YouTube

Friday, 27 April 2018

पानी पूरी मसाला

पानी पूरी का नाम लेते ही मुह में पानी आ जाता है| ये किसे पसंद नहीं बच्चे से लेकर बुढो तक ऐसा कोई भी नहीं जिसे ये पसंद नहीं| अब पानी पूरी तो हर गली में मिलती है पर बड़े बुजुर्ग कहते है घर का खाना अच्छा खाना| तो लीजिये आपके किचन ज्ञान में थोड़ी और मालूमात जान लीजये की पानी पूरी का मसाला बनाते कैसे है|

इमेज क्रेडिट: फ़ूडविवा 


पानी पूरी मसाला


सामग्री25 ग्राम जीरा25 ग्राम धनिया25 ग्राम लाल मिर्च पावडर50 ग्राम अमचूर पावडर10 ग्राम काली मिर्च पावडर, नमकस्वादअनुसारचम्मच काला नमकचुटकी हींगचम्मच सिट्रस एसिड

विधिजीरा और धनिया को रोस्ट कर लें| फिर इन्हें पीस कर बारीक पावडर बना लें अब इसमें हींग डाल कर एयर टाइट कंटेनर में भर कर रखें।

बिलकुल आप यह पानी पूरी मसाला बनाइये और बताइए निचे कमेंट्स में की आपको कैसा लगा|



No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...