“धर्म” से “कर्म” इसलिए महत्वपूर्ण है, क्यों की -
“धर्म” करके भगवान से मांगना पडता है,
जबकि “कर्म” करने से भगवान को खुद ही देना पडता है ॥
============================================
वक़्त कब क्या रंग दिखाए हम नहीं जानते
वर्ना जिस "राम" को रात को राज्य मिलने वाला था
उसे सुबह वनवास ना मिलता....!!!!!
============================================
इतने खुश रहें कि जब दुसरे आपको देखें, तो वे भी खुश हो जाएं.
============================================
अज्ञानी के लिए किताबें और अंधे के लिए दर्पण एक सामान उपयोगी है.
============================================
इंसान को इंसान धोखा नही देता हे बल्कि वो उम्मीदें धोखा दे जाती हे जो वो दूसरो से रखता है
============================================
अगर आप किसी को छोटा देख रहे हो, तो आप उसे, या तो दूर से देख रहे हो या अपने गुरुर से देख रहे हो. पैसे तो हम कल भी कमा लेंगे। अभी तो दिल जीतने की उम्र है हमारी।।
============================================
मुश्किलें केवल बहतरीन लोगों के हिस्से में ही आती हैं .!!!! क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं !!
============================================
रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा; प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा; !!
थक कर ना बैठ अए मंजिल के मुसाफ़िर; मंजिल भी मिलेगी और जीने का मजा भी आयेगा !!!
============================================
घर बनाने में वक़्त लगता है, पर मिटाने में पल नहीं लगता
दोस्ती बड़ी मुश्किल से बनती हैं, पर दुश्मनी में वक़्त नहीं लगता
गुज़र जाती है उम्र रिश्ते बनाने में, पर बिगड़ने में वक़्त नहीं लगता
जो कमाता है महीनों में आदमी, उसे गंवाने में वक़्त नहीं लगता
पल पल कर उम्र पाती है ज़िंदगी, पर मिट जाने में वक़्त नहीं लगता
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में, जमीं पर आने में वक़्त नहीं लगता
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में, वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता..
============================================
No comments:
Post a Comment