Image Credit: Feel The Words
1)
चुपके-चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है,
हमको अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है
2)
चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे,
राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे,
आप जो हमें इतना चाहेंगे.,
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे.
3)
जब मन करता है, रात मे मीठा खाने का,
हम चुपके से उठकर तेरी तस्वीर चूम लेते है..
4)
खुशबू हवा की ,चुपके से कानों में कह गई
पास तो नहीं हो मगर दिल में बसे हो तुम
5)
पायल चुपके से कहे धीरे चला ओ पांव
जाग न जाए आज भी फिर से सारा गांव
6)
गुल खिले गुलाब होजाए
दिल प्रणय की किताब हो जाए
आप यदि मुस्कुरा दो चुपके से
सारी उम्र का हिसाब हो जाए
7)
वक्त के हांथो जिंदगी देकर , कहीँ खुदा खोगया ,
सांसों में मौत रखकर , चुपके से अलविदा हो गया
ढुंढ रहा हैं इन्सां उसे , मज़हबों के फ़लसफ़े पर ,
उसकी तलाश में जो भी निकला , वही खुदा हो गया
8)
इस कदर हर तरफ तन्हाई है,
उजालो मे अंधेरों की परछाई है,
क्या हुआ जो गिर गये पलकों से आँसू,
शायद याद उनकी चुपके से चली आई है
9)
चुपके से गुजार देंगे जिंदगी नाम तेरे
लोगों को फिर बताएंगे प्यार ऐसे भी होता है
10)
चुपके से चाँद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से यह हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो माँग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको
11)
गुमसुम से हम बैठे हैं जिस के ख्यालों में
ऐसे में वो चुपके से आ जाये तो क्या बात है
12)
तुझको हुई ना खबर,न ज़माना समझ सका,
हम चुपके चुपके तुझ पे यूँ कई बार मर गये..
No comments:
Post a Comment