जब दोस्ती की दास्तान वक्त सुनायेगा,
हमको कोई शख्स याद आयेगा,
तब भूल जायेंगे जिन्दगी के गमों को,
जब आपके साथ गुजारा वक्त याद आयेगा..
======दोस्ती पे जीना .. दोस्ती पे मारना ..
सच्चा दोस्त न मिले तो दोस्ती न करना ..
दोस्ती फूल है उसको संभल के रखना ,
टूटे न दिल किसी का इतना ख्याल रखना ...
======रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,
अगर आजाये मुस्कान होंठ पे तुम्हारी।
======मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना, क्युंकी,
मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे ।।
======मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला।
अगर गले नहीं मिलता, तो हाथ भी न मिला।।
======कभी न कभी कहीं न कहीं याद आपकी आ ही जाएगी
ना चाहते हुए वो बीती ज़िन्दगी रुला जायेगी
बीच राह में छोड़ गए जो तुम तसवुर तो दिखा जाएगी
करके बंद पलके जब सोचते है हम
याद बचपन की आ जाती है बीते हुए वो लम्हे
आँखें भिगो जाती है वो शरारत ,वो दोस्ती ,वो गुस्ताखियाँ
फिर न लौट आएगी कहीं न कहीं कभी न कभी आपकी याद जरूर आएगी.
======ये दोस्ती का बंधन भी बडा अजीब है...
मिल जाए तो बातें लंबी बिछड जाए तो यादें लंबी.
======शौक भले ही हम महफिलो का रखते है.....
लेकिन वहाँ शराब का नही हमारी दोस्ती का नशारहता है..!!
======ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने अपने हिस्से कि दोस्ती निभाएंगे,
बहुत अच्छा लगेगा ज़िन्दगी का ये सफ़र,
आप वहा से याद करना, हम यहाँ से मुस्कुराएंगे,
======दिल जब टूटता है तो आवाज़ नही आती,
हर किसी को दोस्ती रास नही आती,
यह तो अपने अपने नसीब की बात है,
कोई भूलता ही नही और किसी को याद ही नही आती..
==========
Image Credit: www.clipart.email
No comments:
Post a Comment