर्तन करने लगे तभी वहा से महाराज गोदेश्वर राजा लक्ष्मण जी की सवारी गुजरी. जयदेव की आवाज सुन लक्ष्मण ने उन्हें बहार निकला और वे उन्हें लेकर राजधानी में आए. जयदेव की विद्वता और भगवद्भक्ति से प्रभावित हो लक्ष्मणसेन ने उन्हें अपनी पंच्रातना सभा का प्रमुख बना दिया. एक बार राज्य में किसी उत्सव के आयोजन पर वे डाकू भी साधू के वेश में आए. जयदेव को वहा देख सबके प्राण वाही सुख गए. जयदेव ने भी उन्हें पहचान लिया और राजा से कहा ये मेरे कुछ पुराने मित्र है आप चाहे तो इन्हें थोडा धन देदे. राजा ने उन का भव्य सत्कार कर बहुत सारा धन दिया और कुछ सेवक उनके साथ भेज दिए. मार्ग में सेवको ने जयदेव और उनकी मित्रता के बारेमे पूछा डाकू बोले हम सब लोग एक राज्य में कर्मचारी थे जयदेव के बुरे कामो के कारण  उसे उस राज्य के राजा ने मृत्यु दंड दिया. लेकिन हमने उसे बचाया. हम ये बात किसी को नहीं बताए इसलिए वह हमें इतना सम्मान दे रहा है. तभी जमीन फटी और डाकू उसके अन्दर समां गए. सेवको के मुह से ये बात सुन जयदेव ने राजा को सब कुछ सच सच बता दिया और भगवान से प्रार्थना की, “मुझे सद्गति दे.” और उनके हाथ पेर फिरसे ठीक हो गए. वस्तुतः ह्रदय से क्षमा लेने और देने वाले का हमेशा कल्याण होता है.



=======================================================================

My YouTube Channel:

https://www.youtube.com/channel/UC4omGoxEhAT6KEd-8LvbZsA

Visit my blogs

allinoneguidematerial.blogspot.com

gyankadeep.blogspot.com

lokgitbhajanevamkahaniya.blogspot.com

notesdynamo.blogspot.com

My Telegram Channel

https://t.me/onlineaddaforall

Twitter Handle

https://twitter.com/rohinigilada2

Please visit all my profiles and follow me there as well as share this with everyone.


Thursday, 21 January 2021

संगत

 

एक भंवरे की मित्रता एक भंवरे की मित्रता एक गोबरी कीड़े के साथ हो गई!!

कीड़े ने भंवरे से कहा - भाई ! तुम मेरे सबसे अच्छे मित्र हो, इसलिये मेरे यहाँ भोजन पर आओ

अगले दिन सुबह भंवरा तैयार हो कर अपने बच्चों के साथ गोबरी कीड़े के यहाँ भोजन के लिये पहुँचा

कीड़ा उन को देखकर बहुत खुश हुआ, और सब का आदर करके भोजन परोसा भोजन में गोबर की गोलियाँ परोसी, और कीड़े ने कहा - खाओ भाई !

भंवरा सोच में पड़ गया कि - मैंने बुरे का संग किया, इसलिये मुझे गोबर तो खाना ही पड़ेगा ये सब मुझे इसका संग करने से मिला, और फल भी पाया अब इसे भी मेरे संग का फल मिलना चाहिये

भंवरा बोला - भाई ! आज मैं आपके यहाँ भोजन के लिये आया, अब तुम भी कल मेरे यहाँ आओगे

अगले दिन कीड़ा तैयार हो कर भंवरे के यहाँ पहुँचा भंवरे ने कीड़े को उठा कर, गुलाब के फूल में बिठा दिया कीड़े ने फूलों का रस पिया फिर अपने मित्र का धन्यवाद किया, और कहा - मित्र ! तुम तो बहुत अच्छी जगह रहते हो, और अच्छा खाते हो

इस के बाद कीड़े ने सोचा - क्यों अब मैं यहीं रह जाऊँ, और ये सोच कर कीड़ा फूल में ही बैठा रहा,तभी वहाँ पास के मंदिर का पुजारी आया फूल तोड़ कर ले गया, और चढ़ा दिया बिहारी जी और राधा जी के चरणों में

कीड़े को भगवान के दर्शन भी हुये, और उनके चरणों में बैठने का सौभाग्य भी

इस के बाद संध्या में पुजारी ने सारे फूल इक्कठा किये, और गंगा जी में छोड़ दिए कीड़ा गंगा की लहरों पर लहर रहा था, और अपनी किस्मत पर हैरान था कि कितना पुण्य हो गया

इतने में ही भंवरा उड़ता हुआ कीड़े के पास आया और बोला - मित्र ! अब बताओ क्या हाल है ?

कीड़े ने कहा - भाई ! अब जन्म-जन्म के पापों से मुक्ति हो चुकी है, जहाँ गंगा जी में मरने के बाद अस्थियों को छोड़ा जाता है, वहाँ मैं जिन्दा ही गया हूँ. ये सब मुझे तेरी मित्रता और अच्छी संगत का ही फल मिला है जिसको मैं अपनी जन्नत समझता था, वो तो गन्दगी थी, और जो तेरी वजह से मिला - यही स्वर्ग है

संगत से गुण ऊपजे,

संगत से गुण जाए

=========



=======================================================================

My YouTube Channel:

https://www.youtube.com/channel/UC4omGoxEhAT6KEd-8LvbZsA

Visit my blogs

allinoneguidematerial.blogspot.com

gyankadeep.blogspot.com

lokgitbhajanevamkahaniya.blogspot.com

notesdynamo.blogspot.com

My Telegram Channel

https://t.me/onlineaddaforall

Twitter Handle

https://twitter.com/rohinigilada2

Please visit all my profiles and follow me there as well as share this with everyone.


Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...