१...
राकेश (डॉक्टर से)- डॉक्टर साहब मैं आज दस बजे उठा हूं तब से मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। डॉक्टर- बेटा जल्दी उठा करो, क्योंकि सारी ऑक्सीजन तो बाबा रामदेव और उसके चेले खींच लेते हैं।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
२...
डॉक्टर- इस दवा को एक हफ्ते में पूरा करो और बाद में आकर मिलो।
मरीज- ठीक है डॉक्टर एक हफ्ते के बाद..
डॉक्टर - दवा खत्म हुई क्या?
मरीज- नही डॉक्टर डॉक्टर- क्यों नही?
मरीज - उसमें लिखा था कि, बोतल को हमेशा बंद रखो।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
३...
डॉक्टर (अफसोस जताते हुए)- अगर एक घंटे पहले आप इन्हें यहां ले आते तो इनकी जान बच जाती।
रमेश- अभी आधे घंटे पहले तो इनका एक्सीडेंट हुआ था।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
४...
एक आदमी डॉक्टर के पास गया और बोला…डॉक्टर साहब मुझे कुछ प्रॉब्लम है.
डॉक्टर ने चेकअप किया और बोला…आप शराब छोड़ दो या फिर लड़की.
आदमी : ठीक है शराब छोड़ दूंगा.
डॉक्टर : लड़की क्यों नहीं?
आदमी : शराब तो बुढ़ापे में भी पी लूंगा.
------------------------------------------------------------------------------------------------------
५...
एक साहब का गला बैठ गया बहुत कोशिश की पर आराम नहीं मिला।
रात के 2 बजे अपनी बीवी से बोले- कुछ समझ में नहीं आ रहा है क्या करूं?
बीवी बोली- इसमें शर्माने की क्या बात है, सामने ही तो डॉक्टर का घर है, चले जाओ।
साहब बोले- रात के 2 बजे किसी के घर जाते हुए अच्छा नहीं लगता है।
बीवी बोली- डॉक्टर का तो फर्ज यही है। वे कभी भी मरीज को देख सकते हैं, इस बात की उन्हें शपथ दिलाई जाती है।
घबराते-घबराते वे सामने वाले अपार्टमेन्ट में पहुंचे दरवाजा खटखटाया अन्दर से डॉक्टर की बीवी ने पूछा- कौन है ?
साहब (गला बैठी हुई आवाज में)- मैं हूं। आपका पड़ोसी डॉक्टर साहब हैं? अन्दर से आवाज आयी नहीं हैं, आ जाओ.. !!!
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
६...
डॉक्टर -तुम्हारे तीन दांत एक साथ कैसे टूट गए?
पति -पत्नी ने हलवा बनाया था, इतना कड़क था कि खाते समय टूट गए!
डॉक्टर-तो तुमने हलवा खाने से मना क्यों नहीं कर दिया?
पति -फिर तो पूरे 32 के 32 नहीं टूट जाते!!
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
७...
बीवी : तुम्हारे दिमाग में गोबर भरा हुआ हैं.
पति (मुस्कराते हुए) : ओह तो इतने देर से खा क्यों रही हो?
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
८...
मरीज- डॉक्टर साहब मेरा पेट दर्द हो रहा है।
डॉक्टर- क्या खाया था?
मरीज- नारियल छिलके सहित।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
९...
डॉक्टर आधी रात को उठा और पत्नी से बोला- मैं हॉस्पिटल जा रहा हूं.. फोन आया है इमरजेंसी है।
पत्नी- किसी को तो अपनी मौत मरने दो।
----------------------------------------------------------------------------------------------------
१०...
आदमी: भगवान जब मैं मरने को आऊंगा तब मुझे पांच मिनट देना।
भगवान: क्यों?
आदमी: मोबाइल फॉर्मेट करने के लिए, वरना मरने के बाद लग जायेगी इज़्ज़त की वाट।
No comments:
Post a Comment