YouTube

Tuesday, 7 August 2018

शायरी के पन्ने

====
दरिया-ए-हुस्न और भी दो हाथ बढ़ गया...
अंगड़ाई उसने नशे में ली जब उठा के हाथ...
====
ना दिल से होता है ना दिमाग से होता है
यह प्यार तो इत्तेफाक से होता है
====
क्यूँ नहीं लेता हमारी तू ख़बर ऐ बे-ख़बर
क्या तिरे आशिक़ हुए थे दर्द-ओ-ग़म खाने को हम
====
समझदार होने का ये नुकसान होता है की.
दिल की हजारों ख्वाहिशें, दिल मे ही रह जाती हैं.
====
लफ़्ज़ों में दो बूँद इश्क डालिए
लम्हे मुकम्मल से लगने लगेंगे..
====
ना जाने वो कौन सी डोर है,
जो तुझ संग जुड़ी है...
दूर जाए तो टूटने का डर है,
पास आए तो उलझने का डर है
====
जरा सी बात पर वो नाराज हो गए।
हम उनका कल और वो किसी के आज हो गए।
====
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ऐसे भी मिलते हैं जिंदगी में,
जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
====
जब हमारी आपकी बातें हों, कोई भी खलल न हो,
गैर तो दूर की बात है, आईने का भी दखल न हो...

No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...