YouTube

Saturday, 1 October 2016

Joker is back

एक अधेड़ व्यक्ति डॉक्टर के पास गयाऔर बोला, "मेरे बाल गिर रहे है इसके लिए कुछ दीजिए।"

डॉक्टर ने उसे एक खाली डिब्बा दे दिया।


----------------------------------------------------------------------------------------


डॉक्टर- आपकी बीवी अब सिर्फ दो दिनों की मेहमान है, आई एम सो सॉरी..

वर्मा जी- इसमें सॉरी की क्या बात है डॉक्टर साहब निकल जाएंगे ये दो दिन भी जैसे-तैसे।


----------------------------------------------------------------------------------------


मुकेश (डॉक्टर से)- साहब, मुझे एक समस्या है?

डॉक्टर- क्या?

मुकेश- बात करते वक्त आदमी दिखायी नही देता।

डॉक्टर- ऐसा कब होता है? मुकेश- फोन करते वक्त!!


----------------------------------------------------------------------------------------


रमेश और सुरेश अपने दोस्त को बेहोशी ही हालत में उठाकर डॉक्टर के पास ले गए..

डॉक्टर- क्या हुआ है इन्हें?

रमेश- कुछ नहीं डॉक्टर साहब..फेसबुक का मरीज है, पिछले 4 दिन से नेट नहीं चल रहा।


--------------------------------------------------------------------------------------


बेटा- मां, क्या तुम पहले सर्कस में काम करती थी?

मां- नहीं तो, क्यों?

बेटा- तो फिर सभी लोग ऐसा क्यों कहते हैं कि तुम पापा को उंगलियों पर नचाती हो?


----------------------------------------------------------------------------------------


एक लड़के को खासी हो गयी

उसके दादाजी ने कहा एक पेग लेले खासी चली जएगी

लड़के ने कहा दारू से खासी जाती हे क्या

तो उसके दादाजी ने कहा दारू से 100 बीघा जमींन चली गयी और तू खासी की बात करता है।


--------------------------------------------------------------------------------------


मुकेश- ओए, तू तो डॉक्टर के पास जाने वाला था, क्या हुआ?

राकेश- यार कल जाऊंगा, आज थोड़ी तबीयत खराब है।


--------------------------------------------------------------------------------------


एक डॉक्टर और एमबीए मर जाते हैं।

यमराज- डॉक्टर को 11 और एमबीए को 9 साल नरक की सजा।

डॉक्टर- मुझे 2 साल ज्यादा क्यों?

यमराज- ये एमबीए करके नरक भोग चुका है।


--------------------------------------------------------------------------------------


डॉक्टर - स्वस्थ रहने के लिए आप रोज एक्सरसाइज किया करो।

मरीज- डॉक्टर साहब मैं रोज फुटबॉल, क्रिकेट और टेनिस खेलता हूं।

डॉक्टर- तुम रोज कितनी देर खेलते हो।

मरीज- जब तक मोबाइल की बैटरी खत्म नही हो जाती।


----------------------------------------------------------------------------------


क्लास में नैतिक शिक्षा के पाठ के दौरान बच्चों को चोरी करना बुरी बात है यह समझाने के बाद टीचर ने पूछा- अच्छा बताओ, यदि मैं किसी आदमी की जेब से उसे बताए बिना रुपये निकाल लेती हूं तो मैं क्या कहलाऊंगी?

एक बच्चे ने हाथ उठाकर बताया- उस आदमी की पत्नी!!!


---------------------------------------------------------------------------------


टीचर-तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो

संता-हां

टीचर-अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता???

संता-मरा हुआ परिंदा.


----------------------------------------------------------------------------------------





No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...