YouTube

Thursday 1 February 2018

जोक्स

१====
वो कौनसा सांप है जो अगर किसी को काट ले तो उसके साथ वाला बहुत हँसता है?
.
.
सापसीडी  का 99 वाला सांप।
हा हा भूल गये क्या?
२=====
वजन ना बड़े इसके कुछ उपाय
1- दारू के साथ कोल्ड्रिंक का उपयोग कभी ना करे, इससे शरीर में शक्कर बढ़ती है।
2- चखना में आलु चिप्स का उपयोग ना करे , इससे गरिष्ट कुछ भी नहीं हे मोटापा बढ़ता है।
3- पापड़ सिका हुआ ही ले, तला हुआ नहीं तली हुयी वस्तु खाने से मोटापा बढ़ता है।
4- अंडा उबला हुआ लेने पे उसमे नमक ना लगाये , नमक से मोटापा व बी पी बढ़ता है।
और भी बातें / सुझाव हैं। 

३=====
कभी भी अकेलेपन का एहसास सताए तो...
घर की सब लाइट्स बंद करके भूतों वाली सिनेमा देखो
कसम से कभी अकेलापन महसूस नही होगा
हर वक़्त लगेगा.... कोई पीछे खड़ा है 


४=====
पत्नी - अजी सुनते हो? आलमारी के उपर से वह बैग उतार देना मेरा हाथ छोटा पड रहा है। 
पती - तो जबान से कोशिश कर ले वो तो बहुत लम्बी है। 
पती ICU में है। 
५=====
एक अर्थशास्त्री ने बड़े ही सुंदर तरीके से दो पत्नियों को रखने की व्याख्या दी है ।
--इससे एकाधिकार समाप्त होता है ।
---प्रतिस्पर्धा बनती है जिससे उनकी गुणवत्ता में सुधार बढ़ जाता है ।
---यदि आपके पास एक पत्नी है तो वह आपसे लड़ेगी ।
---यदि आपके पास दो पत्नी है तो वे दोनों आपस में आप के लिए लड़ेगी ।
फर्क समझे और फैसला ले। 

पोस्टकर्ता ऐसा कोई अनुभव नहीं रखता और न ही किसी साइड इफेक्ट की जवाबदारी लेता है। 

६=====

लडकियों की आधी ज़िन्दगी

पति की तलाश में
और बाकी आधी पति की
तलाशी लेने में निकल जाती है!! 


७=====
डॉक्टर की गलती और वकील की गलती में क्या फर्क होता है?
डॉक्टर की गलती ज़मीन के चार फुट नीचे गाड़ देती है और वकील की गलती चार फुट ऊपर टांग देती है।

८=====
कल नेट बंद था तो रातको ८ बजेही खाना खा लिया। इससे रातको जल्दी सो गया। घरवाले दवाखाने ले गए है ये कहकर की रातको २-२ बजेतक जागनेवाला लड़का आज बेहोश हो गया है। 

९=====
रात को कवि सम्मेलन चल रहा था, बीच में एक अनाउंसमेंट हुई कि "राजीव पाण्डेजी जहाँ भी हो अपने घर चले जाये, उनकी पत्नी उनका इंतज़ार कर रही है।"
राजीव भाई सिर खुजाता हुआ उठकर जाने लगा। 
तभी कुछ दूरी पर बैठी हुई उनकी पत्नी बोली, "बैठ जाऔ, बैठ जाऔ, मैं तो ये देख रही थी कि कवि सम्मेलन ही देखने आये हो रात में या कहीं और तो नहीं चले गये।"

१०=====
प्रीतो बस में सफर कर रही थी। उसके पेट में जबरजस्त गैस बन गयी। इत्तेफाक से गाना बहुत जोर से बज रहा था। 

प्रीतो ने भी बड़े ही शातिराना अंदाज़ में गाने की धुन से धुन मिलाते हुए गैस रिलीज़ कर दी ताकी किसी को पता भी ना चला और ऐसा बार-बार करती रही। 

क्यों की गाना तो बज ही रहा था और वो उसी की आड़ में ताल से ताल मिलाते हुए लय से लय मिलाते हुए उस्तादी से गैस रिलीज करती रही और किसी को कानोकान खबर भी ना हुई। 
पर जब प्रीतो उतरने लगी तो उसने देखा की सारे पैसेंजर उसको गुस्से से घूर रहे थे। 
तब अचानक उसे याद आया की
.
.
.
.
.
.
.
.
गाना तो सिर्फ उसके हेडफोन पर बज रहा था। बाकी बस में तो शान्ति थी!

Image credit: Imgur




No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...