YouTube

Tuesday, 30 January 2018

कृष्ण वंदन

सुप्रभात वंदन 
प्यार भी 'कृष्ण ' से है...
तकरार भी 'कृष्ण' से है...
आस भी 'कृष्ण ' से है...
विश्वास भी 'कृष्ण ' से है ...
रुठना भी 'कृष्ण' से है...
मनाना भी 'कृष्ण' से है ...
बात भी 'कृष्ण' से है...
मिसाल भी 'कृष्ण' से है...
दोस्ती भी 'कृष्ण' से है....
शाम भी 'कृष्ण ' से है ...
जिन्दगी की शुरुआत भी 'कृष्ण ' से है ...
जिन्दगी मे मुलाकात भी 'कृष्ण ' से है ...
मौहब्बत भी 'कृष्ण ' से है...
इनायत भी 'कृष्ण ' से है ...
काम भी 'कृष्ण ' से है ...
नाम भी 'कृष्ण' से है...
ख्याल भी 'कृष्ण ' से है...
अरमान भी 'कृष्ण ' से है...
ख्वाब भी 'कृष्ण ' से है...
माहौल भी 'कृष्ण ' से है...
यादे भी 'कृष्ण ' से है...
मुलाकात ेभी 'कृष्ण ' से है !
सपने भी 'कृष्ण ' से है...
अपने भी 'कृष्ण' से है !
या यूं कहो .....
अपनी तो दुनिया ही 'कृष्ण' से है !
!! " जय श्री कृष्णा " !! 
जयश्रीराधेकृष्णा
आपका दिन शुभ मंगलमय और खुशियो भरा कृष्णमय हो 


No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...