1)
ख्वाहिश सबकी है, कि रिश्ते सुधारें, पर
चाहत सबकी ये है कि शुरुआत उधर से हो.!
2)
हमारे रिश्ते पर भी जरा गौर फरमाइएगा जनाब
हम जो रूठ गए तो ख्वाबों में भी ना आएगें.
3)
वक्त तो रेत है फिसलता ही जायेगा
जीवन एक कारवां है चलता चला जायेगा
मिलेंगे कुछ खास इस रिश्ते के दरमियां
थाम लेना उन्हें वरना कोई लौट के न आयेगा
4)
महक अपने रिश्ते की फूलों से भी गहरी है
इसीलिए तो अपनी दोस्ती साँसों पे ठहरी है
5)
वो रिश्ते बड़े प्यारे होते हैं,
जिनमें न हक़ हो, न शक हो.
न अपना हो, न पराया हो,
न दूर हो, न पास हो..
न जात हो, न जज़बात हो,
सिर्फ अपनेपन का
एहसास ही एहसास हो
6)
उम्र कैद की तरह होते हे कुछ रिश्ते
जहा जमानत देकर भी रिहाई मुमकिन नही
7)
रिवाजों से रिश्ते चलते होंगे .
मोहब्बत सिर्फ मोहब्बत से ही चलती है
8)
उनके नाम का गुलाल हवा में उड़ाया मैंने
दूर से भी इस तरह रिश्ते को निभाया मैंने
9)
मुझे वो रिश्ते पसंद है।
जिनमें मैं नहीं हम हो
10)
मैं तुम्हारे दिल के ही करीब हूँ , तू जरा महसूस तो कर..
सिर्फ मुलाकातों से ही रिश्ते मज़बूत नही हुआ करते
=======
No comments:
Post a Comment