टीचर - बताओ अगर एक छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जायेगा तो क्या होगा।
मोनू - टन्न्न्न्न्न की आवाज आएगी।
टीचर - क्यों।
मोनू - क्योकि ये दुनिया...... ये दुनिया पीतल दी।
======================================
एक औरत अपनी जीभ पर कुमकुम चावल लगा रही थी।
पति-ये क्या कर रही हो?
पत्नी-आज परशुराम जयंती है, शस्त्र पूजन कर रही हूं।
======================================
शादी मे बुफेट खाने में वो आनंद नहीं जो पंगत में आता था जैसे....
पहले जगह रोकना !
बिना फटे पत्तल दोनों का सिलेक्शन!
फिर पत्तल पे ग्लास रखकर उड़ने से रोकना!
नमक रखने वाले को जगह बताना यहां रख!
दाल सब्जी देने वाले को गाइड करना हिला के दे या तरी तरी देना!
उँगलियों के इशारे से 2 गुलाब जामुन लेना !
पूरी छाँट छाँट के गरम गरम लेना !.
पीछे वाली पंगत में झांक के देखना क्या क्या आ गया ! अपने इधर और क्या बाकी है। जो बाकी है उसके लिए आवाज लगाना।
पास वाले रीश्तेदार के पत्तल में जबरदस्ती पूडी रखवाना !
और सबसे महत्वपूर्ण खाने के बाद नमक से हाथ ऐसे रगड़ना जैसे रोज अपने घर पर यही करते है।
======================================
समय का परिवर्तन देखें.......
13 साल के बच्चे को प्यार हो रहा है
65 साल के लोगो की शादी हो रही है
और जिन की यह सब करने की उम्र है वो बेचारे कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहे है.. ओफ़्फ़्फ़्फ़्फ़ोह.....
======================================
पतियों को अपनी थकान तभी याद आती है,
जब पत्नी कहती है, “बैठो मुझे तुमसे कुछ बातें करनी हैं”।
======================================
पप्पू ने सर्दी मे AC लगवाया,
किसीने पूछा: इतनी सर्दी मे AC?
पप्पू – हम ने उल्टा लगवाया है, गरम हवा अंदर और ठंडी हवा बाहर देगा! थिंक डिफरेंट !
======================================
एक खरगोश अपने जीवनकाल में दौड़ता है, उछलता कूदता है , मस्ती करता है और फिर भी 15 साल तक ही जीवित रहता है।
जबकि एक कछुआ न दौड़ता है और ना कुछ करता है फिर भी 300सालों तक जिंदा रहता है...
मोरल- एक्सरसाइज जाए भाड़ में, आप तो निश्चिंत होकर सोएं...
बाबा आराम देव
======================================
प्लॅटफॉर्म पर ढेर सारा समान लिए खड़ी एक औरत से कुली ने पूछा,
"मैडम, कुली चाहिए?"
औरत ने बड़ी विनम्रता के साथ जवाब दिया, "नहीं भैया, मेरे पति मेरे साथ हैं।"
======================================
अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि गाडी के साइलेंसर पे "मनमोहन " लिखने से ज्यादा आवाज नही आती..!!"
======================================
पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
पप्पुः पापा 80% आये है ।
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है?
पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे।
पापा बेहोश..
======================================
No comments:
Post a Comment