YouTube

Sunday, 16 February 2020

जोक्स


दो महिलाएँ आपस में बात कर रही थी -
पहली:- मेरे मन में कई दिनसे एक बात उठ रही है
दूसरी  - वो क्या बहन ?
पहली:- आदमी कोई उपवास नहीं करता फिर भी उसको हम जैसी सुशील,शांत और आज्ञाकारी पत्नी कैसे मिल जाती है?

Image result for jokes in hindi
Image Credit: Amar Ujala

पत्नी- शर्म नही आती, दूसरी औरत को घूर कर देख रहे हो अब तुम शादीशुदा हो
पति- ऐसा कहां लिखा है कि उपवास हो तो खाने का मेन्यू नही देख सकते

एक माँ अपनी सहेली को बता रही थी कि
पिछले ३ महीने से मेरा बच्चा इस WhatsApp की वजह से स्कूल नहीं जा पा रहा है ।
सहेली ने पूछा वो कैसे ?
माँ बोली : अरे क्या बताऊँ , तीन महीने पूर्व ये घर का रास्ता भूल गया था , तो पतिदेव ने मिसिंग लिखकर what's app पर फ़ोटो और पता डाल दिया था । १५ मिनीट में बच्चा मिल गया ।
सहेली : फिर क्या हुआ ?
माँ : वो mesg अभी तक अलग अलग ग्रुप पर घूम रहा है और बच्चा जैसे ही स्कूल के लिए बाहर निकलता है , तो कोई ना कोई उसे पकड़ कर फिर से घर पर छोड़ जाता है ,
मेरा तो दिमाग़ ख़राब हो गया है ।

हमारे देश के लड़के एक लड़की के लिए पूरी रात जागते रहेंगे, पर..
अगर जागरण में बैठने को बोल दो, तो साले नींद में बेहोश हो जाते हैं ..

पति- अगर तुम्हारे पास कोई हुनर है, तो उसे कमाई का ज़रिया बनाओ।
पत्नी- मतलब आपसे लड़ने के भी पैसे लूँ

No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...