YouTube

Tuesday 11 February 2020

सुख और दुःख


Image result for सुख और दुःख
Image Credit: www.hindikunj.com
अचानक एक मोड़ पर सुख और दुःख की मुलाकात हो गई
दुःख ने सुख से कहा :- तुम कितने भाग्यशाली हो ; जो लोग तुम्हें पाने की कोशिश में लगे रहते हैं।
सुख ने मुस्कराते हुए कहा :- भाग्यशाली मैं नहीं तुम हो।
दुःख ने हैरानी से पूछा :- वो कैसे ?
सुख ने बड़ी ईमानदारी से जबाब दिया :- वो ऐसे कि तुम्हें पाकर लोग अपनों को याद करते हैं ; लेकिन मुझे पाकर सब अपनों को भूल जाते हैं।
सुख से दुखी व दुःख से सूखी होने के कारण :-
दुःख में सुमिरन सब करे-सुख में करे ना कोय।
जो सुख में सुमिरन करे-तो दुःख काहें को होय।
निष्काम व परोपकार भावना बहायें :-
सर्वे भवन्तु सुखिनः-सर्वे सन्तु निरामया।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु-मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्
सभी सुखी होवें ; सभी रोगमुक्त रहें ; सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े।।
==========

No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...