१...
जो और वो दोनो बेस्ट फ्रेंड थे.
एक दिन जो ने एक डरावनी फिल्म देखी और मर गया.
क्यों?
क्योंकि. जो डर गया वो मर गया।
---------------------------------------------------------------------
२...
डॉक्टर- तुम कौन-सा साबुन इस्तेमाल करते हो?
मरीज- बजरंग का साबुन।
डॉक्टर- पेस्ट?
मरीज- बजरंग का पेस्ट?
डॉक्टर- शैम्पू
मरीज- बजरंग का शैम्पू?
डॉक्टर- ये बजरंग कहां की कंपनी है?
मरीज- बजरंग मेरा रूम मेट है।
--------------------------------------------------------------------
३...
एक बार एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी होकर रामू अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर ने उससे पूछा, यह चोट तुम्हे कैसे लगी?
रामू- ओ जी एक औरत ने मेरे ऊपर गाडी चढ़ा दी।
डॉक्टर- अरे जब तुम्हे दिख रहा था की एक औरत कार चला रही है तो तुम्हें तो पहले ही सड़क से दूर चलना चाहिए था।
रामू- सड़क, कैसी सड़क साहब, मैं तो अपनी दुकान के अन्दर बैठा था।
--------------------------------------------------------------------------
४...
डॉक्टर (शर्मा जी से)- आपका और आपकी पत्नी का ब्लडग्रुप एक ही है?
शर्मा जी- होगा, जरूर होगा 25 साल से मेरा खून जो पी रही है..
--------------------------------------------------------------------------
५...
नरेश अपनी बीवी को मार रहा था..
एक आदमी ने पूछा क्यों मार रहे हो?
नरेश- डॉक्टर ने कहा है, इसको दवाई कूट कर देनी है।
---------------------------------------------------------------------------
६...
एक सुनसान सड़क पर एक आवारा लड़का लड़की को देखकर बोला लड़का - मेरे साथ चलोगी ?
लड़की – कहां ?
लड़का – जहां तुम कहो.
लड़की – अच्छा, तो पुलिस स्टेशन चलते हैं.
लड़का – लो बताओ, अब बंदा अपनी बहन से मजाक भी नहीं कर सकता.
-----------------------------------------------------------------------
७...
किसी अस्पताल में एक मरीज और नर्स..
मरीज- पानी चाहिए
नर्स - प्यास लगी है क्या?
मरीज (चिढ़ कर ) - नहीं गला चेक करना है कहीं लीक तो नहीं कर रहा है!!!
-------------------------------------------------------------------------
८...
दारु और सिगरेट पीने वाला इंसान कभी मतलबी नहीं होता ।
क्योंकि जिसे अपने शरीर से ही मतलब नहीं, वो भला किसी के बारे में कैसे बुरा सोच सकता है ...
------------------------------------------------------------------------
९...
डॉक्टर- कैसे आना हुआ?
मरीज- डॉक्टर साहब, तबियत ठीक नही है, पेट में बहुत दर्द हो रहा है।
डॉक्टर- शराब पीते हो?
मरीज- हां, पर छोटा पैग ही बनाना।
-------------------------------------------------------------------------
१०...
मरीज (डॉक्टर से)- मैं एक महीने से रोज 50 रुपये की दवा ले रहा हूं पर कोई फायदा नही हुआ।
डॉक्टर- कोई बात नही कल से मैं तुम्हें 40 रुपये की दवा दूंगा, 10 रुपये का फायदा होगा।
-------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment