YouTube

Saturday, 1 October 2016

Joker is back






सुरेश (मुकेश से)- यार डॉक्टर पर्चे पर ऐसा क्या लिखते हैं जो सिर्फ मेडिकल स्टोर वाले ही समझ पाते हैं?

मुकेश (सुरेश से )- वो लिखता है- मैंने तो लूट लिया, तू भी लूट ले..!!!


-----------------------------------------------------------------------------------------------


अध्यापक- चिंटू, बताओ बादल काले क्यों होते हैं।

चिंटू- कुछ देर सोचते हुए , अरे अगर बादल रोज धूप में खुले घूमेंगे तो वो काले तो हो ही जाएंगे।


-----------------------------------------------------------------------------------------------


मोती लाल सेठ अपने मोटापे की वजह से तंग आकर डॉक्टर के पास गया।

सेठ - डॉक्टर साहब इस मोटे पेट का कुछ करो।

डॉक्टर- इसका तो सिर्फ एक ही इलाज है।

सेठ - वो क्या डॉक्टर साहब? डॉक्टर- तुम रोज सुबह दो ही रोटियां खाया करो।

सेठ - पर यह दो रोटियां खाने से पहले खानी है या बाद में।


----------------------------------------------------------------------------------------------------


डॉक्टर (मरीज से)- आप डरिये मत, मैं हूं ना।

मरीज (डॉक्टर से)- वही मेरा सबसे बड़ा डर है डॉक्टर।


------------------------------------------------------------------------------------------------


मरीज ने एक डॉक्टर से पूछा, आपने दो-दो थर्मामीटर क्यो रखे हैं?

डॉक्टर ने जवाब दिया, एक मुंह में लगाने के लिए और दूसरा जेब में।

मरीज- मैं आपका मतलब नही समझा?

डॉक्टर- मतलब यह कि एक थर्मामीटर मुंह में लगाने से पता चलता है कि आपका शरीर कितना गर्म हैं दूसरा जेब में लगाने से पता चलेगा कि आपकी जेब कितनी गर्म है।


-----------------------------------------------------------------------------------------


एक मरीज डॉक्टर के पास गया।

मरीज-डॉक्टर साहब मेरे कान में मटर का पौधा उग आया है।

डॉक्टर- यह तो बड़ी हैरानी की बात है!

मरीज-जी हां डॉक्टर साहब हैरानी की बात तो है ही क्योंकि मैंने तो अपने कान में भिन्डी के बीज डाले थे!!!


---------------------------------------------------------------------------------------


एक बार बंटू को सिर में चोट लग गयी तो उसे लहुलुहान हालत में अस्पताल लाया गया जो देख कर भर्ती काउंटर पर खड़े डॉक्टर ने उस से चंद सवाल पूछने शुरू किये।

डॉक्टर- नाम? बंटू - जी बंटू ।

डॉक्टर- पिता का नाम?

बंटू - करनैल।

डॉक्टर- जन्म की तारीख? बंटू - 1 मार्च।

डॉक्टर- शादीशुदा? बंटू - जी नहीं, कार एक्सीडेंट।


------------------------------------------------------------------------------------------


महिला (थर्मामीटर गलत पढ़कर फोन पर)- डॉक्टर साहब, कृपया जल्दी आइये।

मेरे पति का टेम्परेचर 120 है।

डॉक्टर- अगर ऐसा है तो फिर मेरा काम नहीं! आप फायर ब्रिगेड को फोन कीजिये।


--------------------------------------------------------------------------------------------


पप्पू- पापा मैं फिर से फेल हो गया!

पापा- चिंता मत करो तुम शेर के बेटे हो!

पप्पू- हां पिता जी मैडम भी यही कहती है पता नहीं किस जानवर की औलाद है!


----------------------------------------------------------------------------------------------


डॉक्टर- आपके जुडवां बच्चे हुए हैं।

सरदार जी- ये तो होना ही था, प्रोग्राम ही ऐसा देखती थी, इंडियन आइडल 2, नच बलिये 2, धूम 2

डॉक्टर - अच्छा हुआ दिल्ली 6 नही देखी..


-------------------------------------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...