YouTube

Sunday, 2 October 2016

सुविचार

बुराई की खासियत हैं कि वो कभी हार नहीं मानती...और.

अच्छाई की एक ही खासियत हैं कि वो कभी हारती नहीं


===================================


संसार में सुखी कोई नहीं है……

गरीब शक्कर के लिये कंट्रोल के चक्कर काटता है ।

और. .. अमीर शक्कर कंट्रोल के लिये डाक्टर के चक्कर काटता है ।।


==================================


आँखे कितनी भी छोटी क्यों ना हो ,ताकत तो उसमे सारे आसमान देखने की होती है !!


==================================


कोई भी इंसान अकेला नहीं होता..उसके साथ हंमेशा होती है

...उम्मीदें... ख्वाहिशें..ज़रूरतें..ज़िम्मेदारियाँ..


===================================


खुश रहा करो, क्यों कि परेशान होने से कल की मुश्किल दूर नहीं होती। बल्कि आज का सुकून भी चला जाता है,,,!


==================================


वक्त हर वक्त को बदल देता है सिर्फ वक्त को थोडा वक्त दो..


==================================


अपनी कमजोरियां उन्ही लोगों को बताइये, जो हर हाल में आपके साथ मजबूती से खड़े होना जानते है ।


==================================


रिश्तों में विश्वास, और मोबाईल में नेटवर्क ना हो, तो लोग Game खेलना शुरू कर देते हैं !


===================================


 हमेशा छोटी छोटी गलतियों से..  बचने की कोशिश किया करो..!!!

क्योंकि इंसान पहाड़ों से नहीं...  पत्थरों से ठोकर खाता है...!!!

  
====================================


अगर अपनों के करीब रहना है तो मौन रहो।। और अपनों को करीब रखना है तो बात दिल पर मत लो।


=====================================


तन की ख़ूबसूरती एक नेमत है, पर सबसे खूबसूरत आपकी ज़ुबान है।

चाहे तो दिल 'जीत' ले चाहे तो दिल 'चीर' दे।


=============================================================





No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...