1)
ये रिश्ते भी अजीब हे
बिना विश्वास के शुरु नहीं होते
और बिना धोके के ख़तम नहीं होते
2)
अगर कोई याद नही करे, तो आप कर लीजिए..
रिश्ते निभाते वक़्त, मुकाबला नही किया जाता
3)
खुदा भी न जाने कैसे रिश्ते बना देता है,
अंजानो को दिल में बसा देता है,
जिनको हम जानते भी न थे,
उन्हें जान से भी ज्यादा प्यारा बना देता है,
4)
सिमटते जा रहे हैं दिल और ज़ज्बातों के रिश्ते ,
सौदा करने में जो माहिर है, बस वही कामयाब है.
5)
पहले खून के रिश्ते होते थे
अब रिश्तों के खून होते हैं
6)
चार दिनों की उम्र मिली है और
फ़ासले जन्मों के है
इतने कच्चे रिश्ते क्यूँ इस दुनिया में अपनो के है
7)
हम अगर आपसे मिल नहीँ पाते,
ऐसा नहीँ कि आप हमेँ याद नहीँ आते,
माना के जहाँ मेँ सब रिश्ते निभाए नहीँ जाते,
पर जो बस जाते हैँ दिल मेँ वो भुलाए नहीँ जाते.
8)
मत पहनाओ इन्हें मनचाहा लिबास.
रिश्ते तो बिना श्रृगांर ही अच्छे लगते हैं.
9)
मिलते है जीवन मे बहुत से लोग
कुछ के साथ रिश्ते बन जाते है,
तो कुछ बहुत अच्छे दोस्त बन जाते है ,
जोड़ा है अगर किसी के साथ रिश्ता ,
तो रिश्ते को प्रेम से निभाना चाहिये ,
जो वादा किसी से किया हो तो ,
वफ़ादारी से निभाना चाहिये!
10)
एहसासों की नर्मी का होना ज़रूरी है हर रिश्ते में
रेत सूखी हो तो हाँथो से फिसल जाती है
==========
No comments:
Post a Comment