किसी की खुशी को अपनी खुशी जानना व दुसरो की खुशी मे अपनी खुशी मान लेना ही प्यार की परिभाषा है पर ऐसे लोग बहुत कम मिलते है।
=============================
मानव कितनी ही बनावट करे अंधेरे में छाया बुढ़ापे में काया और अंत समये माया किसी का साथ नहीं देते!
==============================
तू जिंदगी को जी, उसे समझने की कोशिश ना कर।
चलते वक़्त के साथ तू भी चल, वक्त को बदलने की कोशिश न कर..
दिल खोल कर साँस ले, अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर..
कुछ बाते भगवान् पर छोड़ दे, सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर..
==============================
जब किसी को किसी से रिश्ता खत्म करना होता है,
तो सबसे पहले वो अपनी जुबान की मिठास खत्म कर देता है !!
==============================
"हमारी जरूरते हम स्वयं तय करते है , जैसी हमारी इच्छाएं होती है वैसी जरूरते बनती जाती है ...!!!"
==============================
"जिस ब्यक्ति ने कभी गलती नहीं की, उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की ...!!!"
==============================
दुनिया में कुछ "छोड़ना" ही है तो... दूसरों को नीचा दिखाना "छोड़" दो...
=============================
*जन्म से ना तो कोई*
*"दोस्त" पैदा होता है*
*और ना ही "दुश्मन*
वह तो हमारे घमंड, ताकत या*
*व्यवहार से कोई एक बन जाता है...*
=============================
मेरी हैसीयत से ज्यादा मेरी थाली मे तूने परोसा है..
तू लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक,
मुझे तुझपे भरोसा है
एक बात तो पक्की है की.... छीन कर खानेवालों का कभी पेट नहीं भरता और बाँट कर खानेवाला कभी भूका नहीं मरता.
===========
No comments:
Post a Comment