YouTube

Monday, 12 December 2016

Joker is back

1====

लड़की ने प्यार से एडमीन के सीने पर अपना सर रखा और बोली : जानू, आपका दिल कितना कुरकुरा है|

एडमीन : अरे पगली वो दिल नहीं ,जेब में तम्बाकू की पुडिया है। खायेगी?"



2====

पत्नी ने अचानक पति के गाल पे चांटा जड़ दिया चटाक!

पति बेचारा तिलमिला उठापति- मारा क्यों …?

पत्नी- जानू , गाल पे मच्छर था……. और मेरे जीते जी कोई और, आपका खून पिये ये मुझसे बिलकुल बर्दाश्त नहीं होता !



3====

एक हरियाणा का था .. उसके घर पर बहुत मच्छर हो गये, तो उनसे परेशान होकर उसने मच्छरदानी लगानी शुरू की.

अब हुआ यूँ कि,भाई साहब की मच्छरदानी में एक छेद हो गया अब उसमें से मच्छर अन्दर आते और काटते, सो तकलीफ जस की तस रही.

सिलाई करना आता नहीं था, अब करे तो करे क्या ?

आखिर उसके दिमाग ने एक उपाय ढूंढ ही निकाला, उसने उस छेद के सामने एक और छेद कर दिया और एक छोटी पाइप लेकर आरपार रख दी, अब मच्छर एक छेद में से जाते दुसरे में से बाहर..





4====



एक आदमी दुआ कर रहा था, या खुदा मेरे धंधे में बरकत दे।

तभी पीछे से आवाज आई, कोई आमीन मत बोलना ... सारे निपट जाओगे, यह कफन बेचता है।





5====



होस्टेल स्टूडेंट टू हिज़ फ्रेंड: भाई धोका हो गया धोका

फ्रेंड:- क्या हो गया…??

स्टूडेंट:- घर से बुक्स के लिए पैसे मँगवाए थे, घर वालो ने बुक्स ही भेज दी….





6====



एक लड़का अचानक लड़कियों को देख कर शायर बन गया.. "लफ्ज़ तेरे, गीत मेरे, ग़ज़ल कोई सुना डालूं क्या..?? . . .



लड़की बोली- "हाथ मेरे, गाल तेरे, कान के नीचे बजा डालूं क्या ?





7====

1 लड़की के मना करने पर इतना दुःख नहीं होता,

जितना 1 दोस्त के ये कहने पर होता है की.. "यार,ग्रूप मे चैटिंग मत करो नहीं तो रिमूव कर दूंगा".



8====

कुदरत का सबसे बडा सच ::--

यदि आप फूलों पर सो रहे हैं तो ये आपकी पहली रात है l

और यदि फूल आप पर सो रहे है तो ये आपकी आखिरी रात है l



9===

अजब तेरी दुनिया गज़ब तेरा खेल

मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद किया जाता है l

और मोमबत्ती बुझाकर जन्म दिन मनाया जाता है l



10===

कैसी विडम्बना है हमारे देश की

फूलन देवी डाकू होकर भी चुनाव जीत गई थी l

और किरन बेदी पुलिस वाली होकर भी हार गई l



11===

किस्मत के खेल निराले मेरे भैया

कितनी अजीब दुनिया हैं, जहाँ औरतें दूसरी औरतों की शिकायते करते नहीं थकती,

जबकि पुरूष दूसरी औरतोंकी तारीफ करते नहीँ थकते !!!

पुरुष सच में महान हैं !!



12===

हमने 5 औरतों को डव लगाया और 5आदमियों को बियर पिलायी .. ….

आदमियों के चेहरे पर ज्यादा रंगत थी|



13===

5 चीजें जो खत्म होने पे बहुत तकलीफ देते हैं

1. दोस्ती

2. पैसा

3. प्यार

4. रविवार और

5. इंटरनेट पेक

लास्ट वाला तो रुला ही देता है



14===

पुराने जमाने में जब कोई अकेला बैठकर हंसता था, तो लोग कहते थेकि इसपर कोई भूत- प्रेत का सांया है..!!

आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है तो कहते हैंमुझे भी SEND कर दे



15===

भारत अब साफ सुथरा रहेगा क्योंकि अब पूरी ,  " निरमा वाशिंग पाउडर " की टीम  " संसद " में मौजूद है ...!!


हेमा , रेखा , जया , और सुषमा , सबकी पसंद ,निरमा .....




No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...