YouTube

Sunday, 31 May 2020

7 Essential traits of FSE

Hello friends in this article you are going to read about FSE.

Front Cover
Image Credit: Google Books

Fire service engineers are the who are i the job of savior and a job full of challenges which is accomplished by bravery. Here are 7 essential qualities of a fire service engineer (FSE)
 which are described in details by Paul Bryant in book '' the 7 traits of highly effective fire engineers: A guide for those in the profession who wish to get ahead 
Trait 1:they are having passion about there work.What they love they do.
Trait 2: they are objective. They prefer to make decisions based on facts.Even if the facts contradict their personal experiences and benefits. 
Trait 3: They know there limits. they know what they        
know but more importantly they accept positively what they don't know . 
trait 4:  they are getting involved in and contribute to the industry 
& eventually serve nicely to this society  

Duties to be done by Shrijita Shridharkar

Hello friends in this article you are going to read a poem.

To the almighty I hail,
I surrender my soul to you, 
Before I sleep forever I beg,
Let me accomplish the duties that are due,
I want to make a child smile.

Even in the worst of fate he has.
I want to wipe the tears,
Of mother; my Earth, and yes
A mere apology for my mistakes.

The lady who gave me birth,
I want to swing higher than moon,
And see the mystery behind the day and the noon,
Everything works within dawn and dusk.

In ultimate perfection, this is done
I want to thank my soul mates that I have,
For making me smile even in worst days,
For they held me tight.

In the darkest of the storms I faced,
Many things are left to do,
Something's are to be be erased and,
Some are to undo.

How to live this life I hardy ever knew,
Still battling hard till my last breathe,
Just see some smiles, 
And after the day I come to die,

I want to assure that no one would cry. 
Tears are to vanish from her eye,
And may she continue to smile after I say goodbye.

Thanks for reading share this article with your frieds and family. Kindly subscribe this blog for more such informative articles. 

Saturday, 30 May 2020

Corporate facts

Hello friends in this blog I am just saying some corporate facts lines. Please read till the end.

Image result for corporate
Image Credit: Kotak Mahindra Bank


People with right skills are in great demand whereas people with generic skills do not have too many opportunities.

Poor communication can lead to misunderstandings, distrust, reduced performance and other negative consequences that can decrease the turnover.

To avoid monotony allow employees to use different skills or cross train employees on new responsibilities.

Today's marketplace is incredibly competitive in every industry around the globe. The difference between success and failure is talent, period.

Always enjoy your Eureka moments. Eureka effect is when people suddenly learn of themselves as being capable of solving previously unsolved problem or an intricate puzzle they have been brainstorming over for a longer time. This sort of comprehension quite obviously triggers joy, enthusiasm and an 'aha' moment.

Thanks for reading till the end. Please comment below which fact you have experienced with your story at your workplace.

Current affairs- 21 May 2020 part-1

Hello friends in this article you are going to read some current affairs.

1. World bee day is celebrated on 20 May of every year and the theme of this year 2020 is 'save the bees'. As the bees do a lot of pollination in plants and without them we can not live, if we don't have bees we would be not in existence. It also celebrated as the birthday of Anton Jansa, he is the founder of Modern bee farming or apiculture.

2. World Metrology day is also celebrated on 20 May.

3. India has been chosen for W.H.O's administrative board, beside India many other countries are chosen too, like- Cambodia, United Kingdom,  Russia and Madagascar

4. Ladakh is declared the corona-free as there are no corona positive cases there from 3 May.

5. Goa is the first state to be declared corona free.

6. Govind Rajulu Chintala has been declared the manager of NABARD bank. (NABARD- National Bank for Agriculture and Rural Development, Established- 1982, Head office- Mumbai).

7. Lesotho's prime minister Thomas Thabane has given resignation to their post, Lesotho is an Africa country in side of South Africa. 

8. Punjab (Capital- Chandigarh, CM- Amarindra Singh, Governor- VP Singh Bandore)  government has started RTI helpline numbers to solve the pending RTI cases in the state.

9. China has declared to help W.H.O. with 2 billion dollars. (Capital- Beijing, Currency- Renminbi is the official currency but generally yuan is more popular, Prime minister-  Li Keqiang.)

10. China has launched long Mark 8 Rocket and has made a digital currency. China has named its marx mission as 'Tianwen 1'

11. India has got the area of  'Kalapani' near the India-Nepal border. Kalapani is in Uttarakhand. (Nepal- Capital- Kathmandu, Currency- Nepalese rupee, president- B.D. Bandari, PM- KP Shrama Oli).

Thanks for reading share this blog for more such informative articles.


How black money is generated?

Ganapat is salaried person. When his salary was just Rs. 20,000/- per month in an honorable job sought to get for his growing family a house, a flat in an upcoming housing scheme in a good locality of the city. But at that time the cost of the flat was Rs. 20 Lakhs, which he felt was way out of his capacity to pay. So he dropped the idea of buying a house of his own for the family.

लोगों ने 'मोदी' से पूछा कब मिलेंगे 15 लाख रुपए तो मिला ये टका सा जवाब
Image Credit: www.patrika.com

After few years, Ganpat's salary had became Rs. 50,000/- per month. At that time the family decided to get own house of its own since the rental they were paying for the house was too much. But the house was priced now Rs. 50 Lakhs, again the way of beyond Ganpat's capacity to pay.

Yet, the family decided to go for it. They borrowed from parents, friends and relatives to muster up few lakhs. Everybody chipped in, giving Ganpat and his family whatever was possible, much of only the white money since everybody was a job-doer and did not have any source of black money.

Ganpat chose a house. The builder's condition was terrible. The was to cost Rs. 50 lakh unofficially whereas it's official price was only Rs. 27 lakhs. The rest Rs. 23 lakh had to be paid unofficially. That was final or otherwise, the transaction could not take place.

So, Ganpat and his family mustered upto Rs. 15 lakhs - all white money from friends and relatives and added Rs. 8 lakhs from their savings which they had put in the bank that made up for the black maoney. A grand story of how white money was pushed into the black segment!

But what about official component of Rs. 27 lakh? So, Ganpat approached the bank, which promptly give the loan. For the past few years, Ganapat is paying nearly Rs. 30,000/- as monthly repayment of loan, and managing his family in a paltry sum which is so inadequate to support the growing children's education plus elderly person's medicines ...!

This real-life story gives the most correct picture: White money converted into black and loan taken for the white money component of the flat's price. And Ganapat claims that he is happy having bought the house. Yes, he is, for he really needed the house. The builder, too, is happy having pocketed Rs. 23 lakhs in black.

The loot of Rs. 23 lakhs on name of unofficial price, is for the sake of distributing the amount among many officials - forms a component of black money all over from white money. And the reason is simple: there are many partners in this revenue sharing model of black economy.

This is how people like Ganapat - common people contribute unknowingly and thus this black component of economy grows causing our economy to be weak. So before investing in any thing make sure about that you are not contributing unknowingly your hard earned white money in black component of the price of that investment. Be aware!

Friday, 29 May 2020

Madhya Pradesh current affairs 20 May 2020

Hello friends in this blog you are going to read about  Madhya Pradesh a state of India.

1. Madhya Pradesh that cancelled the board exams of class 10th.

2. Madhya Pradesh (Capital- Bhaopal, CM- Shivraj Singh Chauhan, Governor- Lalji Tandon), has the most numbers of tigers in India, Karnataka is second  and Uttarakhand is  third.

3. Madhya Pradesh has started the following programs-
i) Jivan-Amrit Yojana- to boost immunity.
ii) Jivan-Shakti Yojana- In this program the women make masks and sell them at Rs. 11 per mask.
iii) Sankroop Yojana (Umariya Jilla)- This program is made for help of old people.

4. It has also made the app 'Top parent' for education of children.

5. It is also the first state to distribute the Mid-day meal food items to people.

Thanks for reading share this blog for more such informative articles. 


माँ सयानी होती है


चूल्हे-चौके में व्यस्त और पाठशाला से दूर रही माँ
नहीं बता सकती कि नौ-बाई-चार की कितनी ईंटें लगेंगी दस फीट ऊँची दीवार में
लेकिन अच्छी तरह जानती है कि कब, कितना प्यार ज़रूरी है एक हँसते-खेलते परिवार में।
त्रिभुज का क्षेत्रफल और घन का घनत्व निकालना उसके शब्दों में स्यापाहै
क्योंकि उसने मेरी छाती को ऊनी धागे के फन्दों और सिलाइयों की मोटाई से नापा है
वह नहीं समझ सकती कि को सीबनाने के लिए क्या जोड़ना या घटाना होता है
लेकिन अच्छी तरह समझती है कि भाजी वाले से आलू के दाम कम करवाने के लिए कौन सा फॉर्मूला अपनाना होता है।
मुद्दतों से खाना बनाती आई माँ ने कभी पदार्थों का तापमान नहीं मापा तरकारी के लिए सब्ज़ियाँ नहीं तौलीं और नाप-तौल कर ईंधन नहीं झोंका चूल्हे या सिगड़ी में
उसने तो केवल ख़ुश्बू सूंघकर बता दिया है कि कितनी क़सर बाकी है बाजरे की खिचड़ी में।
घर की कुल आमदनी के हिसाब से उसने हर महीने राशन की लिस्ट बनाई है ख़र्च और बचत के अनुपात निकाले हैं रसोईघर के डिब्बों घर की आमदनी और पन्सारी की रेट-लिस्ट में हमेशा सामन्जस्य बैठाया है
लेकिन अर्थशास्त्र का एक भी सिद्धान्त कभी उसकी समझ में नहीं आया है।
वह नहीं जानती सुर-ताल का संगम कर्कश, मृदु और पंचम सरगम के सात स्वर स्थाई और अन्तरे का अन्तर ….स्वर साधना के लिए वह संगीत का कोई शास्त्री भी नहीं बुलाती थी
लेकिन फिर भी मुझे उसकी लल्ला-लल्ला लोरी सुनकर बड़ी मीठी नींद आती थी।
नहीं मालूम उसे कि भारत पर कब, किसने आक्रमण किया और कैसे ज़ुल्म ढाए थे आर्य, मुग़ल और मंगोल कौन थे, कहाँ से आए थे?
उसने नहीं जाना कि कौन-सी जाति भारत में अपने साथ क्या लाई थी लेकिन हमेशा याद रखती है
कि नागपुर वाली बुआ हमारे यहाँ कितना ख़र्चा करके आई थी।
वह कभी नहीं समझ पाई कि चुनाव में किस पार्टी के निशान पर मुहर लगानी है लेकिन इसका निर्णय हमेशा वही करती है कि जोधपुर वाली दीदी के यहाँ दीपावली पर कौन-सी साड़ी जानी है।
मेरी अनपढ़ माँ वास्तव में अनपढ़ नहीं है वह बातचीत के दौरान पिताजी का चेहरा पढ़ लेती है
काल-पात्र-स्थान के अनुरूप बात की दिशा मोड़ सकती है झगड़े की सम्भावनाओं को भाँप कर कोई भी बात ख़ूबसूरत मोड़ पर लाकर छोड़ सकती है
दर्द होने पर हल्दी के साथ दूध पिला पूरे देह का पीड़ा को मार देती है और नज़र लगने पर सरसों के तेल में रूई की बाती भिगो नज़र भी उतार देती है
अगरबत्ती की ख़ुश्बू से सुबह-शाम सारा घर महकाती है
बिना काम किए भी परिवार तो रात को थक कर सो जाता है लेकिन वो सारा दिन काम करके भी
परिवार की चिन्ता में रात भर सो नहीं पाती है।
सच! कोई भी माँ अनपढ़ नहीं होती सयानी होती है क्योंकि ढेर सारी डिग्रियाँ बटोरने के बावजूद बेटियों को उसी से सीखना पड़ता है कि गृहस्थी कैसे चलानी होती है।

Current affairs- 20 May 2020

Hello friends in this article you are going to read about some current affairs from 20 May 2020.

1. After PM Narendra Modi (PM of India) gives the idea of 'Atmanirbhar Bharat', which means to use the things which are made in India, and not from other country and try to do our work by ourselves. For this 20 Lakh Crore (2,000,000 crore), so to promote it 211 singers composed and sung the song 'Jayatu-Jayatu Bharatam'. In this song famous singers like Lata Mangeshkar also sung the song.

2. Because of Covid-19, the schools are closed, so a program is launched 'PM E-Vidya', here 100 universities from India are chosen. There are channels for each classes, there are 12 channels for classes 1-12, each class having different channel, it would help in the education of children and promote online study.

3. Because Covid-19 can also spread from infected person's saliva, the International Cricket Council (ICC) has banned the use of saliva and sweat to shine the ball for better grip.

4. Alibaba's founder Jack Ma has given resignation to Softbank's boards (Established- 1981, Head office- Tokyo, current CEO- Masayoshi Son).

5. Ratnakar Matkari was a Marathi writer who died on 17 May 2020.

6. After Covid-19 Bundesliga football league is the first sports championship.

7. In W.H.O's 73rd meeting Dr. Harshwardhan Singh, participated from India, this was done by video conference.

8. China funded W.H.O with 30 million US dollars.
 

Thanks for reading share this article for more such informative articles.

Thursday, 28 May 2020

दगड

एकदा एक तरुण उद्योगपती त्याच्या नवीन आलिशान कारमधून तुफान वेगाने जात असताना अचानक त्याच्या कारच्या दरवाज्यावर एक मोठा दगड जोरात आदळला. तो भडकला.  त्याने लगेच ब्रेक मारला, गाडी थांबवली आणि कार मागे घेऊन दगड जिथून आला होता तिथपर्यंत गेला. 

संतापाने झटकन गाडीतून उतरला. तिथे त्याला एक लहान मुलगा दिसला. रागारागाने तो त्याच्याकडे गेला त्याला पकडून, भिंतीवर दाबून धरले आणि विचारले, 
"काय रे, हे तू काय करतो आहेस? दगड मारलास. माझी नवीन कार किती महागडी आहे तुला कल्पना तरी आहे का ? मला आता दुरुस्तीसाठी किती पैसे लागतील माहित आहे का ?"

 तो मुलगा ओशाळून म्हणाला, 
"मला माफ करा. मी काय करू? मी किती जणांना थांबण्यासाठी विनंती केली पण कोणीच थांबले नाही.  काय करावे मलाच कळेना. म्हणून मी तुमच्या कारवर दगड मारला." 

त्याच्या डोळ्यातून अश्रू ओघळत होते. त्याचे गाल ओलेचिंब झाले होते.त्याने जवळच उभ्या असलेल्या कारकडे बोट दाखवले आणि रडत रडत संगितले,
 " माझा मोठा भाऊ तिथे त्याच्या चाकाच्या खुर्चीतून खाली पडला आहे. त्याचे वजन जास्त आहे. मला त्याला उचलून चाकाच्या खुर्चीत बसवायला जमत नाहीये. कृपा करून मदत करा. त्याला उचलून त्याच्या चाकाच्या खुर्चीत बसवाल का? "

तेव्हा त्या तरुण उद्योगपतीला भावना आवरणे कठीण झाले. तो धावतच गेला आणि त्या खाली पडलेल्या त्याच्या भावाला उचलून त्याने त्या चाकाच्या खुर्चीत ठेवले. त्याच्या खरचटलेल्या हाताला आपला रुमाल बांधला. त्या छोट्या मुलाच्या गालावरचे अश्रू पुसले.
 
मुलाने आभार मानतांना म्हटले,
 " तुम्ही देवासारखे धावून आला आणि माझी मदत केलीत. देव तुमचे भले करो. तुमचा मी आभारी आहे"

 आपला भाऊ खुर्चीवर बसलेला पाहून त्या छोट्या मुलाचा चेहरा आनंदाने फुलला. 

तो मजेत खुर्ची ढकलत त्याच्या भावाला घेऊन घराकडे निघाला 
आणि 
तो अनोळखी उद्योगपतीही  जड पावलांनी आपल्या गाडीकडे परतला आणि मार्गस्थ झाला. 

त्या उद्योगपतीच्या कारच्या दरवाज्याला आलेला मोठा पोचा लोकांचे लक्ष वेधीत होता. 
तरीही त्याने तो तसाच ठेवला. कधीही दुरुस्त केला नाही. 

केवळ या प्रसंगाने त्याने शिकलेल्या धड्याची कायम आठवण राहण्यासाठी !

तो असा....

" जीवनात कधीही इतक्या वेगाने धावू नकोस की तुला थांबवण्यासाठी कुणाला दगड मारून तुझे लक्ष वेधावे लागेल."

 या गोष्टीचा संदर्भ आजच्या युगात लावायचा तर......

- तो कार चालविणारा उद्योगपती म्हणजे आपणच सारे

- ती महागडी आलिशान कार म्हणजे आपले आजचे वेगवान जीवन आणि जीवन शैली

- त्या चाकाच्या खुर्चीत बसलेला मुलगा म्हणजे आपले पर्यावरण आणि पृथ्वी .... जिच्या शोषणामुळे होणाऱ्या जखमा सोसत असलेली

आणि 

-तो दगड म्हणजे आजचा... कोरोना विषाणू जो निसर्गाने आपले लक्ष वेधून घेण्यासाठी आपल्यावर भिरकावलेला आहे. 

 म्हणून ....

भूतलावरील सर्वच प्राणिमात्रांच्या सुखमय सहजीवनासाठी संवेदनशीलता ठेवली पाहिजे,

आपल्या जीवनाच्या वेगावर लक्ष ठेवायला हवे,

जीवनातील आपल्या प्राधान्यक्रमांचाही विचार करायला हवा.

दोस्ती


जब दोस्ती की दास्तान वक्त सुनायेगा,


हमको कोई शख्स याद आयेगा,
तब भूल जायेंगे जिन्दगी के गमों को,
जब आपके साथ गुजारा वक्त याद आयेगा..
======

दोस्ती पे जीना .. दोस्ती पे मारना ..
सच्चा दोस्त न मिले तो दोस्ती न करना ..
दोस्ती फूल है उसको संभल के रखना ,
टूटे न दिल किसी का इतना ख्याल रखना ...
======

रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,
अगर आजाये मुस्कान होंठ पे तुम्हारी।
======

मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना, क्युंकी,
मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे ।।
======

मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला।
अगर गले नहीं मिलता, तो हाथ भी न मिला।।
======

कभी    कभी कहीं    कहीं याद  आपकी    ही  जाएगी
ना चाहते  हुए  वो  बीती  ज़िन्दगी  रुला  जायेगी
बीच  राह  में  छोड़  गए  जो  तुम तसवुर  तो  दिखा  जाएगी
करके  बंद  पलके  जब  सोचते  है  हम
याद  बचपन  की    जाती  है बीते  हुए  वो  लम्हे
आँखें  भिगो  जाती  है वो  शरारत ,वो  दोस्ती ,वो  गुस्ताखियाँ
फिर    लौट  आएगी कहीं    कहीं कभी    कभी आपकी  याद  जरूर  आएगी.
======

ये दोस्ती का बंधन भी बडा अजीब है...
मिल जाए तो बातें लंबी बिछड जाए तो यादें लंबी.
======

शौक भले ही हम ‪‎महफिलो का रखते है.....
लेकिन वहाँ शराब का नही  हमारी दोस्ती का नशारहता है..!!
======

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने अपने हिस्से कि दोस्ती निभाएंगे,
बहुत अच्छा लगेगा ज़िन्दगी का ये सफ़र,
आप वहा से याद करना, हम यहाँ से मुस्कुराएंगे,
======

दिल जब टूटता है तो आवाज़ नही आती,
हर किसी को दोस्ती रास नही आती,
यह तो अपने अपने नसीब की बात है,
कोई भूलता ही नही और किसी को याद ही नही आती..
==========
Image result for friendship clipart
Image Credit: www.clipart.email

भगवान की भक्ति*

*🌳🦚आज की कहानी*🦚🌳

*💐💐
एक जंगल में एक संत अपनी कुटिया में रहते थे।
एक किरात (शिकारी), जब भी वहाँ से निकलता संत को प्रणाम ज़रूर करता था।

एक दिन किरात संत से बोला की बाबा मैं तो मृग का शिकार करता हूँ,
आप किसका शिकार करने जंगल में बैठे हैं.?
संत बोले - श्री कृष्ण का, और फूट फूट कर रोने लगे।

किरात बोला अरे, बाबा रोते क्यों हो ?
मुझे बताओ वो दिखता कैसा है ? मैं पकड़ के लाऊंगा उसको।

संत ने भगवान का वह मनोहारी स्वरुप वर्णन कर दिया....
कि वो सांवला सलोना है, मोर पंख लगाता है, बांसुरी बजाता है।

किरात बोला: बाबा जब तक आपका शिकार पकड़ नहीं लाता, पानी भी नही पियूँगा।

फिर वो एक जगह जाल बिछा कर बैठ गया...
3 दिन बीत गए प्रतीक्षा करते करते, दयालू ठाकुर को दया आ गयी, वो भला दूर कहाँ है,

बांसुरी बजाते आ गए और खुद ही जाल में फंस गए।

https://chat.whatsapp.com/JlYjVAOxPeAAI3oHx1mNXu

किरात तो उनकी भुवन मोहिनी छवि के जाल में खुद फंस गया और एक टक शयाम सुंदर को निहारते हुए अश्रु बहाने लगा,
जब कुछ चेतना हुयी तो बाबा का स्मरण आया और जोर जोर से चिल्लाने लगा शिकार मिल गया, शिकार मिल गया, शिकार मिल गया,

और ठाकुरजी की ओर देख कर बोला,

अच्छा बच्चू .. 3 दिन भूखा प्यासा रखा, अब मिले हो,
और मुझ पर जादू कर रहे हो।

शयाम सुंदर उसके भोले पन पर रीझे जा रहे थे एवं मंद मंद मुस्कान लिए उसे देखे जा रहे थे।

किरात, कृष्ण को शिकार की भांति अपने कंधे पे डाल कर और संत के पास ले आया।

बाबा,
आपका शिकार लाया हूँ.... बाबा ने जब ये दृश्य देखा तो क्या देखते हैं किरात के कंधे पे श्री कृष्ण हैं और जाल में से मुस्कुरा रहे हैं।

संत के तो होश उड़ गए, किरात के चरणों में गिर पड़े, फिर ठाकुर जी से कातर वाणी में बोले -

हे नाथ मैंने बचपन से अब तक इतने प्रयत्न किये, आप को अपना बनाने के लिए घर बार छोडा, इतना भजन किया आप नही मिले और इसे 3 दिन में ही मिल गए...!!

भगवान बोले - इसका तुम्हारे प्रति निश्छल प्रेम व कहे हुए वचनों पर दृढ़ विश्वास से मैं रीझ गया और मुझ से इसके समीप आये बिना रहा नहीं गया।

भगवान तो भक्तों के संतों के आधीन ही होतें हैं।

जिस पर संतों की कृपा दृष्टि हो जाय उसे तत्काल अपनी सुखद शरण प्रदान करतें हैं। किरात तो जानता भी नहीं था की भगवान कौन हैं।
पर संत को रोज़ प्रणाम करता था। संत प्रणाम और दर्शन का फल ये है कि 3 दिन में ही ठाकुर मिल गए ।
यह होता है संत की संगति का परिणाम!!

*"संत मिलन को जाईये तजि ममता अभिमान, ज्यो ज्यो पग आगे बढे कोटिन्ह यज्ञ समान"*

Dr.lovleen kour की कविता👇👇👇
https://youtu.be/8lVvvUWtVOI 


https://chat.whatsapp.com/CLn9BQ0sNzPDsVcL2HxJZf

https://chat.whatsapp.com/HfxDmPxBesHDp2jTzD4zmX

https://www.facebook.com/अध्यापक-मंच-1712389559032033/


आभार एडमिन टीम-
1.Dr. lovleen कौर💐
2.Dr. जय सोनकर💐
3.धीरज जी💐
4.अश्विन चौधरी💐
5.सतीश जी💐
6.मनोज जी💐
7.Er. A.K.seth💐
7.राकेश जी
8.ममता चौधरी💐
9.माया शर्मा💐
10.अमरजीत सिंह कुकरेजा
💐💐
https://chat.whatsapp.com/G445Jpbhctu059qxQ3eJBw
*💐प्रेषक-Tr.नवनीत चौधरी(+918058708000)*💐

*💐एक कहानी सुंदर सी ग्रुप अब टेलीग्राम app पर*💐
https://t.me/joinchat/OrsQlRXCbhYV7J3drpEjvg

*💐💐संकलनकर्ता-गुरु लाइब्रेरी & गुरु ईमित्र नई तहसील के पास झुंझुनू💐💐*


*सदैव प्रसन्न रहिये!!*
*जो प्राप्त है-पर्याप्त है!!*
🙏🙏🙏🙏🙏🌳🌳🙏🙏🙏🙏

अंहकार की सजा



एक बहुत ही घना जंगल था। उस जंगल में एक आम और एक पीपल का भी पेड़ था। एक बार मधुमक्‍खी का झुण्‍ड उस जंगल में रहने आया, लेकिन उन मधुमक्‍खी के झुण्‍ड को रहने के लिए एक घना पेड़ चाहिए था। 

रानी मधुमक्‍खी की नजर एक पीपल के पेड़ पर पड़ी तो रानी मधुमक्‍खी ने पीपल के पेड़ से कहा, हे पीपल भाई, क्‍या में आपके इस घने पेड़ की एक शाखा पर अपने परिवार का छत्‍ता बना लु?

पीपल को कोई परेशान करे यह पीपल को पसंद नही था। अंहकार के कारण पीपल ने रानी मधुमक्‍खी से गुस्‍से में कहा, हटो यहाँ से, जाकर कहीं और अपना छत्‍ता बनालो। मुझे परेशान मत करो।

पीपल की बात सुन कर पास ही खडे आम के पेड़ ने कहा, पीपल भाई बना लेने दो छत्‍ता। ये तुम्‍हारी शाखाओं में सुरक्षित रहेंगी।

पीपल ने आम से कहा, तुम अपना काम करो, इतनी ही चिन्‍ता है तो तुम ही अपनी शाखा पर छत्‍ता बनाने के लिए क्‍यों नही कह देते?

इस बात से आम के पेड़ ने मधुमक्‍खी रानी से कहा, हे रानी मक्‍खी, अगर तुम चाहो तो तुम मेरी शाखा पर अपना छत्‍ता बना लो।

इस पर रानी मधुमक्‍खी ने आम के पेड़ का आभार व्‍यक्‍त किया और अपना छत्‍ता आम के पेड़ पर बना लिया।

समय बीतता गया और कुछ दिनो बाद जंगल में कुछ लकडहारे आए उन लोग को आम का पेड़ दिखाई दिया और वे आपस में बात करने लगे कि इस आम के पेड़ को काट कर लकड़िया ले लिया जाये।

वे लोग अपने औजार लेकर आम के पेड़ को काटने चले तभी एक व्‍यक्ति ने ऊपर की और देखा तो उसने दूसरे से कहा, नहीं, इसे मत काटो। इस पेड़ पर तो मधुमक्‍खी का छत्‍ता है, कहीं ये उड गई तो हमारा बचना मुश्किल हो जायेगा।

उसी समय एक आदमी ने कहा क्‍यों न हम लोग ये पीपल का पेड़ ही काट लिया जाए इसमें हमें ज्‍यादा लकड़िया भी मिल जायेगी और हमें कोई खतरा भी नहीं होगा।

वे लोग मिल कर पीपल के पेड़ को काटने लगे। पीपल का पेड़ दर्द के कारण जोर-जोर से चिल्‍लाने लगा, बचाओ-बचाओ-बचाओ….

आम को पीपल की चिल्‍लाने की आवाज आई, तो उसने देखा कि कुछ लोग मिल कर उसे काट रहे हैं।

आम के पेड़ ने मधुमक्‍खी से कहा, हमें पीपल के प्राण बचाने चाहिए….. आम के पेड़ ने मधुमक्‍खी से पीपल के पेड़ के प्राण बचाने का आग्रह किया तो मधुमक्‍खी ने उन लोगो पर हमला कर दिया, और वे लोग अपनी जान बचा कर जंगल से भाग गए।

पीपल के पेड़ ने मधुमक्‍खीयो को धन्‍यवाद दिया और अपने आचरण के लिए क्षमा मांगी।

तब मधुमक्‍खीयो ने कहा, धन्‍यवाद हमें नहीं, आम के पेड़ को दो जिन्‍होने आपकी जान बचाई है, क्‍योंकि हमें तो इन्‍होंने कहा था कि अगर कोई बुरा करता है तो इसका मतलब यह नही है कि हम भी वैसा ही करे।

अब पीपल को अपने किये पर पछतावा हो रहा था और उसका अंहकार भी टूट चुका था। पीपल के पेड़ को उसके अंहकार की सजा भी मिल चुकी थी।

शिक्षा:- हमे कभी अंहकार नही करना चाहिए। जितना हो सके, लोगो के काम ही आना चाहिए, जिससे वक्‍त पड़ने पर तुम भी किसी से मदद मांग सको। जब हम किसी की मदद करेंगे तब ही कोई हमारी भी मदद करेगा।

टेलीग्राम ग्रुप
https://t.me/joinchat/OrsQlRXCbhYV7J3drpEjvg

संकलनकर्ता-गुरु लाइब्रेरी & गुरु ईमित्र नई तहसील के पास झुंझुनू

साउंड इंजिनीअर



आजघडीला साउंड इंजिनीअरिंग हे एक चांगले करिअर म्हणून नावारूपास येत आहे. अ‍ॅनिमेटेड आणि ग्राफिक्सवर आधारित चित्रपट, टीव्ही चॅनेल्सची क्रेझ, याशिवाय रेडिओचे बदलते स्वरूप लक्षात घेता साउंड इंजिनीअरिंगसारख्या स्पेशलाइज्ड कोर्सची मागणी आहे.

विशेष म्हणजे भारतातच नव्हे, तर विदेशामध्ये भारतीय साउंड इंजिनीअर्सची मागणी दिवसेंदिवस वाढत आहे. त्यामुळे आज या क्षेत्रातील कामाचे स्वरूप, पात्रता आणि संधी काय? याबाबत जाणून घेऊयात...   

साउंड इंजिनीअरिंग म्हणजे काय? : थोडक्यात सांगायचे तर साउंडला वेगवेगळे तंत्र वापरून श्रवणीय बनविणे म्हणजे साउंड इंजिनीअरिंग. यामध्ये वेगवेगळ्या प्रकारच्या साउंडचा अभ्यास केला जातो. एकूणच म्युझिकला अधिक चांगले बनविण्याचे काम साउंड इंजिनीअर करतो

कामाचे स्वरूप काय? : साउंड इंजिनीअर इलेक्ट्रॉनिक आणि मेकॅनिकल उपकरणांचा वापर करून साउंड कॅप्चरिंग, रिकॉर्डिंग, कॉपी, एडिटिंग, मिक्सिंग आणि रीप्रोड्यूसिंग करीत असतात.

पात्रता काय? : कोणत्याही शाखेतून बारावी उत्तीर्ण असावे. शक्यतो सायन्स पार्श्वभूमी असल्यास फायदेशीर ठरते. कारण सायन्समध्ये वेव्हज, फ्रिक्वेन्सी, वेव्ह लेन्थ, बँड विड्थ यांचा अभ्यास केला जातो. या कोर्सकरिता संगीताचे ज्ञान बोनस ठरते.

संधी कोणत्या? : स्टुडिओ, लाइव्ह साउंड इव्हेंट, रेडिओ स्टेशन, सिंगर्स, म्युझिक कंपोझर्स, फ्रीलान्सर.

जबाबदारी काय? : स्टुडिओ मॅनेजमेंट, व्हाइस अ‍ॅण्ड इन्स्ट्रूमेंट रेकॉर्डिंग, साउंड डिझायनिंग साउंड इफेक्ट.

वेतन किती मिळते? : जर डिप्लोमा कोर्स केला तर 3 महिने इंटर्नशिप करावी लागेल. त्यानंतर सुरुवातीचे वेतन 15 हजारांपर्यंत मिळते. तुमचे स्किल पाहून 20 ते 25 हजारांपर्यंत जाते. अगदी 10 लाख रुपयांपर्यंतही पॅकेज मिळतात.

 प्रशिक्षण संस्था : 

● ट्रू स्कूल ऑफ म्युुझिक, मुंबई.
● मुंबई म्युझिक इन्स्टिट्यूट, मुंबई.
● एसएई टेक्नॉलॉजी कॉलेज, अंधेरी, मुंबई. 
● विस्लिंग वुड्स इंटरनॅशनल, गोरेगाव, मुंबई.
● फिल्म अ‍ॅण्ड टेलिव्हिजन इन्स्टिट्यूट ऑफ इंडिया, लॉ कालेज रोड, पुणे.
● के. एम. इन्स्टिट्यूट, चेन्नई.
● एमजीआर गव्हर्नमेंट फिल्म अ‍ॅण्ड टेलिव्हिजन इन्स्टिट्यूट, सीआईटी कॅम्पस, चेन्नई.
● दिल्ली फिल्म इन्स्टिट्यूट, साउथ एक्सटेन्शन, दिल्ली.
● श्री ओरोबिंदो सेंटर फॉर आर्ट अ‍ॅण्ड कम्युनिकेशन, महरोली, नई दिल्ली.
● एशियन अ‍ॅकेडमी ऑफ फिल्म अ‍ॅण्ड टीव्ही, नोएडा, उत्तर प्रदेश.
● सत्यजित रे फिल्म अ‍ॅण्ड टेलिव्हिजन इन्स्टिट्यूट, कोलकाता, वेस्ट बंगाल.
● आडियोफिल इन्स्टिट्यूूट ऑफ साउंड इंजिनीअरिंग, कोची, केरळ. 

ज्यांची ऐकण्याची क्षमता चांगली आहे. प्रबळ इच्छाशक्ती आणि धैर्य आहे अशा लोकांसाठी हा करिअर ऑप्शन म्हणजे राजमार्ग आहे.

Wednesday, 27 May 2020

निशान


मत रख हमसे वफा कि उम्मीद,
हमने हर दम बेवफाई पाई हे.
मत धुंढ हमारे जिस्म पे ज़ख्मो के निशान,
हम ने हर चोट दिल पे खाई हे.
======
Image result for symbol of love
Image Credit: www.ancient-symbols.com
======

हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम;
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम;
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला;
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम।
=====

मुझे यकीन है मोहब्बत उसी को कहते हैं,
कि जख्म ताज़ा रहे और निशान चला जाये।
=====

समय बहाकर ले जाता है नाम और निशान
कोई हम में रह जाता है कोई अहम में रह जाता है..
बोल मीठे ना हों तो हिचकियाँ भी नहीं आती
घर बड़ा हो या छोटा, अगर मिठास ना होंतो इंसान क्या चींटियां भी नहीं आती.!
=====

सफ़र की हद है वहां तक की कुछ निशान रहे
चले चलो की जहाँ तक ये आसमान  रहे
ये क्या उठाये कदम और आ गयी मंजिल
मज़ा तो तब है के पैरों में कुछ थकान रहे
======

दिलों की इमारतों में बंदगी का नामो निशान नहीं.
और इंटो की मस्जिदों  और मंदिरो में खुदा ढूँढते है लोग.
=====

मिलो किसी से ऐसे कि ज़िन्दगी भर की पहचान बन जाये,
पड़े कदम जमीं पर ऐसे कि लोगों के दिल पर निशान बन जाये..
जीने को तो ज़िन्दगी यहां हर कोई जी लेता है, लेकिन
जीयो ज़िन्दगी ऐसे कि औरों के लब की मुस्कान बन जाये
======

अक्सर ठहर कर देखता हूँ मैं अपने पैरो के निशान
वो भी अधूरे लगते है तेरे साथ के बिना
======

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...