YouTube

Monday, 17 February 2020

हिंदी सुविचार


पैर में से काँटा निकल जाए तो चलने में मज़ा आ जाता है,
और मन में से अहंकार निकल जाए तो जीवन जीने में मज़ा आ जाता है..
चलने वाले पैरों में कितना फर्क है , एक आगे है तो एक पीछे ।
पर ना तो आगे वाले को अभिमान है और ना पीछे वाले को अपमान ।
क्योंकि उन्हें पता होता है कि पलभर में ये बदलने वाला है ।
इसी को जिन्दगी कहते है ? खुश रहिये मुस्कुराते रहिये

Image result for motivational quotes in hindi
Image Credit: www.yourselfquotes.com

जीवन को कम मत समझो ,यह हमें किसी भी क्षण आश्र्चर्य करने की क्षमता रखता है.!

दुनिया में कम लोग ही ऐसे होते हैं
जो जैसे लगते हैं वैसे होते हैं.

शानदार  रिश्ते चाहिए तो  गहराई में आइये
लाजवाब मोती किनारों पे नही मिलते..

आप भले अपनी ज़िंदगी से खुश नहीं हों, पर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो आप जैसी ज़िंदगी, जीने के लिए तरसते हैं।


फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.

समय बहाकर ले जाता है नाम और निशान
कोई हम में रह जाता है कोई अहम में रह जाता है

भारत एकमात्र ऐसा देश है :
जहां लडके को घर से बाहर रहने पर आवारा कहते हैं।
और घर के अन्दर रहने पर निकम्मा..।।

No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...