इश्क और इंतजार एकही अक्षर से शुरू होते है - है न|
तो दोनों का साथ होना जरुरी है - है न|
ये लो दोनों का साथ बताती शायरी आप सभी आशिको के लिए|
पढ़िए और शेयर करिए|
1)
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती
खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो
क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती
2)
तेरे इंतज़ार मे आँखे
तरस रही है ओर तू है कि मुझे समझ नही रही है
3)
बदलना आता नहीं हमको मौसम की तरह
हर एक रूप में तेरा इंतज़ार करते हैं
4)
जब बिखरेगा इंतज़ार में ज़मीन पे तेरीआँख का आंसू,
तुझे एहसास तब होगा, मोहब्बतकिस को कहते हैं..
5)
जब बिखरेगा इंतज़ार में ज़मीन पे तेरी आँख का आंसू,
तुझे एहसास तब होगा, मोहब्बत किस को कहते हैं.. !
6)
इंतज़ार करते करते वक़्त क्यों गुजरता नहीं!
सब हैं यहाँ मगर कोई अपना नहीं!
दूर नहीं पर फिर भी वो पास नहीं!
है दिल में कहीं पर आँखों से दूर कहीं!
7)
आज असमान के तारों ने मुझे पूछ लिया;
क्या तुम्हें अब भी इंतज़ार है उसके लौट आने का!
8)
कोई अच्छा लगे तो उनसे प्यार मत करना;
उनके लिए अपनी नींदे बेकार मत करना;
दो दिन तो आएँगे खुशी से मिलने;
तीसरे दिन कहेंगे इंतज़ार मत करना!
9)
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है
लगने लगते है अपने भी पराये
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है
10)
तकिये क़े नीचे दबा क़े रखे हैँ
तुम्हारे ख़याल.. एक तेरा अक्स,
एक तेरा इश्क़ ,
ढेरोँ सवाल और तेरा इंतज़ार
======
आखिर तक पढ़ने के लिए धन्यवाद! इस ब्लॉग को फोलो करो और मोहब्बत भरी शायरी के पन्ने पढ़ते रहो| सोशल मिडिया पर शेयर करना मत भूलना|
No comments:
Post a Comment