YouTube

Saturday, 4 July 2020

मौका

Image result for beautiful india
Image Credit: theculturetrip.com

मौका देने वाले को धोखा और धोखा देने वाले को मौका कभी भी नहीं देना चाहिए।।
=======
बच्चा असफल हो जाये तो दुबारा मौका मिल सकता है, पर पिताजी असफल हो जाये तो बच्चों का भविष्य ख़राब हो सकता है।
======
तमाम गिले-शिकवे भुला कर सोया करो यारो..
सुना है मौत किसी को मुलाक़ात का मौका नही देती।
=======
आज के ज़माने में वो ही इमानदार है..
जिसको बेईमानी का मौका नहीं मिला
======
आपकी किस्मत आपको मौका देगी मगर.,
आपकी मेहनत सबको चौंका देगी..
=====
नफरतों में क्या रखा हैं मोहब्बत से जीना सीखो
क्योकि ये दुनियाँ न तो हमारा घर हैं और न ही आप का ठिकाना
याद रहे! दूसरा मौका सिर्फ कहानियाँ देती हैं , जिन्दगी नहीं सदा मुस्कुराते रहिये
======
नफरत को हजार मौके दो कि वो प्रेम मे परिवर्तित हो जाये।।
लेकिन प्रेम को एक भी मौका मत दो कि वो नफरत मे बदल जाये।।
========
हमे कई बार सतगुरु के साथ का अहसास भी तभी होता है जब बाकि सभी सहारे साथ छोड़ जाते हैंऔर सतगुरु साथ खड़ा होता हैयानि कच्ची दीवारें जब तक गिरती नही तब तक हमको पक्की दीवार की पहचान करने का मौका भी नही मिल पाता इसलिए हालात भले ही कैसे भी तकलीफ भरे हों ,आप सतगुरु पर ये भरोसा रखो कि सतगुरु हमारा साथ कभी नही छोड़ेंगे और जिसका साथ सतगुरु देते हैं ,उसका कोई कुछ बिगाड़ भी नहीं पाता
============================================================

No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...