मुस्कुराना ही खुशी नही होती,
उमर बिताना ही ज़िंदगी नही होती,
खुद से भी ज़्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तों का.
क्यूँ क़ि... दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती.
=======================================
कभी झगड़ा, कभी मस्ती
कभी आंसू, कभी हंसी
छोटा सा पल, छोटी छोटी ख़ुशी
एक प्यार की कश्ती और
ढेर सारी मस्ती,
बस इसी का नाम तो है दोस्ती.
=======================================
दोस्त फेल हो जाए तो दुःख होता है।
लेकिन अगर दोस्त First आ जाये तो ज़्यादा दुःख होता है।
=======================================
"बैस्ट फ्रैंड" और "जस्ट फ्रैंड" में फर्क..
जब आप हॉस्पिटल में हों तो.....
जस्ट फ्रैंड पूछता है, "तबीयत कैसी है?"
बैस्ट फ्रैंड पूछता है, "नर्स कैसी है?
======================================
हर एक दोस्त से बात करना ज़रूरत हे हमारी,
हर एक दोस्त को खुश रखना चाहत हे हमारी,
कोई हमे याद करे या ना करे ज़िंदगी मे,
लकिन हर एक दोस्त को याद करना फ़ितरत हे हमारी.
======================================
हम दोस्तों सें इतना प्यार करते है...ये...देखकर
दुश्मन भी कहते है कि काश हम भी इनके दोस्त होते..
======================================
दोस्ती इम्तिहान नही विश्वास मांगती है,
नज़र और कुछ नही दोस्त का दीदार मांगती है,
ज़िंदगी अपने लिए कुछ नही पर आपके लिए,
दुआ हज़ार मांगती है…
======================================
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा
======================================
साथ" दो हमारा "जिना" हम सिखायेँगे
"मंजिल" तुम पाऔ "रास्ता" हम बनायेँगे
"खुश" तुम रहो "खुशिया" हम दिलायेँगे
तुम बस "दोस्त" बने रहो "दोस्ती" हम निभायेँग...
======================================
दोस्ती से कीमती कोई जागीर नही होती;
दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर नही होती;
दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है मगर;
इस धागे से मजबूत कोई ज़ंजीर नही होती!.
======================================
दोस्ती पे जीना .. दोस्ती पे मारना ..
सच्चा दोस्त न मिले तो दोस्ती न करना ..
दोस्ती फूल है उसको संभल के रखना ,
टूटे न दिल किसी का इतना ख्याल रखना ...
======================================
No comments:
Post a Comment