=======
कभी
भी इस खोज में मत उलझें कि
भगवान
है या नहीं!
हमेंशा
खोज ये रखें कि
आप
खुद इन्सान हैं या नहीं !!
=======
मशगुल थे सब अपनी
ज़िन्दगी में,
ज़रा सी जमीन क्या
हिली सबको भगवान याद आ गया
==========
आपकी आँखों को
जगा दिया हमने,
सुबह का फ़र्ज़
अपना निभा दिया हमने,
मत सोचना कि बस
यूँ ही तंग किया हमने,
उठकर सुबह भगवान
के साथ आपको भी याद किया हमने
==========
कर्म
भूमि की दुनिया में, श्रम सभी को करना पड़ता है
भगवान
सिर्फ लकीरें देता है, रंग हमें ही भरना पड़ता है!
======
ना
कोई राह़ आसान चाहिए,
ना
ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक
चीज माँगते रोज भगवान से, दोस्तों के चेहरे पे हर पल,
प्यारी
सी मुस्कान चाहिये|
=======
खोए
हुए हम खुद हैं,
और
ढूंढते भगवान को हैं
=======
एक
पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है
इंसान
हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पथ्थर ही रहते है !!
=======
Comment "Jay Shree Ram"
No comments:
Post a Comment