दिग्विजय सिंह ने अमृता राय से शादी कर ली है। अब भी अगर किसी कांग्रेसी ने पूछा की - "अच्छे दिन" कब आएँगे? तो कसम से हाथ उठ जाएगा।.....
==============================================
पत्नी : मेरी शराफत देखो .. मैंने तुम्हे देखे बिगर ही शादी कर ली ...
पती : और मेरी शराफत देखो.... मैंने देख कर भी इन्कार नहीं किया....
==============================================
पत्नी : फोन पे इतनी धीमी आवाज में किससे बात कर रहे हो ?
पती : बहन है..!
पत्नी : तो फिर इतनी धीमी आवाज में किस लिए?
पती : तेरी है, इस लिए ..
==============================================
पत्नी : सुनो जी, अगर आपके बाल इसी रफ़्तार से झड़ते रहे तो मैं तुम्हे तलाक़ दे दूँगी!!
पती: या अल्लहा, और मैं पागल इनको बचानेकी कोशिश कर रहा था.....
==============================================
पत्नी : तुम सारी दुनिया ढूँढो, तो भी मुझ जैसी दूसरी नहीं मिलेगी .....
पती : तुम क्या समझती हो? मैं दूसरी भी तुम्हारी जैसी ढुँढूगा ..! हद्द हो गयी..
==============================================
तूफानी बारिश आधी रातएक आदमी Pizza Hut से पिज़्ज़ा लेने गया
पिज़्ज़ावाला:- आप शादीशुदा हो ??
आदमी:- साले, ऐसे तूफान में कौनसी माँ अपने बेटे को पिज़्ज़ा लाने भेजेगी..
==============================================
भिकारी (कार में बैठी सेठानी से):
"मैडम, १० रूपया दे दो.!"
मैडम ने पैसे दे दिये... . . भिकारी जाने लगा तभी .. . .
मैडम बोली :- बाबा, दुआ तो देते जाओ ..!
भिकारी :- BMW में तो बैठी हो मोटी, अब क्या ...रॉकेट में बैठेगी .!!"
==============================================
क्या हालात हो गए हैं मेरे भारत देश के..
बापू बोले तो गांधीजी की जगह आसाराम दिखते हैं..
राधे-राधे कहो तो राधे माँ दिखती है..
आप कहो तो केजरीवाल दिखता है..
पप्पू बोले तो राहुल गांधी दिखता है..
इन्द्राणी मिठाई खाने का अगर कोई बोले तो इन्द्राणी मुखर्जी दिखाई देतीं हैं...
और तो और
किसीको शुभकामना दो तो हार्दिक बोलने में डर लगता है हार्दिक पटेल नजर आने लगता हैं।
=============================================
कंजूसी की ज़िंदगी भी क्या ज़िंदगी,
खुल के हमारी तरह जिया करो,
शरम नही आती रोज़ मेरे मसेज पढ़ के?
कभी खुद भी मेसेज किया करो!
=============================================