जन्म अपने हाथ में नहीं ; मरना अपने हाथ में नहीं ; पर जीवन को अपने तरीके से जीना अपने हाथ में होता है ; मस्ती करो मुस्कुराते रहो ; सबके दिलों में जगह बनाते रहो।
***************************************************
जिन्दगी में दो बाते हमेशा याद रखना.. जब गुस्सा आये तब कोई " फैसला " मत करना.. और जब बहुत खुश हो तब कोई "वादा "मत करना..
***************************************************
आँखे तालाब नहीं, फिर भी, भर आती है!
दुश्मनी बीज नही, फिर भी, बोयी जाती है!
होठ कपड़ा नही, फिर भी, सिल जाते है!
किस्मत सखी नहीं, फिर भी, रुठ जाती है!
बुद्वि लोहा नही, फिर भी, जंग लग जाती है!
आत्मसम्मान शरीर नहीं, फिर भी घायल हो जाता है!
और, इन्सान मौसम नही, फिर भी, बदल जाता है!
***************************************************
उदार ह्रुदयवाला व्यक्ति आजीवन आनंद से जीता है और कंजूस ह्रुदयवाला व्यक्ति आजीवन दुखी रहता है |
***************************************************
बदलते वक़्त का बदलता अंदाज़ देखो - तन्हा है सभी.... और मिलने की फुरसत भी नहीं।
***************************************************
"चकित हूँ भगवन , तुझे कैसे रिझाऊं,,, कोई वस्तु नहीं ऐसी जिसे तुझ पर चढाऊं...!!"
भगवान ने उत्तर दिया : "संसार की हर वस्तु तुझे मैनें दी है। तेरे पास अपनी चीज सिर्फ तेरा अहंकार है, जो मैनें नहीं दिया, उसी को तूं मेरे अर्पण कर दे. .. तेरा जीवन सफल हो जाएगा......!!!!"
***************************************************
"कफ़न "- भी क्या चीज़ है !
जिसने बनाया उसने बेच दिया ,
जिसने खरीदा उसने इस्तेमाल ही नही किया !
और जिसने इस्तेमाल किया उसे मालूम ही नहीँ
***************************************************
एक बार इंसान ने कोयल से कहा "तूं काली ना होती तो कितनी अच्छी होती"
सागर से कहा "तेरा पानी खारा ना होता तो कितना अच्छा होता"
गुलाब से कहा "तुझमें काँटे ना होते तो कितना अच्छा होता"
तब तीनों एक साथ बोले "हे इंसान अगर तुझमें दुसरो की कमियाँ देखने की आदत ना होती तो तूं कितना अच्छा होता"
***************************************************
हँसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है मगर हँसकर किया हुआ कार्य आपकी पहचान बढ़ाता है
***************************************************
ना घुमने के लिये कार चाहिए ,
ना गले के लिए हार चाहिए ,
भगवद् गीता मे श्री कृष्णा ने बहुत बड़ी बात कही है , !!
जीवन के उद्धार के लिए केवल मित्र , प्रेम और परिवार चाहिए.....
***************************************************
No comments:
Post a Comment