YouTube

Tuesday, 20 August 2019

विचारों में उदारता

एक अती सुन्दर महिला ने विमान में प्रवेश किया और अपनी सीट की तलाश में नजरें घुमाईं।

उसने देखा कि उसकी सीट एक ऐसे व्यक्ति के बगल में है। जिसके दोनों ही हाथ नहीं है।

महिला को उस अपाहिज व्यक्ति के पास बैठने में झिझक हुई।

उस 'सुंदर' महिला ने एयरहोस्टेस से बोला "मै इस सीट पर सुविधापूर्वक यात्रा नहीं कर पाऊँगी।

क्योंकि साथ की सीट पर जो व्यक्ति बैठा हुआ है उसके दोनों हाथ नहीं हैं।

" उस सुन्दर महिला ने एयरहोस्टेस से सीट बदलने हेतु आग्रह किया।

असहज हुई एयरहोस्टेस ने पूछा, "मैम क्या मुझे कारण बता सकती है..?"

'सुंदर' महिला ने जवाब दिया "मैं ऐसे लोगों को पसंद नहीं करती। मैं ऐसे व्यक्ति के पास बैठकर यात्रा नहीं कर पाउंगी।"

दिखने में पढी लिखी और विनम्र प्रतीत होने वाली महिला की यह बात सुनकर एयरहोस्टेस अचंभित हो गई।

महिला ने एक बार फिर एयरहोस्टेस से जोर देकर कहा कि "मैं उस सीट पर नहीं बैठ सकती। अतः मुझे कोई दूसरी सीट दे दी जाए।"

एयरहोस्टेस ने खाली सीट की तलाश में चारों ओर नजर घुमाई, पर कोई भी सीट खाली नहीं दिखी।

एयरहोस्टेस ने महिला से कहा कि "मैडम इस इकोनोमी क्लास में कोई सीट खाली नहीं है, किन्तु यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखना हमारा दायित्व है।

अतः मैं विमान के कप्तान से बात करती हूँ। कृपया तब तक थोडा धैर्य रखें।" ऐसा कहकर होस्टेस कप्तान से बात करने चली गई।

कुछ समय बाद लोटने के बाद उसने महिला को बताया, "मैडम! आपको जो असुविधा हुई, उसके लिए बहुत खेद है |

इस पूरे विमान में, केवल एक सीट खाली है और वह प्रथम श्रेणी में है। मैंने हमारी टीम से बात की और हमने एक असाधारण निर्णय लिया। एक यात्री को इकोनॉमी क्लास से प्रथम श्रेणी में भेजने का कार्य हमारी कंपनी के इतिहास में पहली बार हो रहा है।"

'सुंदर' महिला अत्यंत प्रसन्न हो गई, किन्तु इसके पहले कि वह अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करती और एक शब्द भी बोल पाती...

एयरहोस्टेस उस अपाहिज और दोनों हाथ विहीन व्यक्ति की ओर बढ़ गई और विनम्रता पूर्वक उनसे पूछा

"सर, क्या आप प्रथम श्रेणी में जा सकेंगे..? क्योंकि हम नहीं चाहते कि आप एक अशिष्ट यात्री के साथ यात्रा कर के परेशान हों।

यह बात सुनकर सभी यात्रियों ने ताली बजाकर इस निर्णय का स्वागत किया। वह अति सुन्दर दिखने वाली महिला तो अब शर्म से नजरें ही नहीं उठा पा रही थी।

तब उस अपाहिज व्यक्ति ने खड़े होकर कहा,

"मैं एक भूतपूर्व सैनिक हूँ। और मैंने एक ऑपरेशन के दौरान कश्मीर सीमा पर हुए बम विस्फोट में अपने दोनों हाथ खोये थे।

सबसे पहले, जब मैंने इन देवी जी की चर्चा सुनी, तब मैं सोच रहा था। की मैंने भी किन लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाली और अपने हाथ खोये..?

लेकिन जब आप सभी की प्रतिक्रिया देखी तो अब अपने आप पर गर्व हो रहा है कि मैंने अपने देश और देशवासियों के लिए अपने दोनों हाथ खोये।"

और इतना कह कर, वह प्रथम श्रेणी में चले गए।

'सुंदर' महिला पूरी तरह से अपमानित होकर सर झुकाए सीट पर बैठ गई।

अगर विचारों में उदारता नहीं है तो ऐसी सुंदरता का कोई मूल्य नहीं है।

मैरे पास ये कहानी आई थी।

मैंने इसे पढ़ा तो हृदय को छू गई इसलिये पोस्ट कर रही हूँ। उम्मीद करती हूँ कि आप लोगों भी बहुत पसंद आएगी।

Monday, 5 August 2019

One liner notes on 'mammal pouches'

Hello friends in today's article you are going to read about mammals.

1. Some mammals have natural pouches.

2. Such mammals are called marsupials.

3. When a marsupial is born it is fully developed, it is blind hairless, and very tiny.

4. It crawls to the pouch and immediately attaches to a nipple.

5. Inside the pouch there baby is safe and it gets sufficient milk.

6. They only live in pouch till they cannot take care of themselves.

Thanks for reading and share this article with your friends and family. Kindly subscribe this blog.

Activity 1 Tell me about grandfather 2nd part

Hello friends this the 2nd part of Activity 1 tell me about grandfather, this is a series of English grammar improvement you should solve it for better English.

Q1. Arrange the following words in alphabetical order.
Children,  family, teacher, smile, about, grandfather, head, know, why, Nikhil, bus, Viju, do, you, old, ugly, it, ready minutes, jumbled, laughed, poor, questions.

Q2. Fill vowel to complete the following words

1. T_ll  2. F_nny  3. W_ant  4. St_ry  5. F_rest  6. Scr_tch  7. Kn_w 8. _ny  9. C__n 10. H__elp 11. S__t 12. Aft__r  13. F__w  14. L__arn  15. Th__y
16. G__ggled  17. Re__dy  18. Fri__nd  19. Grandf__ther  20. Sam__  21. Mor__  22. B__s  23. W__ndow  24. Shav__  25. Tod__y  26. L__cky 27. Hav__ 28. Ho_r      29. B__ld  30. Bor__d 31. Sh__ll  32. Coff_ _  33. N_xt  34. St_p  35. Sh__p  36. S_rry 37. Bl __w  38. W__ndy  39. Th__rsty  40. T_ld  41. Cl_p

Thanks for reading and share this with your friends and family. Kindly subscribe this blog.

One liner notes on ' ship of desert '

Hello friends in today's article you are going to read about camel.

1. In olden days camels crossed long distances in desert area.

2. Camels had ability to survive in heat.

3. Camels can also drink water from waterholes which is bitter and salty.

4. Camels can drink 100 litre water in 10 minutes and live without water for 3 or 4 days easily.

5. A camel can eat many thingd in desert like cactus, etc.

6. It has leathery mouth and thick tongue which unables it to eat many things.

7. The hump of a camel is used to store fats but not water.

Thanks for reading and share this with your friends and family. Kindly subscribe this blog.

One liner notes on ' snakes' evolution from lizard'

Hello friends in today's article you are going to read about snakes and lizards.

1. Snakes evolved from lizards thousands of years ago.

2. We are dependent on fossils for all this.

3. The most primitive snake lived by digging underground burrows.

4. Therefore eome scientists consider snakes evolved from burrowing lizards.

5. Many scientists believe that lizards evolved from burrowing lizards, called platyhota.

6. The gila monster, beaded lizard, and Lanthanotus are member of this family.

Thanks for reading, share this with your friends and family. Kindly subscribe this blog.

One liner notes on ' insectivorous

Hello friends in today's article you are going to read about insectivorous.

1. Small mammals eat tiny insects.

2. These mammals are called insectivorous.

3. Insectivorous include frog, lizards shrews and anteaters.

4. They feed on insects like worms, slugs, snails, etc.

5. Insectivorous are 3rd largest order of mammals after bats.

6. The largest insectivore is the moon rat, which stretches up to 30 cm.

Thanks for reading and share this with your friends and family. Kindly subscribe this blog.

One liner notes on 'evolution of reptiles'

Hello friends  in this article you will read about reptiles.

1. Scientists say that reptiles first lived in water but because there was lack of food they came to land.

2. Here reptiles developed legs for walking and lungs for breathing and scales for protection.

3. These animals then changed to reptiles and lived on the Earth.

4. Then there were dinosaurs and other big creatures on the Earth.

Thanks for reading and share this with your friends and family. Kindly subscribe this blog.

Saturday, 3 August 2019

अंदाज और नजरअंदाज


Image result for andaj shayari

उन का अंदाजे-ए-करम, उन पर वो आना दिल का,
हाये वो वक़्त, वो बातें, वो जमाना दिल का
===========
वाकीफ तो हम भी है मशहूर होने के तौर तरीको से,
पर जिद तो अपने अंदाज से जीने की है
===========
कोशिश इतनी है कोई रूठे ना हमसे
नजरअंदाज करने वालो से, नजर हम भी नही मिलाते
===========
तुम लाख छुपाओ मुझसे जो रिश्ता है तुम्हारा.
सयाने कहते हैं नजरअंदाज करना भी मुहब्बत है
===========
अंदाज से बना सकता हूँ तस्वीर मै तेरी,
तुम्हे देखा तो नहीं लेकिन महसूस किया हैं मैने
===========
बिल्कुल जुदा है मेरे महबूब की, सादगी का अंदाज
नजरे भी मुझ पर है और नफरत भी मुझ ही से
===========
नजरों को तेरी मोहब्बत से इंकार नही है,
अब मुझे किसी का इंतजार नही है,
खामोश अगर हुँ ये अंदाज है मेरा,
मगर तुम ये ना समझना की मुझे प्यार नही है
===========
ज़िंदा रहने का कुछ ऐसा अंदाज रखो,
जो तुमको ना समझे उन्हें नज़रंदाज रखो
===========
यूं तो गलत नही होते अंदाज चेहरों के ,
लेकिन लोग भी वैसे नहीं होते जैसे नजर आते हैं।
===========
उसकी मोहब्बत का अंदाज भी बड़ा नटखट है,
बाहों में गिरकर कहती है की संभालो मुझको
===========
कौशिश बस इतनी सी है क़ि कोई भी अपना रूठे ना हमसे।
नजरअंदाज करने वालो से तो हम नजरें तक भी नहीं मिलाते।।
===========
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..
जिस के नीचे 'आई मिस यू' लिखा है.
===========



Thursday, 1 August 2019

बागडोर

द्रौपदी के स्वयंवर में जाते समय श्री कृष्ण"  अर्जुन को समझाते हुए कहते हैं कि, हे पार्थ तराजू पर पैर संभलकर रखना,संतुलन बराबर रखना, लक्ष्य मछली की आंख पर ही केंद्रित हो इस बात का विशेष खयाल रखना... तब अर्जुन ने कहा, "हे प्रभु " सबकुछ अगर मुझे ही करना है, तो फिर आप क्या करोगे, ???

वासुदेव हंसते हुए बोले, हे पार्थ जो आप से नहीं होगा वह मैं करुंगा,पार्थ ने कहा प्रभु ऐसा क्या है,जो मैं नहीं कर सकता ??? तब वासुदेव ने मुस्कुराते हुए कहा - जिस अस्थिर, विचलित, हिलते हुए पानी में तुम मछली का निशाना साधोगे , उस विचलित "पानी" को स्थिर "मैं" रखुंगा !!*

कहने का तात्पर्य यह है कि आप चाहे कितने ही निपुण क्यूँ ना हो , कितने ही बुद्धिवान क्यूँ ना हो , कितने ही महान एवं विवेकपूर्ण क्यूँ ना हो , लेकिन आप स्वंय हर एक परिस्थिति के ऊपर पूर्ण नियंत्रण नहीं रख सकते .. आप सिर्फ अपना प्रयास कर सकते हो , लेकिन उसकी भी एक सीमा है और जो उस सीमा से आगे की बागडोर संभलता है उसी का नाम "भगवान है ..

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...