YouTube

Monday 7 March 2022

भवन गढ़ ले चलो जी बलमा

वन्दे मातरम साथियों ! अभी आपके लिए राजस्थानी गीत के बोल लायी हूँ।  अगर आप राजस्थान से है तो कृपया इसे पढ़िए और आपकी भावनाये कमेंट करिये। राजस्थानी लोकगीत की बात ही बड़ी निराली है। 


हर्या हर्या गोबर पीली पीली माटीतो लीप चलूंगी आंगणा

भवन गढ़ ले चलो जी बलमा

गोरे-गोरे मुखड़े पर पीली-पीली बेसरपहरै चलूंगी बलमा

तीखे-तीखे नैणां में झीना-झीना सुरमातो सार चलूंगी बलमा

भवन गढ़ ले चलो जी बलमा

हरी-हरी साड़ी पर सुई-सुई चुनड़ीतो ओढ़ चलूंगी बलमा

गोरी-गोरी बइयां मैं हरा-हरा चुड़लातो पहर चलूंगी बलमा

भवन गढ़ ले चलो जी बलमा

भूरी-भूरी पीण्डी में चोड़ी-चोड़ी पायल तोपैहर चलूंगी बलमा

आगै-आगै बलमा पीछे-पीछे गोरीतो गोद लीया ललना

भवन गढ़ ले चलो जी बलमा

मैया के भवन पर भीड़ हुईतो बीछड़ गया री बलमा

सवा ए मण की मैया करूं ए कढ़ाईतो जै घर आवै बलमा

भवन गढ़ ले चलो जी बलमा

सवा ए तोला गा मैया छत्तर चढ़ाऊँतो जै घर आवै बलमा

सवा ए गज की मैया ध्वजा ये चढ़ाऊंतो जै घर आवै बलमा

भवन गढ़ ले चलो जी बलमा

मैया के भवन पर छीड़ हुईतो आपे ही आए बलमा

पीछे मुड़ के देखण लागीतो पास खड़े री बलमा

भवन गढ़ ले चलो जी बलमा

सवा ए सेरकी मैया करूँ ए कढ़ाईतो आपे ही आए बलमा

सवा ए माषा का मैया छत्तर चढ़ाऊँतो आपे ही आए बलमा

भवन गढ़ ले चलो जी बलमा

करी ए कढ़ाई मेरा कुणबा खाईतो भूल गई बामणां

छोरा बी खाई मेरी छोरियाँ बी खाईतो एक पीण्डी बामणां

भवन गढ़ ले चलो जी बलमा


यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद राजस्थानी, मारवाड़ी भाषा बोलने वाले आपके मित्रो के साथ इस गीत को शेयर करिये। 

=======

No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...