YouTube

Thursday, 13 February 2020

हसीन


जब भी चूम लेता हूँ उन हसीन आँखों को
सौ चराग अँधेरे में जगमगाने लगते हैं..
लम्हें भर को ये दुनिया ज़ुल्म छोड़ देती है
लम्हें भर को सब पत्थर मुस्कुराने लगते हैं..
=========

जिंदगी एक पल है, जिसमें न आज है न कल है! जिलो इसको इस तरह कि......
जो भी आपसे मिले वो यही कहे, बस यही " मेरी " जिंदगीका सबसे हसीन पल है....
========

नज़र मिलती है मगर बात नहीं होती,
हसीन यादों की कोई रात नहीं होती,
गुफ्तगूं होती है, हरपल इरादों से मगर,
रूबरू तुमसे कोई मुलाकात नहीं होती.!
======
Image result for shayari हसीन
Image Credit: www.w3mirchi.com
=======

आज कुछ और नहीं बस इतना सुनो..
मौसम हसीन है, लेकिन तुम जैसा नहीं..
=======

ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है ,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये...
=======

चूम कर मिटा देना माथे की शिकन सारी..
ये जादूगरी सिर्फ "माँ" जानती है..
======

चूम लूँ तेरे होंठों को दिल की ये ख्वाइश है ,
बात ये मेरी नहीं दिल की फ़रमाईश है......
======

मिलन वहीं हैं जहाँ तुम.....
बारिश बन......
मेरे बदन को........
चूम लिया करते हो....
=====

मोहब्बत भी कितना प्यारा शब्द है,
पूरा कहने से पहले ही एक होंठ दूसरे होंठ को दो बार चूम लेता है ।।
=====

दिल की ये हालत कोई न समझे, रोती हूँ खुद ही समझाती हूँ|
सर्दी की रातों में बैठी छत पर, तेरी यादों से मै लिपट जाती हूँ|
मुझसे ये सौतन हवा रोज़ कहती, उन्हें चूमकर मै चली आती हूँ|
सुनकर हवा की ये गुस्ताखियाँ, दर्द ओ जलन से तड़प जाती हूँ|
======

No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...