चाट चाहे जैसी हो जुबा पर पानी जरुर आता है| घर पर बनी चाट सेहत के लिए अच्छी होती है| आप सभी चाट प्रेमियों के लिए चाट मसाला बनाने की सीधी सी विधि| पढ़िए, बनाइये और खाइए| जायका कैसा था कमेंट करके जरुर बताइए|
इमेज क्रेडिट: पकवान गली
सामग्री:
1 कप साबुत धनिया भुना हुआ;
1 कप सूखी कशमीरी लाल मिर्च भुनी हुई,
1 कप जीरा, भुना,
1 कप अमचूर पावडर,
3 चम्मच काली मिर्च,
1 कप नमक,
2 चम्मच काला नमक
विधि:
सभी सामग्रियों का पावडर बना लें और फिर इन्हें एयर टाइट जार में भर कर इस्तमाल करें।
पढ़ने के लिए धन्यवाद! इस ब्लॉग को फोलो और शेयर करिए|
पढ़ने के लिए धन्यवाद! इस ब्लॉग को फोलो और शेयर करिए|
ईश्वर की कृपा ऐसी बरसे की आपके माता पिता की सारी ख्वाइशे पूरी हो जाये| |
No comments:
Post a Comment