YouTube

Showing posts with label shayari. Show all posts
Showing posts with label shayari. Show all posts

Tuesday, 11 May 2021

कृपा करो हे काँन्हा

जय श्री कृष्ण सखियों और सखाओ ! आज आपके लिए योगेश्वर श्रीकृष्ण से जुडी भक्ति भरी शायरी लेकर आयी हु। अंततक पढ़ना जरूर। 


  

1

भीगने का अगर शौक हो तो

आकर मेरे गोविन्द के  चरणों में बैठ जाना

ये बादल तो कभी कभी बरसते है,

मगर मेरे गोविन्द की  कृपा हर पल बरसती है

=========

2

चल मेरे श्याम की नगरी मेंतेरे गम के बादल छट जायेगें

जब छांव मिलेगी बाबा कीतेरे दुखड़े सब कट जायेगें।।

==========

3

ऐ राधा रानी  

नज़रों को कुछ ऐसी खुदाई दे

जिधर देखूँ उधर तू ही दिखाई दे

कर दे ऐसी कृपा आज ,

हे श्यामा  प्यारी इस नाचीज पे कि

जब भी बैठूँ मस्ती में,

मुझे  बस श्री राधा ही दिखाई दे

हे महारानी  कृपा  बरसाये  रखूं

!जय श्री राधें कृष्णा!  

=========

4

मेरे गुरुजी

तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाए

तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाए,

यूँ तो कर्म मेरे भी कुछ ख़ास अच्छे नहीं

मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाए।

 जय गुरु जी

===============

5

कट जाते हैं कर्मफलमिटते कष्ट अपार।

जिस पर कृपा मेरे गुरुजी कीउसका बेड़ा पार।।

===============

6

बडे भाग्यशाली है वो तेरे बन्दे,

जिन्होंने आपसे  दिल लगाया है

दया और कृपा की सौगात उन्हें देना,

गुरुजी जिन्होंने आपके चरणों

में ध्यान लगाया है

जय गुरुजी

===============

7

मेरे ईश्वर

किस्मत पर नाज है तो वजह तेरी कृपा

खुशिया जो पास है तो वजह तेरी कृपा

मेरे अपने मेरे साथ है तो वजह तेरी कृपा

मै तुझसे मोहब्बत की तलब कैसे न करू

चलती जो ये साँसे है तो वजह तेरी कृपा

हर सुबह खुलती मेरी ऑख है तो वजह तेरी कृपा

कर दिया बेफिक्र तूने फिक्र मै कैसे करू

फिक्र तो अब यही है कि तेरा शुक्रिया मै कैसे करू

===============

8

थाम लो ना हाथ मेरा श्री राधे

तेरे दर पर आया हूँ

जीत जाऊँगा ज़िन्दगी की

हर बाज़ी तेरी कृपा से,

मन में ये विश्वास लेके आया हूँ

============

9

राधा रानी कर कृपा

इतना दो वरदान

राधे राधे रटता रहूं

जब तक तन में प्राण

अपनी कृपा से भर दे मोहे

इक पल भी ना बिसरू तोहे

हर दम जपु तिहारा नाम

हे बृज स्वामिनी अपना बना लो

लाडली चरणों में अपने बैठा लो

दिन और रैन करू तुम्हारा ध्यान

इक बार बुला लो वृषभानु दुलारी

========

10

ऐसी कृपा करो 'हे काँन्हातेरा नाम ही मेरा घन हो जाए

जिस जगह तुझे याद करूँवहीं मेरा 'वृंदावनहो जाए!

=========

 यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद। अगर आपको यह पसंद आया हो तो कमेंट में एकबार योगेश्वर का जयकारा  दीजिये और इस ब्लॉग को अन्य भक्तो के साथ जरूर शेयर करिये। 

=========================================================


Thursday, 6 May 2021

सांवरे

  


1

प्यारे ना तू रूह ना तू धड़कनना साँसों की डोरी हैं,

फिर भी मेरे सांवरेमेरे जीने के लिए क्यों तेरी मोहब्बत जरुरी है,

========

2

इस से पहले की मेरी जान जाए

कोई कह दे सांवरे से की वो मान जाए

========

3

घर की बाहरी दीवारों पर नेरोलेक पेंट लगाओ या न लगाओ

घर मैं सांवरे की छवि  जरुर लगाओ

घर की रौनक अपने आप बढ़ जाएगी

=========

4

वृंदावन की हवाजरा अपना रुख हमारी तरफ भी मोड दे,

इस वीरान दिल मे राधा नाम की मस्ती छोड दे

उड जाये माया की मिट्टी ओर दीदार हो सांवरे का

ऐसी प्रीत हमारी राधा नाम से जोड दे

=====

5

बहुत तड़प हो रही है तुझसे मिंलने की सांवरे बुला लो वृन्दावन

या छीन लो मोहब्बत अपनी और खत्म कर दों मेरे दिल की ये जलन

=======

6

कैसे रिझाएं सांवरे को,

हुनर हमें भी सिखा दो ना

तडप रहे हैं ओ राधा प्यारी

सांवरे से हमें मिला दो ना

=======

7

कौन सी मांग ली थी कायनात जो इतनी मुश्किल हुई

ऐ सांवरेसिसकते हुए शब्दों में बस एक तुम को ही तो मांगा था

========

8

किसी ने दौलत की राह चुनी

किसी ने शोहरत की मंजिल॥

मुझे श्याम के भजनों में सुकून मिला,

तो मैंने चुनी सांवरे की महफ़िल॥

========

9

हे बांकेबिहारी

मूर्ति मे तुझे क्या देखूं,,तू नूर बनकर नैनो मे समाया है---

अब जिधर देखता हूं प्यारे,,उधर तूने अपना रुप बनाया है--

इस आशिकी को कौन समझे,,जग ने बहुत ठुकराया है---

पर गम नही किसी के रुठ जाने का,,क्योकि मेरे सांवरे ने मुझे अपनाया है--- श्री राधे

======

10

मुहब्बत तो बहुत छोटा लफ्ज है सांवरे मेरी तो जान बसी है तुझ में

जब साँस आखिरी हो और दो लफ्ज कहने की मोहलत हो!

कान्हा एक नाम तुम्हारा लूँ,और दूसरा राधे राधे हो!

राधे राधे

========================================================================


Sunday, 14 February 2021

बादल

 


1

होती अगर मोहब्बत बादल के साये की तरह;

तो मै तेरे शहर मे कभी धूप ना आने देता

=========

2

भटकते रहे हैं बादल की तरह;

सीने से लगालो आँचल की तरह;

गम के रास्ते पर ना छोड़ना अकेले;

वरना टूट जाएँगे पायल की तरह।

=========

3

ऐ बादल ! मेरी आँखे तुम रख लो

कसम सें बड़ी माहिर हैं बरसने मे

=========

4

सुनो ये बादल जब भी बरसता है,

मन तुझसे ही मिलने को तरसता है

==========

5

कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है !

मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है

मैं तुझसे दूर कैसा हूँ , तू मुझसे दूर कैसी है !

ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है

==========

6

दो बुँदे क्या बरसी, चार बादल क्या छा गये,

किसी को जाम तो किसी को कुछ नाम याद आ गये

==========

7

तूम तरस जाएँगी प्यार की एक बूँद के लिए

मैं तो बादल हूँ किसी और पे बरस जाऊंगा

========

8

तेरा घर और मेरा जंगल भीगता है साथ साथ,

ऐसी बरसातें कि बादल भीगता है साथ साथ।

=========

9

कौन लड़की कहती है हम उसके बिना मर जायेंगी

कहती है हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगी।।

हमने कहा तरस जायेओगे प्यार के लिए वो बोली,

हम तो बादल है प्यार के,किसी और पर बरस जायेंगे|

=========

10

आंधी चली थी कल रात इल्ज़ामों की,

सुबह रिश्ता  बिखरा बिखरा सा मिला!!

========================================================================

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...