रूह के रिश्तों की यही खासियत है हुजूर
महसूस हो ही जाती है कुछ बातें अनकही
=====तड़प रही हैं साँसें, तुझे महसूस करने को,
फिज़ा में खुशबू बनकर, बिखर जाओ तो कुछ बात बने
=====
सिर्फ गज़ल ही उसे महसूस कर सकी..
खामोश सा दर्द जो लफ्ज़ो में उठा था!
======
Image Credit: http://pawanchvannikamela.blogspot.com/
=====
महसूस जब हुआ कि सारा शहर, मुझसे जलने लगा है,
तब समझ आ गया कि अपना नाम भी, चलने लगा है….
=======
महसूस खुद को तेरे बिना मैंने कभी किया नहीं
तू क्या जाने लम्हा कोई मेने कभी जिया नही
======
महसूस कर हमारे एहसासों को, ये अब भी ताज़ा है
महकते है ये तेरे नाम से, हर तरफ हर जगह
======
हर वक़्त फ़िजाओं में, महसूस करोगे तुम,
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं जो महकेंगे ज़मानों तक.
======
रूह को दर्द मिला, दर्द को आँखें न मिलीं
तुझको महसूस किया है, तुझे देखा तो नहीं
सोचते-सोचते दिल डूबने लगता है मेरा
ज़ेहन की तय में ‘मुज़फ्फर’ कोई दरिया तो नहीं
=======दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है;
महसूस तब होता है जब दोस्त, दोस्त से जुदा होता है।
======रेल में खिड़की के पास बैठ के हर दफ़ा महसूस हुआ है,
जो जितना ज्यादा क़रीब है वो तेजी से दूर जा रहा है
======सिर्फ़ एहसास है ये रूह से महसूस करो
प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो
=====एक गुदगुदी सी होती है साहेब इस दिल में मीठी मीठी
जब भी कभी उसका कोई एहसास हमें महसूस होता है
=====महसूस तो होती है पर मुकम्मल नहीं होती,
कुछ हसरतें आंखों मे ठहरी रहती हैं इंतजार बनकर.
======हांथों में हाथ थामा उसने तो महसूस हुआ मुझको.
कि इश्क़ में एहसासों को अल्फ़ाज़ों की जरूरत नहीं होती
======मेरी फितरत में नहीं अपना गम बयां करना ,
अगर तेरे वजूद का हिस्सा हूँ तो महसूस कर तकलीफ मेरी..।।
======
No comments:
Post a Comment