YouTube

Wednesday, 20 February 2019

रिश्ते



1)
ये रिश्ते भी अजीब हे
बिना विश्वास के शुरु नहीं होते
और बिना धोके के ख़तम नहीं होते
2)
अगर कोई याद नही करे, तो आप कर लीजिए..
रिश्ते निभाते वक़्त, मुकाबला नही किया जाता
3)
खुदा भी न जाने कैसे रिश्ते बना देता है,
अंजानो को दिल में बसा देता है,
जिनको हम जानते भी न थे,
उन्हें जान से भी ज्यादा प्यारा बना देता है,
4)
सिमटते जा रहे हैं दिल और ज़ज्बातों के रिश्ते ,
सौदा करने में जो माहिर है, बस वही कामयाब है.
5)
पहले खून के रिश्ते होते थे
अब रिश्तों के खून होते हैं
6)
चार दिनों की उम्र मिली है और
फ़ासले जन्मों के है
इतने कच्चे रिश्ते क्यूँ इस दुनिया में अपनो के है
7)
हम अगर आपसे मिल नहीँ पाते,
ऐसा नहीँ कि आप हमेँ याद नहीँ आते,
माना के जहाँ मेँ सब रिश्ते निभाए नहीँ जाते,
पर जो बस जाते हैँ दिल मेँ वो भुलाए नहीँ जाते.
8)
मत पहनाओ इन्हें मनचाहा लिबास.
रिश्ते तो बिना श्रृगांर ही अच्छे लगते हैं.
9)
मिलते है जीवन मे बहुत से लोग 
कुछ के साथ रिश्ते बन जाते है,
तो कुछ बहुत अच्छे दोस्त बन जाते है ,
जोड़ा है अगर किसी के साथ रिश्ता ,
तो रिश्ते को प्रेम से निभाना चाहिये ,
जो वादा किसी से किया हो तो ,
वफ़ादारी से निभाना चाहिये!
10)
एहसासों की नर्मी का होना ज़रूरी है हर रिश्ते में
रेत सूखी हो तो हाँथो से फिसल जाती है
==========

Monday, 18 February 2019

क्यों



वो कल था साथ तो फिर आज ख्वाब सा क्यों है,
बगैर उसके ये जीना अज़ाब सा क्यों है,
कहाँ गया वो कोई तो बताये उसका पता,
दिलो-दमाग में इक इज्तराब सा क्यों है,
हम एक साथ भी हैं और दूर दूर भी है,
हमारे दरमियाँ आख़िर हिजाब सा क्यों है,
उसे ख़बर है के आंखों में क्यों खुमार सा है,
वो जनता है के चेहरा गुलाब सा क्यों है,
बुरा न माने अगर वो तो उस से पूछ लूँ मैं,
के मुझ पे लुत्फो-करम बे-हिसाब सा क्यों है,
वो तुम से मिलने से पहले तोखुश-सलीका था,
हुआ ये क्या उसे खाना-ख़राब सा क्यों है,
ये राह्बर हैं तो क्यों फासले से मिलते है,
रुखों पे इनके नुमायाँ नकाब सा क्यों है।
=========

Saturday, 16 February 2019

बेवफाई



वफ़ा की तलाश करते रहे हम
बेबफाई में अकेले मरते रहे हम,
नहीं मिला दिल से चाहने वाला
खुद से ही बेबजह डरते रहे हम,
लुटाने को हम सब कुछ लुटा देते
मुहब्बत में उन पर मिटते रहे हम,
खुद दुखी हो कर खुश उन को रखा
तन्हाईयों में सांसे भरते रहे हम,
वो बेवफाई हम से करते ही रहे
दिल से उन पर मरते रहे हम|
=========

Thursday, 14 February 2019

वफ़ा



1)
ज़िंदगी जीने के लिए मुझे दुआ चाहिए;
उस पर किस्मत की भी वफ़ा चाहिए;
खुदा के रहम से सब कुछ है मेरे पास;
बस प्यार करने के लिए आप जैसा कोई महबूब चाहिए।
2)
मुझे भी याद रखना जब लिखो तारिख-ए-वफ़ा,
के मैं ने भी लुटाया है मोहब्बत में सुकून अपना.!
3)
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे
4)
तमाम उम्र हम वफा के गुनहगार रहे,
यह और बात है कि हम हरदम वफ़ा निभाते रहे
5)
मुझको चलने दो अकेला है अभी मेरा सफर,
रास्ता रोका गया तो क़ाफ़िला हो जाऊंगा।
सारी दुनिया की नज़र में है मेरा अहद-ए-वफ़ा,
एक तेरे कहने से क्या मैं बेवफा हो जाऊंगा।
6)
आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है!
इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है!
कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम!
वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है!
7)
इस शहर के लोगों में वफ़ा ढूँढ रहे हो ,
तुम जहर कि शीशी में दवा ढूँढ रहे हो
8)
मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है;
तो हर दुआ में बस तेरी वफ़ा माँगी है;
जिस प्यार को देख कर दुनिया वाले जलते हैं;
तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है।
9)
कहने ही लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे
मुझसे ही कर लो मोहब्बत ,मै तो बेवफ़ा नही
10)
तुम आज़माते जाओे, हमें शामो-सहर;
हम खरे ही उतरेंगे वफ़ा पर, आठों पहर!
=========

Wednesday, 13 February 2019

Motivation

1. Persist in expecting the best, and in backing up your expectation with action.

2.Affirmation- I am consistent  in my effort I am persistent to expect the best.

3. Discipline is very, very important to gain something

4. You may  not always win but you can learn something from loosing too.

5.Having everything doesn't matter, rather, what you are willing to offer matters .
  
6.Kindness is the language which the deaf can hear and the blind can see. -Mark Twain.

7. Affirmation - I am kind person .

8. The Bible shows the way to go to heaven not the way to heavens. -Galileo Galilei

9. Stand up tall and do something meaningful with the opportunity of the day.

10. Affirmation- I shake off all my hetations, excuses, and distractions from my mind on this beautiful day and keep going to my destination of success.

11. This day is here now, and only now and its unique value is available to you only if you make use of it.

12. Wasting today is not a good option.

Thank you for reading shae this article with your friends and family, subscribe and follow this blog. 




Tuesday, 12 February 2019

अल्फाज



1)
सिमट गया मेरा प्यार भी चंद अल्फाजों में,
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं.
2)
कभी कभी लिखी हुई बातों को हर कोई नहीं समझ सकता ..
क्योंकि, उसमें  एहसास  लिखा होता है , और लोग सिफ॔  अल्फाज  पढ लेते है 
3)
क्या लिखूँ.? तेरी सूरत - ए - तारीफ मेँ मेरे सनम.!
अल्फाज खत्म हो गये हैँ, तेरी अदाएँ देख-देख के.
4)
पंख लगा के उड नहीं सकती चिट्ठी मेरी
क्योंकि एहसास और अल्फाज दोनों ही बहुत भारी है इसमें
5)
गुम सुम से हो गए हैं आज कल मेरे अल्फाज
लगता है किसी चाहने वाले ने इन्हें पढ़ना छोड़ दिया
6)
सूखे होंठों से ही होती है प्यार की बातें,
प्यास बुझ जाए तो अल्फाज औऱ इंसान दोनों बदल जाते हैं!
7)
आँसू मेरे देखकर तू परेशान क्यूँ है ऐ जिन्दगी
ये तो वो अल्फाज हैं जो जुबां तक आ ना सके
8)
सुनो..कहना बहुत कुछ है तुमसे अल्फाज जरा से कम है 
खामोश से तुम हो और गुमशुम से हम है
9)
कभी अल्फाज भूल जाऊ कभी खयाल भूल जाऊ, 
तुझे इस कदर चाहु की अपनी सांस भूल जाऊ, 
उठ कर तेरे पास से जो मै चल दू, 
तो जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊ
10)
कभी पढ कर देख,
मेरे लिखे हर एक अल्फाज को
खामोश रह कर भी,
बहुत कुछ कह जाते है..
=======

Monday, 11 February 2019

Motivation

1. A man who dares to waste one hour of time has not discovered the value of life. - Charles Darwin

2. Affirmation- I use my time in creative work- to get the best in my life.
Image by - dopeame

3. What lies behind us and what lies before us  are tiny matters compared to what lies within us.

4. To be wronged is nothing unless you continue to remember it.

5. If you want to lift yourself up, lift up someone else.

6. The achievement you seek comes from consistent and persistent effort.

7. Keep going, keep learning, keep making improvements, one effort at a time.

8. Let go of the fantasy of being instantly successful and choose instead to be reliably successful.

9. With constant and persistent effort you will find a workable path to whatever achievement you choose to create.

10. The most powerful time for keeping your expectations is when those expectations are not being met.

Thanks for reading till the end. Please subscribe, share and follow this blog for such motivational quotes. Read aloud with friends and family.

Saturday, 9 February 2019

पति -पत्नी की नोक झोंक


अब तक की सबसे बढ़िया पति -पत्नी की नोक झोंक।

निवेदन है सभी शादी-शुदा पतियो से कि  ये सवांद  जरूर जरूर पढे।और अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।।

पति: अजी सुनती हो ?

पत्नी;  नहीं, मैं तो जनम कि बहरी हूँ ।बोलो?

पति:  मैंने ऐसा कब कहा ?

पत्नी: तो अब कह लो, पूरी कर लो एक साथ, कोई भी हसरत अगर अधूरी रह गयी हो।

पति: अरी भाग्यवान!!

पत्नी:  सुनो एक बात.... आइन्दा मुझे भाग्यवान तो कहना मत , फूट गए नसीब मेरे तुमसे शादी करके और कहते हो भाग्यवान हूँ ।

पति: एक कप चाय मिलेगी?

पत्नी: एक कप क्यों? लोटा भर मिलेगी और सुनो किसको सुना रहे हो ? मैं क्या चाय बना के नहीं देती ?

पति: अरे यार कभी तो सीधे मुह बात...

पत्नी: बस .... आगे मत बोलना ,नहीं आता मुझे सीधे मुँह बात करना। मेरा तो मुँह ही टेढ़ा है , यही कहना चाहते हो ना ?

पति: हे भगवान!!

पत्नी:  हाँ ... माँग लो भगवान जी से एक कप चाय । मै चली नहाने, और सुनो मुझे शैम्पू भी करना है देर लगेगी।बच्चों को स्कूल से ले आना मेरे अकेले के नहीं हैं ।

पति: अरे ये सब क्या बोलती हो ?

पत्नी: क्यों झूठ बोल दिया क्या ?  मैं क्या दहेज़ में ले कर आयी थी इनको ?

पति: अरे मैं कहाँ कुछ बोल रहा हूँ ?

पत्नी: अरे मेरे भोले बाबा, तुम कहाँ बोलते हो ? मैं तो चुप थी। बोलना किसने शुरू किया ? बताओ ...?

पति: अरे मैंने तो एक कप चाय मांगी थी।

पत्नी: चाय मांगी थी या मुझे बहरी कहा था ? क्या मतलब था तुम्हारा ?  "अजी सुनती हो ?"का क्या मतलब था बताओगे ?

पति: अरे श्रीमती जी। कभी तो मीठे से बोल लिया करो।

पत्नी: अच्छा...?. मीठा नहीं बोली मैं कभी  ?  तो ये दो दो नमूने क्या पड़ोसी के हैं. ? देख लिया है बहुत मीठा बोल कर। बस अब और मीठा बोलने कि हिम्मत नहीं है मेरी।

पति: भूल रही हो मैडम ।

पत्नी: क्या भूल रही हूँ..?

पति:  अरे मुझे बात तो पूरी करने दो। मैं कह रहा था कि पति हूँ तुम्हारा।

पत्नी:  अच्छा ..... मुझे नहीं पता था। सूचना के लिए धन्यवाद।

पति: अरे नहीं चाहिए मुझे तुम्हारी चाय। बक बक बंद करो।

पत्नी: अरे वाह!! तुम्हे तो बोलना भी आता है ? बहुत अच्छे, चाय  पी के जाओ। बाद में नहा लूँगी।

पति: गज़ब हो तुम भी। पहले तो बिना बात लड़ती हो फिर बोलती हो चाय पी के जाओ।

पत्नी: तो क्या करूँ ?  तुम लड़ने का मौका कहाँ देते हो ?  लड़ने का मन करे तो क्या पड़ोस में लड़ने जाऊँ?       

नोट:- पत्नीयों के अधिकारों का हनन ना करें और उन्हें लङने का मौका अवश्य दें।

Wednesday, 6 February 2019

शायरी के पन्ने


1)
महफील मे हँसना मेरा मिजाज बन गया, तन्हाई मे रोना एक राज बन गया,
दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर ना होने दिया,यही मेरे जीने का अंदाज बन गया
2)
बहुत शांत लग रही है ये महफील
कहीं सबको मुहब्बत तो नही हो गयी
3)
तेरा वजूद है कायम मेरे दिल में उस इक बूँद की तरह,
जो गिर कर सीप में इक दिन मोती बन गयी.
4)
कोई आँसू तेरे दामन पर गिराकर
बूँद को मोती बनाना चाहता हूँ
5)
बूँद-बूँद करके मुझमे मिलना तेरा,
उफ़्फ़- मुझमें मुझसे ज्यादा होना तेरा!
6)
टुकड़ा टुकड़ा नाम ऐ मोहब्बत,
कतरा कतरा दर्द ऐ दिल,
जर्रा जर्रा, धड़कन ऐ वफ़ा,
बूँद बूँद, अश्क़ ऐ निगाह,
तो कह दूँ ना, यही इश्क़ है, इश्क़ हैं, इश्क हैं
7)
लत ऐसी लगी है की ';तेरा नशा'; छोड़ा नही जाता,
और हकीम भी कह रहा है की एक बूँद भी ';इश्क'; की अब जानलेवा है.
8)
एक बूँद पानी भी न निकला उन आँखों से हमारे जाने के बाद,
तमाम उम्र जिन आँखों को हम झील कहते रहे
9)
सिर्फ़ दो ही गवाह थे मेरी वफ़ा के,
एक वक्त, और एक वो,
एक गुज़र गया और एक मुकर गया
10)
इश्क न हुआ कोहरा हो जैसे
कुछ दिखता ही नहीं तुम्हारे सिवा
========

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...