1)
कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है…..
दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़, वही काफ़ी है
2)कौन कहता है nature और signature कभी नहीं बदलता
बस एक चोट की दरकार है साहब,
ऊँगली पे लगेगी तो signature बदल जाएगा
दिल पे लगेगी तो nature बदल जाएगा
3)कौन कहता है ,आंसुओं में वजन नहीं होता
एक आंसू भी छलक जाता है तो मन हल्का हो जाता है
4)कौन कहता है तस्वीरे जुआँ नही खेलती
मैंने भी दिल हारा है.
सिर्फ तेरी सूरत देखकर.
5)कुछ लोग मिले बगैर अपने से लगते है,
कौन कहता है रिश्ते इंसान बनाता है
6)धूप मायूस लौट जाती है,
छत पे किसी बहाने आया कर।
कौन कहता है दिल मिलाने को,
कम-से-कम हाथ तो मिलाया कर
7)रिश्तों का धागा इतना कच्चा नहीं होता;
किसी का दिल तोड़ना अच्छा नहीं होता;
प्यार तो दिल की आवाज़ है;
कौन कहता है एक तरफ़ का प्यार सच्चा नहीं होता।
8)कौन कहता है कि हम सकूने ज़िन्दगी चाहते हैं?
वो आए तो सकून आए हम तो बस यह चाहते है
9)कौन कहता है तेरी याद से बेख़बर हूँ मैं,
ज़रा बिस्तर की सिलवटो से पूछ मेरी रात कैसे गुजरती है
10)कौन कहता है. दर्द के लिये सिर्फ मोहब्बत जिम्मेदार होती है
कमबख्त दोस्ती भी बहुत दर्द देती है, अगर दिल से हो जाये
No comments:
Post a Comment