YouTube

Showing posts with label travelling. Show all posts
Showing posts with label travelling. Show all posts

Sunday, 14 March 2021

जोक्स का पिटारा


 

और क्या हालचाल है मित्रों और सखियों? आज मै लेकर आई हु जोक्स का पिटारा| ये जोक्स पढ़ लीजिये और हसिये| सबके साथ शेयर करिए और उन्हें भी हासिये| ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए और खुशिया फैलाइए|





1)

शौहर - तुमने तो कहा था की रात के खाने में दो आप्शन होंगे , लेकिन यहाँ तो एक ही सब्जी दिख रही है,

बीवी - आप्शन दो ही है , खाना है तो खाओ , वरना मत खाओ

2)

शौहर: मैं तुम्हे शादी की 10वी वर्षगाँठ पर अंडमान निकोबार लेकर जाऊँगा।

बीवी : सच! और 25वी वर्षगाँठ पर?

शौहर: लेने आऊँगा!

3)

लड़के वाले लड़की तो हमे पसंद है पर क्या इसकी छोटी बहन का बैंक अकाउंट है?

लड़की वाले नहीं

लड़के वाले तो फिर रिश्ता मुश्किल है जूते चुराई के पैसे कैसे ट्रांसफर करेंगे।

4)

टीचर :- चुम्बकीय शक्ति प्रभाव किसे कहते हैं..?

पप्पू :- जब कोई लडकी स्कूटी पर जाते हुये किसी बाइक सवार लडके के पास से गुजरती है तो उस लडके की बाइक की गति स्वत: ही बढ जाती है.. लडकी द्वारा उत्पन्न किये गये इस गति परिवर्तन को ही चुम्बकीय शक्ति प्रभाव  कहते हैं. और ..यदि ये प्रक्रिया नहीं होती है ..तोइसका सीधा अर्थ ये है ..की..लड़की में आयरन की कमी है|

टीचर प्रभु चरण कहाँ हैं आपके

5)

लड़कियां दो तरह की होती हैं

एक तो मायूस हो जाती हैं जब माँ कहे:- जब ससुराल जाएगी तो दिमाग ठिकाने आ जाएगा|

दूसरी पलट के जवाब देती हैं - किसका मेरा या ससुराल वालो का?

6)

वाईफाई का दायरा सीमित होता है लेकिन वाइफ का दायरा असीमित होता है

हसबैंड कितना भी दूर क्यूँ ना हो वो रहता उस के कवरेज क्षेत्र में ही.

7)

भारतीय महिलाओं की दो पसंद गप्पें और गोलगप्पे

8)

सराफ दुकानदार : क्या बहनजी आप हमेशा हमारी दुकान पर आते हो, काफी गहने देखती हो लेकिन हमेशा बिना कुछ लिये ही लौट जाती हो.!

महिला ग्राहक :  मै तो हमेशा लेकर जाती हुँ भाईसाब लेकिन आप ध्यान ही नहीं देते तो मै क्या करू?

9)

ज्ञान: बीवी जब काफी इज्जत देने लगे, प्यार से बात करे, सब कहा मानने लगे तो समझ जाइए कि कुछ बड़ा नुकसान करके बैठी है।

10)

गांव मे बीवी शौहर को पीट रही थी ।

पडोसी बोला : क्यों मार रही हो बेचारे को

बीवी बोली : बेचारे नहीं हे ये ! इन्हें फ़ोन किया था तो एक लड़की बोली ! जिस व्यक्ति से आप संपर्क करना चाहते हो वह अभी व्यस्त है !

=================

Myself Rohini and I am an engineer and pursuing my Law degree. Reading, Blogging, Drawing and crafting are my hobbies. In my channel I am sharing videos about drawing, crafting, art and law as I am studying. Please subscribe to my channel and share this video. Also on my blogs I am sharing general knowledge, law notes, study material, vocabulary, bhajans, lokgits, moral stories, shayary, poems, stories, and much more which everyone should check.

=================

Please visit all my profiles and follow me there as well as share this with everyone.

 

My YouTube Channel:

https://www.youtube.com/channel/UC4omGoxEhAT6KEd-8LvbZsA

Visit my blogs

allinoneguidematerial.blogspot.com

gyankadeep.blogspot.com

lokgitbhajanevamkahaniya.blogspot.com

notesdynamo.blogspot.com

https://funwithlanguages123.blogspot.com

My Telegram Channel

https://t.me/onlineaddaforall

https://t.me/readingandstudy

https://t.me/studymaterial1982

Twitter Handle

https://twitter.com/rohinigilada2

My Facebook Page

https://www.facebook.com/Know-India-with-me-2472515829642325

 


Saturday, 13 March 2021

जोक्स का पिटारा

और क्या हालचाल है मित्रों और सखियों? आज मै लेकर आई हु जोक्स का पिटारा| ये जोक्स पढ़ लीजिये और हसिये| सबके साथ शेयर करिए और उन्हें भी हासिये| ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए और खुशिया फैलाइए|


1)

इतनी रिसर्च करने के बाद भी कोई ये नहीं पता लगा पाया की रिश्तेदारों से चाय के लिए पूछो तो बस आधा कप ही क्यों बोलते हैं

2)

यमराज :- बोलो प्राणी! तुम कहां जाना चाहते हो? स्वर्ग में या नर्क में?

आदमी :- प्रभू, पृथ्वी से मेरा मोबाइल और चार्जर मँगवा दो, मै कंही भी रह लूगाँ

3)

एक आदमी ने पड़ोसी की बीबी गुमने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी

पुलिस पड़ोसी की बीबी के गुमने की रिपोर्ट तुम क्यों दर्ज करवा रहे हो

आदमी मैं उस आदमी की खुशी बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं साला रोज पार्टी कर रहा है ।

4)

ससुर: आइए दामाद जी आज सुबह सुबह अचानक कैसे दर्शन दे दिए

दामाद : आपकी बेटी से झगड़ा हो गया था, वो बोली जहन्नुम में जाओ बस आ गया

5)

शौहर- हर सुबह जब मेरी आंख खुलती है तो मैं यही प्रार्थना करता हूं कि भगवान सबको तुम्हारे जैसी बीवी दे!

बीवी (खुश होते हुए)- अच्छा!

शौहर- हांआखिर मैं अकेला ही दुखी क्यों रहूं?

6)

आज का ज्ञान-

जिंदगी बस 2 दिन की है एक तो शनिवार और दूसरा रविवार बाकी दिन तो ऐसा लगता है कि जलील होने के लिए पैदा हुए हैं।

-एक कर्मचारी

7)

नीरज महिलाएं शराब से इतनी नफरत क्यों करती हैं?

प्रीतो क्योंकि इसको पीने के बाद उनके चूहे जैसे शौहर शेरों जैसा बर्ताव करने लगते हैं

8)

एक खूबसूरत कमसिन लड़की ने एक बूढ़े अमीर आदमी से शादी कर ली.

उसकी सहेली ने उससे पूछा तूने इनमे ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली !

लड़की एक तो इनकी इनकम, और दूसरे इनके दिन कम !

9)

सुरज :  यारसरकार ने वोटिंग करने के लिए 18 साल के होने का कानून बनाया है तो फिर शादी करने की उम्र 21 साल क्यों ?

नीरज :  देखो सरकार को भी पता है कि देश संभालना आसान है लेकिन बीवी संभालना नहीं

10)

बस कंडक्टर ने यात्रियों से कहा

भाइयों गेट पर मत लटको , अंदर आ जाओ ,

किसी ने नहीं सुनी।

कंडक्टर ने फिर कहा , 'तुम्हें अपनी बीवी की कसम है ,अंदर आ जाओ ,

ये सुनते ही जो सीट पर बैठे थे वो भी गेट पर लटक गए.


Saturday, 27 June 2020

Beat the Heat

Summer is coming and you have to face the high tiring temperatures. Here are some travelling tips for you which will definitely beat the heat. Please read this article till the end.

Image Credit: Wikimedia Commons

  • To beat the heat merge with nature walking through a rainforest or in a stream.
  • Also take a relaxing spa during your travel to a rainforest in summer vacation.
  • Take a walk around a water body in the area which will relax you.
  • Select a destination where you can take a walk across fruit plantations and can grab some fruits.
  • Take a purely vegetarian feast atleast once during the tour.
  • The nature walk is the simplest way to get closer to the mother nature.
  • You can arrange bird watching also.
  • The nature walk trip is having no age bar. Anyone who can walk him or her self.
  • You can also try hiking. For hiking you must be physically fit.
  • Also explore local activities around the area you are visiting in your nature trip.
  • If you are getting any spiritual place around the nature retreat area then you must visit that place and meditate for some time there. It will make you stress free.
  • Any yoga centre which is open to all in the vicinity of your destination will also be helpful to you to overcome sun side effects.
  • Try to interact with animal kingdom around.
  • Accompany a naturalist during your nature walk to gain more knowledge about the flora and fauna of the place.

These are very few tips to beat the heat in summer vacation tour you are dreaming for. Please share your experiences about such nature walk vacation trips in comment boxes and help other readers for the same. You can read my other travel related articles also. Please comment about the subject you want to know. Your comments are useful for this blog to improve and help others. Thanks for reading till the end.

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...