YouTube

Sunday 29 January 2017

हिंदी सुविचार

जन्म अपने हाथ में नहीं ; मरना अपने हाथ में नहीं ; पर जीवन को अपने तरीके से जीना अपने हाथ में होता है ; मस्ती करो मुस्कुराते रहो ; सबके दिलों में जगह बनाते रहो।

***************************************************



जिन्दगी में दो बाते हमेशा याद रखना.. जब गुस्सा आये तब कोई " फैसला " मत करना.. और जब बहुत खुश हो तब कोई "वादा "मत करना..

***************************************************



आँखे तालाब नहीं, फिर भी, भर आती है!

दुश्मनी बीज नही, फिर भी, बोयी जाती है!

होठ कपड़ा नही, फिर भी, सिल जाते है!

किस्मत सखी नहीं, फिर भी, रुठ जाती है!

बुद्वि लोहा नही, फिर भी, जंग लग जाती है!

आत्मसम्मान शरीर नहीं, फिर भी घायल हो जाता है!

और, इन्सान मौसम नही, फिर भी, बदल जाता है!

***************************************************



उदार ह्रुदयवाला व्यक्ति आजीवन आनंद से जीता है और कंजूस ह्रुदयवाला व्यक्ति आजीवन दुखी रहता है |

***************************************************



बदलते वक़्त का बदलता अंदाज़ देखो - तन्हा है सभी.... और मिलने की फुरसत भी नहीं।

***************************************************



"चकित हूँ भगवन , तुझे कैसे रिझाऊं,,, कोई वस्तु नहीं ऐसी जिसे तुझ पर चढाऊं...!!"

भगवान ने उत्तर दिया : "संसार की हर वस्तु तुझे मैनें दी है। तेरे पास अपनी चीज सिर्फ तेरा अहंकार है, जो मैनें नहीं दिया, उसी को तूं मेरे अर्पण कर दे. .. तेरा जीवन सफल हो जाएगा......!!!!"

***************************************************



"कफ़न "- भी क्या चीज़ है !

जिसने बनाया उसने बेच दिया ,

जिसने खरीदा उसने इस्तेमाल ही नही किया !

और जिसने इस्तेमाल किया उसे मालूम ही नहीँ

***************************************************



एक बार इंसान ने कोयल से कहा "तूं काली ना होती तो कितनी अच्छी होती"

सागर से कहा "तेरा पानी खारा ना होता तो कितना अच्छा होता"

गुलाब से कहा "तुझमें काँटे ना होते तो कितना अच्छा होता"

तब तीनों एक साथ बोले "हे इंसान अगर तुझमें दुसरो की कमियाँ देखने की आदत ना होती तो तूं कितना अच्छा होता"

***************************************************



हँसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है मगर हँसकर किया हुआ कार्य आपकी पहचान बढ़ाता है





***************************************************



ना घुमने के लिये कार चाहिए ,

ना गले के लिए हार चाहिए ,

भगवद् गीता मे श्री कृष्णा ने बहुत बड़ी बात कही है , !!

जीवन के उद्धार के लिए केवल मित्र , प्रेम और परिवार चाहिए.....

***************************************************







Saturday 28 January 2017

दोस्ती

मुस्कुराना ही खुशी नही होती,

उमर बिताना ही ज़िंदगी नही होती,

खुद से भी ज़्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तों का.

क्यूँ क़ि... दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती.

=======================================



कभी झगड़ा, कभी मस्ती

कभी आंसू, कभी हंसी

छोटा सा पल, छोटी छोटी ख़ुशी

एक प्यार की कश्ती और

ढेर सारी मस्ती,

बस इसी का नाम तो है दोस्ती.

=======================================



दोस्त फेल हो जाए तो दुःख होता है।

लेकिन अगर दोस्त First आ जाये तो ज़्यादा दुःख होता है।

=======================================



"बैस्ट फ्रैंड" और "जस्ट फ्रैंड" में फर्क..

जब आप हॉस्पिटल में हों तो.....

जस्ट फ्रैंड पूछता है, "तबीयत कैसी है?"

बैस्ट फ्रैंड पूछता है, "नर्स कैसी है?

======================================



हर एक दोस्त से बात करना ज़रूरत हे हमारी,

हर एक दोस्त को खुश रखना चाहत हे हमारी,

कोई हमे याद करे या ना करे ज़िंदगी मे,

लकिन हर एक दोस्त को याद करना फ़ितरत हे हमारी.

======================================



हम दोस्तों सें इतना प्यार करते है...ये...देखकर

दुश्मन भी कहते है कि काश हम भी इनके दोस्त होते..

======================================




दोस्ती इम्तिहान नही विश्वास मांगती है,

नज़र और कुछ नही दोस्त का दीदार मांगती है,

ज़िंदगी अपने लिए कुछ नही पर आपके लिए,

दुआ हज़ार मांगती है



======================================










फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,

सितारों के आँगन में हो घर तेरा,

दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,

कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा

======================================



साथ" दो हमारा "जिना" हम सिखायेँगे

"मंजिल" तुम पाऔ "रास्ता" हम बनायेँगे

"खुश" तुम रहो "खुशिया" हम दिलायेँगे

तुम बस "दोस्त" बने रहो "दोस्ती" हम निभायेँग...

======================================






दोस्ती से कीमती कोई जागीर नही होती;

दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर नही होती;

दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है मगर;

इस धागे से मजबूत कोई ज़ंजीर नही होती!.

======================================
  


दोस्ती पे जीना .. दोस्ती पे मारना ..

सच्चा दोस्त न मिले तो दोस्ती न करना ..

दोस्ती फूल है उसको संभल के रखना ,

टूटे न दिल किसी का इतना ख्याल रखना ...

======================================








मराठी सुविचार

आपण एक दाणा पेरला असता, आणि निसर्गापासून एकच दाणा रिटर्न मिळाला असता तर माणसाची काय अवस्था झाली असती ? धान्य पेरावं का खावं सुचलं नसतं...



पण ईश्वरानं माणसासाठी अजब व्यवस्था करुन ठेवली आहे. आपण एक दाणा पेरला कि तो शेकडो , हजारो दाणे देतो. अगदी निसर्गाच्या याच नियमानुसार जीवनात आपण काय पेरत आहोत ?



दुःख ,राग , द्वेष पेरत असेल तर निसर्गाकडून शेकडो , हजारो पटीने दुःख, राग, द्वेषच रिटर्न मिळेल. आणि आनंद, प्रेम, माणुसकी पेरत असेल तर शेकडो हजारो पटीने तेच आपल्याला या प्रकृतीकडून, निसर्गाकडून रिटर्न मिळणार यात काहीच शंका नाही...

==================================================



रात्रीनंतर उगवते, म्हणून ती पहाट असते!

वळणावळणाची असते, म्हणून ती वाट असते!

कलेकलेने बदलतो, म्हणून तो चंद्र असतो!

भरती ओहोटीत भडकतो, म्हणून तो समुद्र असतो!

क्षितीजापाशी झुकते, म्हणून ते आकाश असते!

आसवांनी जोडले जाते, म्हणून ते प्रेम असते!

क्षणोक्षणी रंग बदलते, म्हणून ते जीवन असते!

सुखदुःखाची देवाणघेवाणअसते, म्हणून ती नाती असतात!

=================================================



खूप खूप ताकद लागते आलेले अपयश पचवायला,



*डोळ्यात* आलेले *पाणी* पुसून *ओठांवर* हसू खेळवायला


काहीतरी *ध्येय* लागतं आपल्याला आयुष्यात जगायला,

*शेवटी* अपयशाचीच गरज असते आयुष्यात *खंबीर* बनायला.

=================================================



*घर* छोट असलं तरी *चालेल* पण *मन* *मोठ* असलं पाहिजे ..

=================================================



"आयुष्यात नेहमी स्वतःचे स्वप्न पुर्ण करण्यासाठी काम करा.नाहीतर. ? दुसरा कोणीतरी तुम्हाला त्याचे स्वप्न पुर्ण करण्यासाठी कामाला ठेवेल"

=================================================



आयुष्यात कुणाची पारख करताना त्याच्या रंगावरून न करता त्याच्या मनावरून करा...!!! कारण... पांढ-या रंगावर जर जगाचा विश्वास असता, तर मीठानी सुद्धा जखमा भरल्या असत्या..!!!

=================================================



कुणी चांगले म्हणावे म्हणून काम करू नका, आपण करीत असलेल्या कामाने  अनेकांचे भले होणार असल्यास ते काम सोडूच नका.





=================================================



जर आपला हेतुच शुध्द आणि प्रामाणिक असेल तर... आपल्यावर टीका करणाऱ्यांच्या टीकेला काहीच महत्व नसते.





=================================================



चांगल्या कर्मांची फळे चांगलीच असतात.





=================================================



मुखातून गेलेला राम आणि निस्वार्थापणे केलेले काम कधीही व्यर्थ  जात नाहीत."                                 

=================================================







जोक्स

व्हाट्सअप की माया .जबाँ खामोश रहती है अँगूठे बात करते हैं

**********************************



वकील- तुमने पुलिस ऑफिसर की जेब मे जलती हुई माचिस क्यू रखी....??

संता- ये मुझे बोला कि ज़मानत करवाना हो तो पहले जेब गरम करो.....

**********************************



  


छोटा सा बच्चा मम्मी से खपा था

बच्चा- पापा आपने मम्मी में क्या देखा जो उसे पसंद किया

पापा- बेटा उसके गाल का छोटा सा प्यारा सा तिल

बच्चा- ओह्ह्ह..!! पापा कमाल है..इतनी छोटी सी चीज के लिये इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली

**********************************



हम भी जान-ए-मन तेरे लिए ताजमहल बनायेंगे; अर्ज़ किया है;



हम भी जान-ए-मन तेरे लिए ताजमहल बनायेंगे;


एक कप सुबह पिलायेंगे और एक कप शाम को पिलायेंगे!


**********************************



अंग्रेज को मच्छर काट रहे थे, उसने सारी लाइट बंद कर दी, तभी रूम में जुगनू आया

अंग्रेज -O MY GOD इंडिया का मच्छर साला टोर्च लेकर ढूंढ़ रहा है

**********************************



वाइफ ने एक बोर्ड देखा:


बनारसी साड़ी 10/-


नायलॉन 8/-

कॉटन 5/-

वाइफ खुश हो के अपने हस्बैंड से :: मुझे Rs..500 दो, में 50 साड़ी खरीदुंगी.

हस्बैंड: बीरबल की माँ, इस्त्री की दुकान है वो .

**********************************



अगर "पत्नी" घर की लक्ष्मी है... तो...

"गर्ल फ्रैंड" काला धन है!!!





**********************************



आज मैंने मॉ से पुछा : मॉ मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिये क्या करुं ?............

मॉ ने बडे प्यार से बोला: पत्थर ले और सबसे पहले ये मोबाईल फोड़ ।

मेरी प्यारी मॉ......

**********************************



Question - काजूकतली के चाँदी का वर्क क्यो लगाते है  ???

Right ans  by पप्पू    :- उल्टी है की सीधी ये पता चले इसलिए।





**********************************



टीचर : "कौनसा पंछी सबसे तेज़ उड़ता है?

स्टूडेट : "सर, हाथी।

टीचर : "नालायक, तेरा बाप क्या करता है?

स्टूडेट : "आनदपाल के गैंग में 'शूटर है।

टीचर : "शाबाश। लिखो बच्चो 'हाथी'

**********************************










Friday 27 January 2017

हिंदी सुविचार

नेक बनने के लिए ऐसी कोशिश करो

जैसी कोशिश खूबसूरत दिखने के लिए करते हो

================================



क़िस्मत कितनी ही बुलंद क्यों ना हो... मेहनत की चौखट से गुजरना ही पड़ता है...!!!!!!

================================



मुझे तैरने दे या फिर बहना सिखा दे,

अपनी रजा में अब तू रहना सिखा दे,

मुझे शिकवा ना हो कभी भी किसी से,

हे ईश्वर !! मुझे सुःख और दुःख के पार जीना सिखा दे| “

================================



उसकी धाक.. एक-दो पे नहीं , सैंकड़ों पे थी|

और गिनती भी उसकी शहर के  बड़ों बड़ों में थी|

दफन.. केवल.. छ: फिट के गड्डे में कर दिया उसको !

जबकि.. ज़मीन उसके नाम तो कई एकड़ों में थी...

================================



जीवन में तीन लोगों को कभी नहीं भूलना चाहिये..., मुसीबत में साथ देने वाले को..., मुसीबत में साथ छोड़ने वाले को...और..., मुसीबत में डालने वाले को...।"

================================



खुशियाँ बटोरते बटोरते उम्र गुज़र गयी पर खुश ना हो सके, एक दिन एहसास हुआ कि खुश तो वो लोग थे जो खुशियाँ बाँट रहे थे।

================================



कोशिश करो कि ज़िन्दगी का हर लम्हा अच्छे से अच्छा गुजरे; क्योंकि...., जिंदगी नहीं रहती पर अच्छी यादें हमेशा जिंदा रहती हैं।

================================



व्यवहार मीठा ना हों तो हिचकियाँ भी नहीं आती,

बोल मीठे न हों तो कीमती मोबाईलो पर घन्टियां भी नहीं आती।

घर बड़ा हो या छोटा, अग़र मिठास ना हो,

तो ईंसान तो क्या, चींटियां भी नजदीक नहीं आती

================================



इंसान दो वजह से बिल्कुल बदल जाता है... . . ..

एक जब कोई बहुत खास उसकी जिंदगी में आ जाये... . . ..

और जब कोई बहुत खास उसकी जिंदगी से चला जाये...

================================



मोहब्बत का सफर लंबा हुआ तो क्या हुआ... थोड़ा

तुम चलो, थोड़ा हम चले... थोड़ा तुम चलो, थोड़ा

हम चले... फिर रिक्शा कर लेंगे...

================================



"मोटापा"ही एक ऐसी चीज़ है,जिसे दूसरे के पास ज्यादा देखकर जलन नहीं । बल्कि ख़ुशी मिलती है..!!

================================



लालू चाचा दूर के !

चारा खाऐं चूर के !!

नीतीश को दें थाली में !

समधीं को दें प्याली में !!

समधी गऐं रूठ !

गठबंधन गया टूट !!

================================



हर मम्मी चाहती है उसकी बहू चॉद सी हो

चाहे ख़ुद ने क्रिस गेल पैदा किया हो

================================



दुआएँ इकट्ठी कर लो यारो.... सुना है, परलोक में दौलत - शौहरत साथ नहीं जाती ...

================================



मैंने पूछ लिया- क्यों इतना दर्द दिया कमबख़्त तूने,

वो हँसी और बोली- मैं ज़िंदगी हूँ पगले तुझे जीना सिखा रही थी।.

================================





Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...