1=====
पैसे से सुख कभी नहीं जाता और दुःख का कोई खरीदार नहीं होता..
2=====
रिश्ता निभाना हैं मुझको मेरे भाई अपनों से...
नज़र अंदाज़ कर जाता हूँ इसलिए उनकी गलतियों को!
3=====
हँसकर जीना दस्तूर है ज़िंदगी का;
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का;
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते;
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का।
4=====
"जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था| अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ"
5=====
खुद की कमाई से कम खर्च हो ऐसी जिन्दगी बनाओ...!
6=====
दिन मेँ कम से कम 3 लोगो की प्रशंसा करो...!
7=====
खुद की भूल स्वीकारने मेँ कभी भी संकोच मत करो...!
8=====
किसी के सपनों पर हँसो मत...!
9=====
"दोस्ती तो बच्चे ही कर सकते हैं, बड़े तो समझौते और सौदेबाज़ी करते हैं।"
10=====
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे। वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !
11====
ज़िन्दगी ऐसी जियो की कोई हंसे तो हमारी वजह से हंसे , हम पर नहीं । और कोई रोए तो हमारे लिये रोए,
हमारी वजह से नहीं ।
No comments:
Post a Comment