YouTube

Sunday, 14 March 2021

जोक्स का पिटारा


 

और क्या हालचाल है मित्रों और सखियों? आज मै लेकर आई हु जोक्स का पिटारा| ये जोक्स पढ़ लीजिये और हसिये| सबके साथ शेयर करिए और उन्हें भी हासिये| ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए और खुशिया फैलाइए|





1)

शौहर - तुमने तो कहा था की रात के खाने में दो आप्शन होंगे , लेकिन यहाँ तो एक ही सब्जी दिख रही है,

बीवी - आप्शन दो ही है , खाना है तो खाओ , वरना मत खाओ

2)

शौहर: मैं तुम्हे शादी की 10वी वर्षगाँठ पर अंडमान निकोबार लेकर जाऊँगा।

बीवी : सच! और 25वी वर्षगाँठ पर?

शौहर: लेने आऊँगा!

3)

लड़के वाले लड़की तो हमे पसंद है पर क्या इसकी छोटी बहन का बैंक अकाउंट है?

लड़की वाले नहीं

लड़के वाले तो फिर रिश्ता मुश्किल है जूते चुराई के पैसे कैसे ट्रांसफर करेंगे।

4)

टीचर :- चुम्बकीय शक्ति प्रभाव किसे कहते हैं..?

पप्पू :- जब कोई लडकी स्कूटी पर जाते हुये किसी बाइक सवार लडके के पास से गुजरती है तो उस लडके की बाइक की गति स्वत: ही बढ जाती है.. लडकी द्वारा उत्पन्न किये गये इस गति परिवर्तन को ही चुम्बकीय शक्ति प्रभाव  कहते हैं. और ..यदि ये प्रक्रिया नहीं होती है ..तोइसका सीधा अर्थ ये है ..की..लड़की में आयरन की कमी है|

टीचर प्रभु चरण कहाँ हैं आपके

5)

लड़कियां दो तरह की होती हैं

एक तो मायूस हो जाती हैं जब माँ कहे:- जब ससुराल जाएगी तो दिमाग ठिकाने आ जाएगा|

दूसरी पलट के जवाब देती हैं - किसका मेरा या ससुराल वालो का?

6)

वाईफाई का दायरा सीमित होता है लेकिन वाइफ का दायरा असीमित होता है

हसबैंड कितना भी दूर क्यूँ ना हो वो रहता उस के कवरेज क्षेत्र में ही.

7)

भारतीय महिलाओं की दो पसंद गप्पें और गोलगप्पे

8)

सराफ दुकानदार : क्या बहनजी आप हमेशा हमारी दुकान पर आते हो, काफी गहने देखती हो लेकिन हमेशा बिना कुछ लिये ही लौट जाती हो.!

महिला ग्राहक :  मै तो हमेशा लेकर जाती हुँ भाईसाब लेकिन आप ध्यान ही नहीं देते तो मै क्या करू?

9)

ज्ञान: बीवी जब काफी इज्जत देने लगे, प्यार से बात करे, सब कहा मानने लगे तो समझ जाइए कि कुछ बड़ा नुकसान करके बैठी है।

10)

गांव मे बीवी शौहर को पीट रही थी ।

पडोसी बोला : क्यों मार रही हो बेचारे को

बीवी बोली : बेचारे नहीं हे ये ! इन्हें फ़ोन किया था तो एक लड़की बोली ! जिस व्यक्ति से आप संपर्क करना चाहते हो वह अभी व्यस्त है !

=================

Myself Rohini and I am an engineer and pursuing my Law degree. Reading, Blogging, Drawing and crafting are my hobbies. In my channel I am sharing videos about drawing, crafting, art and law as I am studying. Please subscribe to my channel and share this video. Also on my blogs I am sharing general knowledge, law notes, study material, vocabulary, bhajans, lokgits, moral stories, shayary, poems, stories, and much more which everyone should check.

=================

Please visit all my profiles and follow me there as well as share this with everyone.

 

My YouTube Channel:

https://www.youtube.com/channel/UC4omGoxEhAT6KEd-8LvbZsA

Visit my blogs

allinoneguidematerial.blogspot.com

gyankadeep.blogspot.com

lokgitbhajanevamkahaniya.blogspot.com

notesdynamo.blogspot.com

https://funwithlanguages123.blogspot.com

My Telegram Channel

https://t.me/onlineaddaforall

https://t.me/readingandstudy

https://t.me/studymaterial1982

Twitter Handle

https://twitter.com/rohinigilada2

My Facebook Page

https://www.facebook.com/Know-India-with-me-2472515829642325

 


No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...