YouTube

Saturday, 8 February 2020

इंतज़ार


1)
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा; यादें काटती हैं ले-ले के नाम तेरा;
मुद्दत से बैठे हैं तेरे इंतज़ार में; कि आज आयेगा कोई पैगाम तेरा!

Image result for intejar shayary
Image credit: Poetry Tadka

2)
हम अल्फ़ाज़ों के इंतज़ार में थे
उन्होंने खामोशी से वार कर दिया.
3)
रिश्तों का एतबार वफ़ाओं का इंतज़ार ..
हम भी चिराग़ ले के हवाओं में आए हैं
4)
बदलना आता नहीं हमको मौसम की तरह
हम हर एक रूप में तेरा इंतज़ार करते हैं
समेट सकोंगी तुम इसे क़यामत की तरह
कसम तुम्हारी हम तुम्हें इतना प्यार करते हैं
5)
उनका भी कभी हम दीदार करते है,
उनसे भी कभी हम प्यार करते है,
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत थी,
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है
6)
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा;
यादें काटती हैं ले-ले के नाम तेरा;
मुद्दत से बैठे हैं तेरे इंतज़ार में;
कि आज आयेगा कोई पैगाम तेरा!
7)
इंतज़ार ज़हर नजरअंदाजी क़हर
इश्क़ को यूँ ही क़ातिल नहीं कहते
8)
चंद लफ़्ज़ों की तक्कल्लुफ़ में ये इश्क़ रुक गया
वो इंतज़ार पे रुके रहे और मैं इक़रार पे रुक गया ।।
9)
दिल में तुम्हारी अपनी कमी छोड़ जायेंगे ,
आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे ,
याद रखना भूल पाओगे हमे ,
प्यार की ऐसी कहानी छोड़ जायेंगे ..
10)
फासलों से इंतज़ार बढा करता है
इंतज़ार से प्यार बढा करता है
सारी ज़िंदगी खुदा से सजदा करो,
तब जाके तुम्हारे जैसा यार मिला करता है
=====

1 comment:

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...