YouTube

Saturday, 1 October 2016

Joker is back


हम भारतीय सबसे नर्वस तब होते हैं

जब एक फटा हुआ नोट दुकानदार को देते हैं और सोचते हैं काश दुकानवाला ध्यान न दे..।।


----------------------------------------------------------------------------------------------------


नर्स (गहरी नींद में सो रहे पप्पू से)- उठो..अरे भई उठो!

पप्पू -क्या हुआ?

नर्स -मैं तुम्हें नींद की गोली देना भूल गई थी।


----------------------------------------------------------------------------------------------------


अध्यापक ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया- विषय था- आलस्य क्या हैं?

एक विद्यार्थी ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा - यही आलस्य हैं।


--------------------------------------------------------------------------------------------------


टीचर- बेटा बंटी, बताओ एक को एक से कैसे जोड़ें कि तीन हो जाएं?

बंटी- उनकी शादी करा दीजिए।


---------------------------------------------------------------------------------------------------


चिंटू (डॉक्टर से)- दूध पीने से रंग गोरा होता है?

डॉक्टर- हां होता है।

चिंटू- झूठ, फिर भैंस का बच्चा काला क्यों होता है?


----------------------------------------------------------------------------------------------------


डाक्टर: जब आपको पता था कि छिपकली आपके मुंह में जा रही है तो आप चुप क्यों थे ??

संता: पहले काकरोच गया था तो मुझे लगा कि छिपकली उसको पकड़ लेगी।


----------------------------------------------------------------------------------------------------


पिता (बेटे से)- देखो बेटे, जुआ नहीं खेलते। यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे, परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे।

बेटा- बस, पिताजी! मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोड़कर खेला करूंगा।


---------------------------------------------------------------------------------------------------


बच्चा (टीचर से)- मुझे आपसे प्यार है! मैं आपसे शादी करना चाहता हूं!

टीचर- मुझे बच्चे पसंद नहीं! बच्चा- ठीक है मैं कोशिश करूंगा कि बच्चे न हो!


--------------------------------------------------------------------------------------------------


डॉक्टर (बेहोश मरीज को देखकर)- यह तो मर गया है।

मरीज (होश में आकर)- मैं तो जीवित हूं।

मरीज की पत्‍‌नी (मरीज पति से)- कुछ तो सोच समझकर बोला कीजिये। इतने बड़े डॉक्टर हैं, झूठ बोलेंगे क्या?


---------------------------------------------------------------------------------------------------


मारवाड़ी के बेटे का एक्सीडेंट को गया।

डॉक्टर- आपके बेटे के दोनों पैर काटने पड़ेंगे।

मारवाड़ी ने अपना सिर पकड़ लिया। डॉक्टर- क्या हुआ?

मारवाड़ी - कल ही नालायक को नयी चप्पल दिलायी थी।


-------------------------------------------------------------------------------------------------








No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...