और क्या हालचाल है मित्रों और सखियों? आज मै लेकर आई हु जोक्स का पिटारा| ये जोक्स पढ़ लीजिये और हसिये| सबके साथ शेयर करिए और उन्हें भी हासिये| ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए और खुशिया फैलाइए|
1)
इतनी रिसर्च करने के बाद भी कोई ये नहीं पता लगा पाया की रिश्तेदारों से चाय के लिए पूछो तो बस आधा कप ही क्यों बोलते हैं
2)
यमराज :- बोलो प्राणी! तुम कहां जाना चाहते हो? स्वर्ग में या नर्क में?
आदमी :- प्रभू, पृथ्वी से मेरा मोबाइल और चार्जर मँगवा दो, मै कंही भी रह लूगाँ
3)
एक आदमी ने पड़ोसी की बीबी गुमने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी
पुलिस – पड़ोसी की बीबी के गुमने की रिपोर्ट तुम क्यों दर्ज करवा रहे हो
आदमी – मैं उस आदमी की खुशी बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं साला रोज पार्टी कर रहा है ।
4)
ससुर: आइए दामाद जी आज सुबह सुबह अचानक कैसे दर्शन दे दिए
दामाद : आपकी बेटी से झगड़ा हो गया था, वो बोली जहन्नुम में जाओ बस आ गया
5)
शौहर- हर सुबह जब मेरी आंख खुलती है तो मैं यही प्रार्थना करता हूं कि भगवान सबको तुम्हारे जैसी बीवी दे!
बीवी (खुश होते हुए)- अच्छा!
शौहर- हां… आखिर मैं अकेला ही दुखी क्यों रहूं?
6)
आज का ज्ञान-
जिंदगी बस 2 दिन की है एक तो शनिवार और दूसरा रविवार बाकी दिन तो ऐसा लगता है कि जलील होने के लिए पैदा हुए हैं।
-एक कर्मचारी
7)
नीरज – महिलाएं शराब से इतनी नफरत क्यों करती हैं?
प्रीतो – क्योंकि इसको पीने के बाद उनके चूहे जैसे शौहर शेरों जैसा बर्ताव करने लगते हैं
8)
एक खूबसूरत कमसिन लड़की ने एक बूढ़े अमीर आदमी से शादी कर ली.
उसकी सहेली ने उससे पूछा – तूने इनमे ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली !
लड़की – एक तो इनकी इनकम, और दूसरे इनके दिन कम !
9)
सुरज : यार, सरकार ने वोटिंग करने के लिए 18 साल के होने का कानून बनाया है तो फिर शादी करने की उम्र 21 साल क्यों ?
नीरज : देखो सरकार को भी पता है कि देश संभालना आसान है लेकिन बीवी संभालना नहीं
10)
बस कंडक्टर ने यात्रियों से कहा
भाइयों गेट पर मत लटको , अंदर आ जाओ ,
किसी ने नहीं सुनी।
कंडक्टर ने फिर कहा , 'तुम्हें अपनी बीवी की कसम है ,अंदर आ जाओ ,
ये सुनते ही जो सीट पर बैठे थे वो भी गेट पर लटक गए.
No comments:
Post a Comment