ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से;
इश्क़ में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा;
एक दिन टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथों से;
किसने तोडा ये भी किसी से कह नहीं पायेगा।
====ये गुस्ताख़ी ये छेड़ अच्छी नहीं है ऐ दिल-ए-नादाँ
अभी फिर रूठ जाएँगे अभी तो मन के बैठे हैं
====तेरे रोने से उन्हें कोई
फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल
जिनके चाहने वाले ज्यादा हो
वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं
====
Image Credit: http://www.shayarify.com/
====
मैं दिखाऊंगा फिर से जुड़कर ज़रा मौका मिल जाने दे।
ऐ दिल मुझे उसके तसव्वुर से ज़रा बाहर तो आने दे।
====हवा के रुख पर चाहतों के दीप जलाने कि जिद न कर ऐ दिल
ये अंधेरों का शहर है यहाँ दीया जलाने की जिद ना कर.
=====ऐ दिल जरा धीरे से धडकना कहीं चोट ना लग जाये
उसे जो इस दिल में रहता है
=====एक बात तो बता ऐ दिल ऐ नादा मेरे
तू क्यो मरता है उसपे जो तुझे पसन्द नही करता
=====इजहार - ए - इश्क़ करूँ या
पूछ लूँ तबियत उनकी.
ऐ दिल कोई तो बहाना बता
उनसे बात करने का!
====मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात भी नहीं करते वो प्यार क्या करेंगे
=====
किसकी खातिर अब तू धड़कता है।
ऐ दिल अब तो कर आराम कहानी खत्म हुई ।।
=====
मोहब्बत की गवाही अपने
होने की ख़बर ले जा…
जिधर वो शख़्स रहता है
मुझे ऐ दिल! उधर ले जा…
=====
Hum Mahaakaal ke cheete hai…
ReplyDeleteisee lie bephikr jeete hai….
theshayariquotes.xyz!