YouTube

Sunday, 29 April 2018

बिरयानी मसाला

बिरयानी वेज हो या नॉनवेज अगर सही मसाले न हो तो अच्छी नहीं लगती| तो लीजिये आपके किचेन की शोभा बढ़ाने के लिए बिरयानी मसाला बनाने की आसान सी विधि| पढ़िए और बनाइये और हमें कमेंट्स में बताइए की आपकी बिरयानी कैसी बनी|

इमेज क्रेडिट: लज़ीज़ खाना 


सामग्री
तेज पत्ता
1½ चम्मच सौंफ
चकरी फूल
इलायची
बडी इलायची
चम्मच काली मिर्च
दालचीनी
चम्मच लौंग
चम्मच साबुत धनिया
चम्मच शाहजीरा
जावित्रि
1/2 चम्मच जायफल

विधि
सभी सूखे मसालों को साफ कर लें और उसमें से कंकड़-पत्थर निकाल लें। 
धीमी आंच पर इन सभी मसालों को भून कर ठंडा कर लें|
अब इन्हें महीन पावडर में पीस कर एयर टाइट जार में भर कर रख लें|


No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...