YouTube

Thursday, 30 April 2020

खरंच मुलगी पाहिजेच

माझी मुलगी मोठी झाली.
एके दिवशी सहज म्हणाली,
*"पप्पा मी तुम्हाला कधी रडवलंय का?"*
मी म्हटलं,
"का रे पिल्लू असं का विचारतेस?"
ती : "काही नाही असंच."
मी : "नीट आठवत नाही. पण एकदा "
ती : "कधी?"
तिनं अधिरतेनं विचारलं.
मी म्हणालो, "तू एक वर्षाची असताना मी तुझ्यासमोर पैसे, पेन आणि खेळणं ठेवलं.
कारण मला बघायचं होतं की,
तू काय उचलतेस?
तुझी निवड ठरविणार होती की,
मोठेपणी तू कशाला जास्त महत्व देतेस.
जसे
पैसे म्हणजे संपत्ती,
पेन म्हणजे बुद्धी
आणि
खेळणं म्हणजे आनंद.
मी हे सर्व सहजच पण उत्सुकतेने करत होतो.
मला बघायची होती तुझी निवड.
तू एकाच ठिकाणी बसून आळीपाळीने सर्व गोष्टींकडे बघत होतीस
आणि
मी तुझ्या पुढ्यातच बसून शांततेने तुझ्याकडे पहात होतो.
तू रांगत-रांगत पुढे आलीस.
मी श्वास रोखून पहात होतो
आणि
क्षणार्धात तू त्या सगळ्या वस्तू बाजूला सारून माझ्या मिठीत शिरलीस.
माझ्या लक्षातच नाही आलं की,
"या सगळ्यांबरोबर मीसुद्धा एक निवड असू शकतो.
ती पहिली वेळ होती जेव्हा तू मला रडवलंस.
खास मुलींच्या पप्पांसाठी.
खरंच मुलगी पाहिजेच.
                                                                          
One of the best message received me on whatsapp please share if you like

कोरोना

सन २०१९ - २० शायद मनुष्य के लिए एक सीख लेकर आया है। पिछले कई महीनों से पूरी दुनिया एक महामारी से डर के गुजर रही है। और वह तो हर कोई जानता है - कोरोना। इस रोग ने सभी धरती वासियों को आजादी दी है सीवा मनुष्य के। हां हम मनुष्य कोरोना की कैद में है। बाकी हर पेड़ पर फूल आ रहे हैं, फल आ रहे हैं। और दुनिया भर के कीट पतंगे इसमें अपना काम पर आगे खनन का काम बखूबी बेखौफ निभा रहे हैं। पंछी नीले गगन में उड़ रहे हैं और उनकी भी जिंदगी कहीं रुक नहीं रही। घर के किसी बालकनी के कोने में मेरे यहां भी कबूतर ने घौसला बनाया। अपना घर बनाते वक्त उस जोड़ी को किसी भी विषाणु का डर ना था। बढ़िया तिनका तिनका जमा करके लाया करते थे और उन्हें जमाते थे कुछ ही दिन में घोंसला बन गया। अंडे दिए और समय के चलते नहीं जिंदगी या धरती पर आई।
और हम मनुष्य आए दिन कोरोना के डर से आपस में दूरी बना रहे हैं। यह जरूरी भी है क्योंकि कोरोना से बचना ही उसका इलाज है। पिछले 30 दिन से ज्यादा हो गए सभी मानव अपने परिवार के साथ अपने अपने घरों में है। कोई घर के बाहर ऐसे ही नहीं जा रहा। बच्चे भी आंगन में खेल नहीं रहे।
कोई कहता है यह कुछ लोगों की गलती है - अमुक अमुक जानवर काट खाया इसीलिए यह रोग आया। विज्ञान की दृष्टि में यह सच है। फिर सरकारों पर भी आरोप लग रहे हैं । प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। कुछ लोग जैविक महायुद्ध की डरावनी कहानी बना रहे हैं फुल हर मनुष्य एक दूसरे को कटघरे में रखने में व्यस्त हैं। 
पर कोई यह नहीं सोच रहा कि जब गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रही थी, और पूरी दुनिया भर के सारे कारखाने चल रहे थे तब प्रदूषण था। पूरा पर्यावरण प्रदूषित था। लेकिन तब भी पेड़ फल फूल रहे थे, कीट पतंगे फूलों का रस पी रहे थे, पंछी खुले आसमान में उड़ रहे थे, मनुष्य अपने कमाई में व्यस्त है और पूरी दुनिया जैसा भी है जीवन जी रही थी।
आज धरती प्रदूषण से मुक्त हो रही है पर विषाणु है - एक अनदेखा अंजाना दुश्मन है। लेकिन फिर भी सारे मनुष्येऎतर जीव इस धरती पर शान से जी रहे हैं। और हम मनुष्य अपने ही घरों में कैद हो गए हैं।
एक अच्छे देश का कानून कैद उसे ही बनाता है जिसने अपराध किया हो। प्रकृति ने आज हमें कैदी बनाया है। इसका मतलब कहीं ना कहीं हम सारे मनुष्य दोषी है।
जो लोग प्रशासन के निर्देशों को अनदेखा करके बाहर घूम रहे हैं वह भी मनुष्य ही है। कोई हॉरर सीरियल के मुख्य पात्र नहीं। बस में प्रकृति के कैद खाने के फरार कैदी है। और कुछ नहीं।
प्रकृति के कहर की यह छोटी सी झांकी है। सिर्फ एक छोटा सा ट्रेलर है। कोरोना ने वैसे जितना डराया उसी हिसाब से जाने कम ली। पर पूरी पिक्चर अभी बाकी है और हमें नहीं पता आगे हमें क्या-क्या देखना है?
पर एक बात याद रखिए यह धरती अगर अपना सीना फाड़ कर हमें पोषित करती है तो यही धरती कंप्लीट होकर कई जाने भी ले सकती है। उसका धन्यवाद कीजिए और उससे प्रेम पूर्वक अपनी जाने अनजानी गलतियों के लिए क्षमा मांग लीजिए। एक दूसरे को कटघरे में खड़े करने के बजाए यह सोचिए कि अगर इससे भयंकर महामारी आई तो तब हम मनुष्य क्या करेंगे?
दुनिया में कई धर्म है। कई संप्रदाय है। और हर किसी धर्म या संप्रदाय में निसर्ग की शक्तियों के आगे नतमस्तक होना सिखाया है। कोई भी ऐसा धर्म नहीं कोई भी ऐसा संप्रदाय नहीं जो कहता है की प्रकृति को नुकसान पहुंचाओ। क्योंकि सभी धर्मों के संस्थापकों को सभी संप्रदायों के संस्थापकों को यह पता था कि अगर धरती उपजाऊ नहीं बची तो खाने के लिए कुछ नहीं बचेगा और अगर भूखे मरेंगे जिंदा ही नहीं रहेंगे तो अपने-अपने धर्म के अनुसार ईश्वर का धन्यवाद कैसे करेंगे? तो आइए हम सब मनुष्य ईश्वर की बनाई इस धरती को अपनी अपनी मान्यताओं के हिसाब से धन्यवाद दे और अपने अपने धार्मिक विचारधारा के तहत धरती से हमारे फैलाएं प्रदूषण के लिए माफी भी मांगे।



अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद। अगर आप मेरी बात से सहमत हैं तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा फैलाए।

Complete the words - utter

Hello friends. Here are some words which are synonyms and antonyms of word "utter". You have to complete the spellings of each word.

Synonyms: - 


P_r_
Sh_ _r
_nm_t_g_t_d
Bl_st_d
Bl_ss_d
Bl_ _m_ng
C_mpl_t_
C_nf_ _nd_d
C_ns_mm_t_
P_rf_ct
T_t_l
_rr_nt
D_wnr_ght
_nt_r_
_nf_rn_l
St_rk
Th_r_ _gh
Th_r_ _ghg_ _ng
_nq_ _l_f_ _d
_rt_c_l_t_
_ss_rt
Bl_rt
D_l_v_r
_n_nc_ _t_
_xpr_ss
M_tt_r
Pr_cl_ _m
Pr_n_ _nc_
R_c_t_
Sh_ _t
Sp_ _k
Wh_sp_r
_ff_rm
_ _r
_nn_ _nc_
_ss_v_r_t_
Ch_m_
Ch_n
D_cl_ _m
D_cl_r_
D_scl_s_
D_v_lg_
_j_c_l_t_
_xcl_ _m
G_
J_w
M_d_l_t_
M_ _th
Pr_m_lg_t_
P_bl_sh
Sp_ _l
St_t_
T_lk
V_rb_l_z_
V_c_l_z_
V_ _c_
L_p

Antonyms

C_nc_ _l
H_d_
M_mbl_
D_ny
R_fr_ _n
S_cr_t_
S_ppr_ss
W_thh_ld

Tip: just arrange the vowel in each word and you will get the answer.

Bhindi raita

Ingredients:
500 gms okra (bhindi) 
1 tbsp lime juice 

For batter:
3 tbsp rice flour 
1 tbsp powdered dry Fenugreek leaves (kasuri methi) 
1 tsp salt 
1/2 tsp turmeric 
1/2 cup water

For curd mixure:
400 gram thick curd
Whisked till smooth
2 tbsp caster sugar
2 tsp salt
For tempering:
2 tbsp oil
1 tsp mustard seeds
2 green chillies, finley chopped
Method:
Wipe okra with damp cloth, trim and cut into two pieces. Mix all the ingredients for better to a smooth paste. Sprinkle lime juice over okra and coat with batter. Heat oil in in deep frying pan and deep fry okra till crisp. Remove from oil and drain on kitchen paper. Combine curd caster sugar and salt. Red fried okra mix well and pour writer into a serving bowl. Heat oil for tempering in a small saucepan. And mustard seeds and when they start to splutter, add remaining ingredients. Stir for a few seconds, pour onto raita in serving bowl and sir.


गर्लफ्रैंड देवी


दोहा०
जय जय गर्लफ्रैंड देवी
तुम हो बड़ी कमाल
पहले लाती हरियाली
फिर लाती भूचाल

Image result for valentine clipart
इमेज क्रेडिट: www.clipart.email

चौपाई०
जय जय गर्लफ्रैंड महारानी
तुम्हारी महिमा सबने बखानी
तुम्हारो गुण लड़िकै सब गावैं
और बाद मा धोखा खावैं
जब से चक्कर मे पड़े तोहार
पढ़ाई लिखाई के बंटाधार
वेलेनटाईन डे जब आवै
गर्लफ्रैंड खूब मांग सुनावै
रोज उसकी नई नई डिमांड
हम किए न जाने कितने कांड
हर मांग पूरी किए तुम्हारी
गई थी हमार ऐसी मति मारी
तुम्हरे चक्कर मे बड़ी उधारी
बन बैठे सड़क के भिखारी
गजब का तुम करती हो बवाल
रीचार्ज करवाओ करो मिसकाल
हर जगह होते हैं चर्चे
तुम्हरे चक्कर मे बड़े हैं खर्चे
इश्क का ऐसा बुखार चढ़ा था
हमरे सिर पर खुमार चढ़ा था
कापी किताब हमे न दिखते
नोट्स छोड़ लवलेटर लिखते
फेल हुए तुम्हरे चक्कर मे
लात और जूते बरसे घर मे
पहली नजर मे हुआ था प्यार
आई वो जिन्दगी मे बनके बहार
दिल मे ख्याल उसी का आता
और दूजा काम न भाता
घूमते थे उसके दाएं बाएं
जीन्स बूट परफ्यूम लगाए
बड़ी मुश्किल से खोज किए थे
और फिर प्रपोज किए थे
कभी पसीने छूटे थे
कभी मन मे लड्डू फूटे थे
क्लियर पूरा कन्सेप्ट हुआ
हमारा प्रपोजल एक्सेप्ट हुआ
हमारे दिल की कली खिली थी
जैसे जन्नत यहीं मिली थी
सज गए दिल के बाग बगीचे
क्लास छोड़ हम तुम्हरे पीछे
मिसकाल जब भी तुम्हरो आवै
हमरे दिल की घंटी बजावै
पूनम का चांद लगती थी तुम
आनलाइन हमरे साथ जगती थी तुम
फेसबुक वाट्सप का लगा एक रोग
बनाने लगे हम मिलन संजोग
मुसीबत हमरे सर पर आए
जब बाइक पर उसको बैठाए
ससुरे फिर सब दिखाए उंगली
घर जाकर कर गए सब चुगली
बेचारे लड़िकै गर्लफ्रैंड बनाते
और ऊपर से पीटे जाते
पकड़ पकड़ सब इनको धोते
अस्पताल मे ये भर्ती होते
जितने का  इनका ट्रीटमेन्ट चेकअप
उतने का तुमहार लिप्सटिक मेकअप
बात न सुनै ये हमरे मन की
आवै इनका खूब नौटंकी
गर्लफ्रैंड जब जब निकट आवै
लड़िकै कांप कांप भय खावैं
दुनिया भर के ढोंग रचावै
और बैठ के हुकुम चलावै
रखना पड़ता दिल है तुम्हारा
भरना पड़ता बिल है तुम्हारा
हो तुम बहुत बड़ी कलाकार
न करो इमोशनल अत्याचार
नाम तुम्हार हम जब भी जापैं
भूत प्रेत सब हमसे कांपैं
जब से प्यार मे धोखा खायौ
मन्दिर जाकर शीश झुकायौ
इश्वर सतबुद्धि तव दीन्हा
गर्लफ्रैंड से ब्रेकअप कर लीन्हा
हुआ अपने साथ ऐसा केस
तब से देते हम उपदेश
ऐसा गेम कभी न खेलौ
गर्लफ्रैंड बनाके मुसीबत न झेलौ
जो गर्लफ्रैंड चालीसा गावै
हर विपदा से वो बच जावै
दोहा०
तुम बन गई थी मालकिन
हम थे तुम्हरे दास
जब से ब्रेकअप हो गया
ले रहे चैन की सांस 

Tandoori bhey

Ingredients:
1/2 kg lotus stem
1/2 tsp salt
2 tbsp plain flour
2 tbsp butter for shallow frying
3 tbsp thick curd whisked till smooth
2 piece Ginger ground
20 cloves garlic ground 
1 tsp salt
1 tsp red chili powder
1/2 tsp carom seeds 
Few drops of orange red liquid food colour
Method
Scrape, clean, wash and peel Lotus stems and cut into two pieces. Place Lotus stamps salt and enough water to cover in a pressure cooker. Cook under pressure for 12 to 15 minutes. Allowed to fall on its own before opening cooker lid. Drains Lotus stem and wipe them dry. Mix ingredients for marinade love into Lotus stems and allowed to marinate for 25 to 30 minutes. Dredge Lotus stems with flour and 3 on tutu uski was. Roast over a charcoal fire for 5 to 6 minutestell marinade is dry. It can also be roasted in an oven heated to 180 degree or 350 degree f for 5 to 6 minutes. Heat butter for shallow frying in a pen. From few Lotus stem pieces at a time for a few minutes. Garnish with onion rings and serve hot with green chutney.

Wednesday, 29 April 2020

Unnacceppted gift

Gautama Buddha was sitting under a banyan tree. One day, a furious bramhin came to him and started abusing him. The bramhin taught the Gautama Buddha would reciprocate in the same manner, but to his utter surprise, there was not the slightest change in the expressions on the face.
Now, the bramhin became more furious. He hurled more and more abuses at Buddha. However, Gautama Buddha was completely unmoved. Actually there was a look of compassion on his face. Ultimately the Brahman was tired from abusing him. He asked I have been abusing you like everything but why are you angry not at all? 
Gautama Buddha calmly replied my dear brother I have not accepted a single abuse from you.
But you heard all of them didn't you? The bramhin argued half heartily. Buddha said i don't need the abuses so why should I listen to them.
Buddha said dear brother suppose you give some coins to somebody and if he does not accept them with whom will those coins remain the bramhin replied if I have given the coins and not needed by someone then naturally they would remain with me.
With a meaningful smile on his face Buddha said now you are right. the same has happened with you abuses. The bramhin remained speechless.Inner calmness ad peace are keys to contented life live life as as per your goals and ambition in life. so do not respond to what person said about you in anger. Control your with patience and calmness that is biggest strength of wise man.         

शराबी


एक शराबी पति और उसकी पत्नि के बीच झगड़ा हो गया..
शराबी पति : तू मोटी, काली कलूटी, कही की
पत्नि : तू नशेडी , शराबी कहीं का
पति जोर जोर से हंसने लगा और बोला: मैं तो कल सुबह ठीक हो जाऊगा पर तू सारी उमर ऐसी ही रहेगी.
======
बड़ा कलयुग आ गया है जिस दोस्त की शादी में जी-जान से नाचे थे।
वो नालायक अपनी बीवी को एलबम दिखाते हुए बोला शराबी हैं साले।।
=====
आज का मजाकिया ज्ञान
शराबी और साँप जितने मर्जी टेढे़ मेढ़े चलें
अपने घर में वो सीधे ही घुसते हैं।
=====
बीवी शराबी पति को सुधारने के लिए रात में काले कपड़े पहनकर घर के बाहर खड़ी हो गई।
पति : तुम कौन हो?
पत्नी : चुड़ैल ।
पति : हाथ मिला, मैं तेरी बहन का पति.
=====
एक लेडी बालकनी से फिसल कर नीचे कचरे के डिब्बे में गिरी।
ये देख कर पास बैठा शराबी बोला:
फेंकने वाला आदमी कुछ ज्यादा ही शौक़ीन लगता है, वरना अभी 5-6 साल और चल सकती थी।
=====
एक शराबी मंदिर के सामने से जाते हुए रुक कर भगवान से बोला
आपने मुझे बचपन दिया ! 15 साल में वापस ले लिया
जवानी दी 15 साल में वापस ले ली
अब बीबी दिए हुए 15 साल हो गए
में तो बस आपको याद दिला रहा हूँ, कि कहीं आप भूल तो नही गए
=====

मिक्रद vegetable red curry

सामग्री: तेल 2 बड़ा चम्मच, रेड करी पेस्ट 2 बड़े चम्मच, नारियल का पतला दूध 1 कप और नारियल का गाढ़ा दूध, (एक बड़ा चम्मच कॉर्नफ्लोर मिला हुआ) आधा कप स्वीट कॉर्न करनेल्स आधा कप बींस आधा कप स्प्रिंग प्याज आधा कप गाजर आधा कप विन दही आधा कप लाइट सोया सॉस 1 बड़ा चम्मच नमक 1 छोटा चम्मच चीनी 1 छोटा चम्मच काफिर निंबू के पत्ते तीन ताजी लाल मिर्च दो
विधि: एक बड़े फ्राइंग पैन में तेल गर्म करें तथा पेस्ट को थोड़ा तले पूर्णविराम अब नारियल का पतला दूध सब्जियां दालें तथा ही लाइए। नारियल के क्रीम को छोड़कर बाकी सामग्रियों को भी अच्छी तरह मिला दें। सब्जियों को पकने दें। अब नारियल का गाढ़ा दूध सर्व करने से पहले ताजी लाल मिर्च तथा बासिल पत्तों को ऊपर बिखेर कर सजाए और चावल के साथ परोसे।

काजू पिसता कलश

सामग्री: 100 ग्राम काजू , पिस्ता, 100 ग्राम शक्कर।
विधि: काजू और पिस्ता को अलग-अलग पीस कर पाउडर बना लें। एक तार की चाशनी तैयार करें। चाशनी में काजू पाउडर डालें। इस के गोले बनने तक धीमी आंच पर भूनें। इसे ठंडा कर ले और छोटी-छोटी गोलियां बना ले। इससे काजू के मिश्रण से टच करके कलर्स का आकार दें और कटे हुए पिता से सजाए।

Financial calendar for every year

January
Assess your financial situation
List your goals
Plan for playing of debt
Plan for saving for your goals
get your tax documents ready so that you can give them to your employer
set reminders for payment dates for payments such as EMI and premiums or set up auto debit for all your pay payments.
February
Claim reimbursements from your employer for the last financial year. This could include medical 
reimbursement and leave travel allowance.
read about the union budget and note down the changes in taxation.
March
Avoid taking loans to make investments for tax savings for stop use only the funds set aside last year for summer vacation or allocate some from this year, prudently.
April
Invest your bonus widely. Ideally you should use it to pay off your loan.
Set aside money e e for your kids school fees for the next academic year.
Look for an educational loan if your kid is going to college and you are short of funds.
May
right to save on travel expenses when you go on your summer vacation. using an airline for travel credit card will help. Set a budget for your vacation and stick to it.
Assess your assets such as real estate and gold. Check if you need to pay taxes on them.
June
Start your tax planning for this financial year. You can allowcate funds for the same every month if a lump sum is not possible.
Look at your insurance policies and see if any of them will be maturing soon.
Tax investments for rupees 80000 use path of the dividend income from stocks and interest from fixed deposits.
July
Time to file your taxes for the last financial year. And sure you do it well before July 31st to avoid last minute errors.
Review your portfolio and see if you need to rebalance some of your asset classes.
August
buy clothes and gifts from offseason sales for the upcoming festival season.
Gold prices before buying gold ahead of the festive season.
September
make a budget for the festive season and stick to it. use a shopping credit card to save money if you are planning to do some last minute shopping.
October
The festivities are here and it is time to ensure that you don't overspend.
If you are are planning a vacation in December set up your finance for the same.
November
Cut down your expenses so that you can have more money for your vacation next month.
Check whether your tax savings are on track and you have all the documents you need.
December
It's vacation time! You can still save money on your flight tickets if you use an airline credit card.
Time to check whether all your goals on track. Take stock of all resolutions that you made at the start of 2017.
We hope you have a great year, financially and otherwise! And when you want financial product, and sure you compare across lenders to get the best rates and terms. This can save you tons of time and money.





दूसरे के कहे पर भरोसा करके पंडित जी ने गवाई बकरी

एक पंडित अजमानी कर दूसरे गांव से अपने घर की ओर लौट रहे थे। वे बहुत प्रसन्न थे कोमा क्योंकि दक्षिण में उन्हें एक बकरी मिली थी। रास्ते में पड़ने वाला जंगल जब शुरू हुआ तो पंडित जी को चोर लुटेरों का डर सताने लगा। इसलिए वे राम राम जपते हुए रास्ते से हुए। उसी जंगल में एक घने पेड़ के पीछे चार ठग छिपकर बैठे हुए थे। पंडित जी को देखते ही वे प्रसन्न हो गए पूर्णविराम चारों ने उनकी दुधारू बकरी लूटने की योजना बना ली। दो ठग आगे बढ़कर पंडित जी के पास पहुंचे और उन्हें प्रणाम कर बोले - महाराज, यह कुत्ता ऊंची नस्ल का लगता है। आपको किसने आपको किसने दिया? पंडित जी ने चढ़कर कहा - आपके साथ किसी ने मजाक किया है और बकरी के स्थान पर कुत्ता दे दिया है। पंडित जी आगे बढ़े तो उन्हें दो ठग और मिले और उन्होंने भी बकरी को कुत्ता बताया। पंडित जी सोचने लगे कि 4 लोग असत्य नहीं बोल सकते पूर्णविराम उन्हें विश्वास हो गया कि जो उन्हें दक्षिण में दी गई है वह बकरी नहीं कुत्ता ही है। उन्होंने बकरी को जंगल में छोड़ दिया और अपने यजमान को कोसते हुए घर की ओर निकले। इस प्रकार ठगों ने पंडित जी की बकरी हथियार ली पूर्ण राम कथा का सार यह है कि दूसरों के कहे सुने पर विश्वास करने से प्रायः बुरे नतीजे भुगतने पड़ते हैं। इसलिए अपने ऊपर विश्वास रखते हुए और परिस्थितियां पहचान कर स्वविवेक से निर्णय करना चाहिए।

Quitting your job

Hello friends in this article I am going to share some things about a quitting the job.

It is hard to quit your job but still if want to resign then here at some things you should consider.  Here I have listed some questions and why you have to answer for these questions before taking any decision is also explained.

Image result for quitting job
Image Credit: Andertoons



Are you having list of your reasons to quit?

There are many reasons to quit job.  Sit quietly for a while and prepare a list of reasons to quit. Prepare a list of all the reasons to quit it. Also have positive look on the points staying in with the current job. Then compare these two lists on your priorities. This answer will help you to to make a plan for better future.


Are you having list of your contributions and performance at your previous job?

The list of your contributions at your company and the list of your performance achievements are the things which you should maintain all the way because these are the two basic list which encourage you to achieve your goals. Also so these two lists are the balance sheets of your skills which you have already possessed as well as you have learnt or sharpened. The ready lists will always help you to know where to improve and what to do next. Also these lists ad a weightage to your professional resume.


Are you having a plan?

Before quitting make sure that you are having a good future plan for your future professional life. A good plan will lead you for better future and always help you in good decision making.


Are you having a goal list ?

After getting compared with all the above questions if you come to a conclusion that you have to stay or you have to quit then make a goal list so that you can earn more for your company and become most wanted.


Do you know the devil of your workplace?

There is the devil at every workplace. If that devil is the reason for your dilemma to quit or to stay then you have to know about it. If you know about it then you can have many ways to deal with it.


Are you having any strategy to get goals in your job?

It is very necessary to have a good strategy to achieve the goals of your life. If you are thinking that quitting current job is the best move for you then you must have a new strategy to set and complete the new goals. This will bring the best of you to your new company and help you to move forward.


Have you detached yourself from past ?

What ever may be your decision but detaching yourself from past is the the necessity of your good performance. You have to work for new goals and achievements for that you have to cut down the bad memories of past and move on. Only remember the good which will help you to look forward.




Thanks for reading till the end. If you are in a dilemma of quitting job then answers to these questions will help you definitely to check the decision for your bright future. If this article has helped you then please share it with all your professional friends so that it can help them also.

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...