YouTube

Saturday 28 January 2017

जोक्स

व्हाट्सअप की माया .जबाँ खामोश रहती है अँगूठे बात करते हैं

**********************************



वकील- तुमने पुलिस ऑफिसर की जेब मे जलती हुई माचिस क्यू रखी....??

संता- ये मुझे बोला कि ज़मानत करवाना हो तो पहले जेब गरम करो.....

**********************************



  


छोटा सा बच्चा मम्मी से खपा था

बच्चा- पापा आपने मम्मी में क्या देखा जो उसे पसंद किया

पापा- बेटा उसके गाल का छोटा सा प्यारा सा तिल

बच्चा- ओह्ह्ह..!! पापा कमाल है..इतनी छोटी सी चीज के लिये इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली

**********************************



हम भी जान-ए-मन तेरे लिए ताजमहल बनायेंगे; अर्ज़ किया है;



हम भी जान-ए-मन तेरे लिए ताजमहल बनायेंगे;


एक कप सुबह पिलायेंगे और एक कप शाम को पिलायेंगे!


**********************************



अंग्रेज को मच्छर काट रहे थे, उसने सारी लाइट बंद कर दी, तभी रूम में जुगनू आया

अंग्रेज -O MY GOD इंडिया का मच्छर साला टोर्च लेकर ढूंढ़ रहा है

**********************************



वाइफ ने एक बोर्ड देखा:


बनारसी साड़ी 10/-


नायलॉन 8/-

कॉटन 5/-

वाइफ खुश हो के अपने हस्बैंड से :: मुझे Rs..500 दो, में 50 साड़ी खरीदुंगी.

हस्बैंड: बीरबल की माँ, इस्त्री की दुकान है वो .

**********************************



अगर "पत्नी" घर की लक्ष्मी है... तो...

"गर्ल फ्रैंड" काला धन है!!!





**********************************



आज मैंने मॉ से पुछा : मॉ मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिये क्या करुं ?............

मॉ ने बडे प्यार से बोला: पत्थर ले और सबसे पहले ये मोबाईल फोड़ ।

मेरी प्यारी मॉ......

**********************************



Question - काजूकतली के चाँदी का वर्क क्यो लगाते है  ???

Right ans  by पप्पू    :- उल्टी है की सीधी ये पता चले इसलिए।





**********************************



टीचर : "कौनसा पंछी सबसे तेज़ उड़ता है?

स्टूडेट : "सर, हाथी।

टीचर : "नालायक, तेरा बाप क्या करता है?

स्टूडेट : "आनदपाल के गैंग में 'शूटर है।

टीचर : "शाबाश। लिखो बच्चो 'हाथी'

**********************************










No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...