YouTube

Thursday, 26 March 2020

उलझन


गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!
थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!
=====

एक उलझन में पड़ा हूं शाम से..
तेरी आँखों से पीयूं या जाम से..??
=====

उलझन अगर है तो हमसे ना छुपाना,
साथ ना दे ज़ुबान तो आँखो से बताना,
हर कदम पर साथ है हम आपके,
दोस्त बनाया है तो हक़ ज़रूर जताना
=====
Image result for shayari उलझन
Image Credit: www.poetrytadka.com
======

तुम कभी गलतफहमी में रहते हो कभी उलझन में रहते हो.
इतनी जगह दी है तुमको दिल में तुम वहाँ क्यों नहीं रहते हो.
=====

अजीब उलझन है गालिब!
बीबी कहती है पीना छोडो तुम्हें मेरी कसम,
दोस्त कहते हैं पीना पडेगा साले तूझे भाभी जी की कसम!
=====

मैं तो बस उलझन में याद करता हूँ और सुलझ जाता हूँ
ए खुदा, धन्य तो वो है जो एक पल भी तुझे भूलते नही
=====

हिचकी दिला कर कैसी उलझन बड़ा रहे हो
आंखें बंद है फिर भी नजर आ रहे हो
बस इतना सा बता दो हमें याद आ रहे हो या
अपनी याद दिला रहे हो.
=====

जी कहता जी भर तुझे प्यार करूँ ! 
वक़्त ये कहता क्यूँ तेरा एतबार करूँ 
इसी कश्मकश कहीं तुझे खो ना दूं ! 
दिल ये कहता पहले उलझन पार करूँ 
=====
स्वस्थ रहो तंदुरुस्त रहो, रहो चुस्त दुरुस्त ।

प्रगति पथ पर हो न पाएं, कदम तुम्हारे सुस्त।।
गर मनोबल ऊँचा है तो, हर उलझन का हल।
शुभकामना यही हमारी, सुख मिले हर पल।।
=====
अजीब उलझन है मेरी
बढ़ती हुई  उम्र कहती है!
अब सीरियस हुआ जाए!
जबकि खत्म होती उम्र कहती है!
कुछ मस्ती और कार ली जाए!
=====

1 comment:

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...