========
आरंभ
हो और अंत न हो
मन
इतना भी स्वतंत्र न हो
व्यथित
हो और शब्द न हो
मन
इतना भी परतंत्र न हो
========
विश्वास
किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे छलते समय खुद को दोषी समझे
और
प्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में सदैव तुम्हें खोने का डर बना रहे !
========
जब
किसी में गुण दिखाई दे तो मन को कैमरा बना लिजिए!
और
जब किसी में अवगुण दिखाई दे तो मन को आईना बना लिजिए।
========
लोग कहते हैं जब
कोई अपना दूर चला जाता है तो बड़ी तकलीफ होती है,
पर ज्यादा तकलीफ
तो तब होती है जब कोई अपना पास होकर भी दूरियाँ बना ले !
========
माली प्रतिदिन पौधों
को पानी देते है मगर फल सिर्फ मौसम में ही आते हैं
इसीलिए प्रतिदिन
बेहतर काम करना चाहिए। परिणाम समय पर जरूर मिलेगा।।
========
माया की भूख माया
का त्याग नहीं करने देती । यदि इसकी भूख मर गयी तो समझो मन मर गया ।
=========
रात
सुबह का इंतज़ार नहीं करती,
खुशबु
मौसम का इंतज़ार नहीं करती!
जो
भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो,,
क्योंकि
जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती!
=========
बुरे वक़्त में कंधे पर रखा गया हाथ
कामयाबी पर तालियों से ज्यादा मूल्यवान होता है
=========
सीधा-साधा गणित
है अपना
जहां कदर नहीं
वहां जाना नहीं,
जो पचता नहीं, वो खाना
नहीं।
जो सत्य पर रूठे
उसे,
मनाना
नहीं,
जो नज़रों से गिरे, उठाना
नहीं।
मौसम सा जो बदले, दोस्त
बनाना नहीं,
ये तकलीफें तो
जिंदगी का हिस्सा हैं,
डटे रहना पर कभी
घबराना नहीं
======
No comments:
Post a Comment